50,000 लोगों को मिलेगा कानपुर में रोजगार...

किशोर मोहन गुप्ता 


कानपुर नगर | गोविंद नगर के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने IIA पदाधिकारियों के कार्यालय,दादा नगर में जाकर,पूर्व निर्धारित मीटिंग में,अपना एक प्रस्ताव रखा। योगी जी की मंशा अनुरूप, रोजगार के साधनों के सर्जन हेतु ,गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के साथ,कानपुर में भी बड़ी संख्या में बाहर से कामगार,जरूरतमंद,बेरोजगार लोग आए हैं। साथ ही स्थानीय स्तर पर भी,काफी बड़ी संख्या में बेरोजगार,महिला-पुरुष इस कॅरोना के संकट में,रोजगार की तलाश में परेशान घूम रहे हैं।उनकी व्यवस्था,आप सब लोगों के सहयोग से सुनिश्चित की जाए। क्योंकि फैक्ट्रियों को भी अनुभवी कामगारों की एवं कामगारों को भी अपनी योग्यता के अनुसार फैक्ट्रियों में रोजगार की तलाश है, इस विषय पर(IIA) इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कानपुर के पदाधिकारियों के साथ, विधायक सुरेंद्र मैथानी की,देर तक मीटिंग चली। विधायक के प्रस्ताव पर,मीटिंग में तय हुआ कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज की मंशा के अनुरूप, कानपुर *आईआईए 50,000 कामगारों को प्रवासी मजदूरों को एवं नौजवान तथा महिलाओं को एवं स्थानीय लोगों को,कानपुर में ही रोजगार देगा । इसके लिए व्यवस्था बनी कि,जरूरतमंद को आईआईए द्वारा जारी की गई, वेबसाइट -www.iiaonline.in एवं ईमेल आईडी- iiakanpur@gmail.com या भौतिक रूप से दादा नगर स्थित, उनके कार्यालय जाकर के निशुल्क,अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा।


जिसमें इस्कीलड एवं अनस्किल्ड दोनों प्रकार के लोगों को, रोजगार के साधन दिए जाएंगे। विधायक ने बताया की गरीबों की सेवा के लिए, महिला पुरुष बच्चों आदि गरीब मजदूर/जरूरतमंदों के लिए, 1400 जोड़ी ,विभिन्न प्रकार के चप्पलों को दान कर, (गरीबों की सेवा) ईश्वर की सेवा हेतु,IIA ने दान कर,सेवा समर्पण किया, जिसका वितरण जरूरतमंदों को किया जाएगा। उक्त बैठक में प्रमुख रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी, नगर पार्षद दीपक सिंह, आईआईए पदाधिकारियों में,तरुण खेत्रपाल, सुनील वैश्य,आलोक अग्रवाल,मनु रस्तोगी,दिनेश परस्तिया आदि प्रमुख रूप से थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण