संदेश

मई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चौकी के सामने दबंग भाजपा नेता का कहर टूटा सब्जी विक्रेता पर___

किशोर मोहन गुप्ता   कानपुर | शास्त्री नगर योगी सरकार की छवि को बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं छुट भैया नेता योगी सरकार की छवि अब छुटभैया भाजपा नेता बिगाड़ने में किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण थाना काकादेव के अंतर्गत आने वाले शास्त्री नगर चौकी के ठीक सामने चंद् फासले पर स्थित भाजपा नेता की प्रेम होजरी लाॅकडाउन की पाबंदी के बाद भी सातों दिन खुलने को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। जिसकी खबर सोशल मीडिया में पूर्व में ही वायरल हो चुकी है। इसी मुखबरी के शक पर कल दबंग भाजपा नेता ने परिवार के साथ मिलकर फुटपाथ के सब्जी विक्रेता को सिर्फ बुरी तरह पीटा ही नहीं बल्कि आसपास के दुकानदारों में दहशत भी मचाई पिटे दुकानदार का आरोप है कि मार्केट में उसकी बिक्री का पैसा भी यह लोग उठा ले गए। बरहाल इस घटनाक्रम से भाजपा के स्थानीय मंडल के नेता अपने नेता से रुष्ट हैं। उन्होंने इस मामले को ऊपर तक उठाने का मन बनाया है। घटनाक्रम के मुताबिक बृहस्पतिवार की शाम अचानक शास्त्री नगर चौकी के मैदान में कुछ लोगों ने सब्जी विक्रेता जो अपना नाम रवि शंकर गुप्ता निवासी रावतपुर गांव बता रहा था

पुलिस को भारी पड़ी यारी

किशोर मोहन गुप्ता   कानपुर | पुलिस को भारी पड़ी यारी चौकी इंचार्ज हुए निलंबित CO समेत 2 थाना प्रभारी निरीक्षको से मांग गया जावब  सपा MLA इरफान सोलंकी समेत MLA के भाई पर दर्ज हुए मुकदमा रेड जोन में MLA के आने की खबर से इकट्ठा हुए थी भीड़ थाना चमनगंज क्षेत्र में हॉटस्पॉट एरिया जो रेड जोन वही इक्कठा हुई भीड़ विधायक इरफान सोलंकी उनके भाई द्वारा फरहान लहरी पूर्व पार्षद के घर के सामने आए  लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का हुआ उल्लंघन लॉक डाउन एवं धारा 144 सीआरपीसी लागू होने व कोविड-19 की शर्तों का हुआ उल्लंघन महामारी फैलने की आशंका उत्पन्न हुई.. पुलिस की लापरवाही पुलिस की छवि धूमिल होने के कारण थाना चमनगंज के चौकी प्रभारी तकिया पार्क उ0नि0 सुरेंद्र नारायण शुक्ला को निलंबित किया गया है क्षेत्राधिकारी सीसामऊ त्रिपुरारी पांडे, प्रभारी निरीक्षक चमनगंज राजबहादुर सिंह व प्रभारी निरीक्षक बजरिया राममूर्ति का स्पष्टीकरण लिया गया है धारा 144 का उल्लंघन मे सपा MLA इरफान सोलंकी उनके भाई व फरहान लारी व अन्य अज्ञात के विरुद्ध धारा-188,269,270 भादवि व महामारी अधिनियम, आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत &quo

पुलिस ने 2 युवतियों सहित 5 को किया गिरफ्तार

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता   कानपुर । सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ पुलिस ने 2 युवतियों सहित 5 को किया गिरफ्तार। आर्य नगर इलाके में मकान में संचालित हो रहा था रैकेट। कोहना और स्वरूप नगर पुलिस ने की संयुक्त छापेमारी। कथित पत्रकार कर रहा था रैकेट का संचालन।

टिड्डी हमला और बचाओ...

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता   लखनऊ। उत्तर प्रदेश एक तरफ जहां पूरी दुनिया नोबेल कोरोना वायरस जैसी भयानक महामारी से जूझ रही है वहीं दूसरी तरफ पूरे विश्व में टिड्डियों का भी हमला जारी हो चुका है जी हां आपको बता दें कि पूरे विश्व के साथ साथ अब उत्तर प्रदेश में भी टिड्डियों ने हमला शुरू कर दिया है टिड्डीयो के इस हमले से बचने के लिए प्रदेश सरकार तरह तरह के उपाय कर रही है वही कानपुर के कृषि विश्वविद्यालय के कीट विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर धर्मराज सिंह भी किसानों को इस भयानक आपदा से निपटने के लिए तरह-तरह के उपाय बताए हैं कानपुर के कृषि विश्वविद्यालय के किट विभाग के प्रोफेसर डॉ धर्मराज सिंह का कहना है कि उन्होंने कुछ समय पहले ही भयानक कीटों के बारे में एडवाइजरी जारी करी थी उनका कहना था कि जिस तरीके से जलवायु परिवर्तन हो रहा है उसको देखते हुए टिड्डियों का आतंक उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिलेगा वही उनका कहना है कि रेतीली और मरुस्थली जगह पर टिड्डियां एक साथ लाखों अंडे जमीन के अंदर देती हैं जिससे लाखों की संख्या मे टिड्डियां उत्पन्न होती हैं और यह टिड्डियां किसानों की फसल हरे पेड़ पौधे वह जहां पर भी बैठते हैं

मजदूरों के लिये महापौर प्रमिला पांडे ने रामादेवी फ्लाईओवर पर क्रत्रिम शौचालय की कराई व्यवस्था..

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता   कानपुर- भारत देश कोराना वायरस की जंग लड़ रहा है जिसमें कानपुर नगर भी अछूता नहीं है कानपुर नगर में लगातार बढ़ते अप्रवासी मजदूरों के लिए भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया ने भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ वीना आर्या पटेल के अनुरोध पर महापौर प्रमिला पांडे ने रामादेवी फ्लाईओवर पर क्रत्रिम शौचालय की व्यवस्था करायी जिसमें अप्रवासी मजदूरों के लिए हो रही दिक्कतें को देखते हुए शौचालय मंगाया।

मण्डलायुक्त डा0 सुधीर एम0 बोबडे ने उर्सला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया...

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता   कानपुर नगर मण्डलायुक्त डा0 सुधीर एम0बोबडे ने उर्सला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होनें अस्पताल में पेयजल की समुचित व्यवस्था न होने व कुछ स्थानों पर गंदगी मिलने के कारण और एक्सीडेंटल मरीज को जमीन पर लेटा देखकर मंडलायुक्त ने सी0एम0एस0 उर्सला का स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया । अस्पताल में कोविड-19 के दौरान चलने वाली ओ0पी0डी0 एवं अन्य ओ0पी0डी0 की जानकारी ली। अस्पताल मंे कोविड के लक्षण वाले कितने पेशेंट आ रहे हैं ?एवं कितने पेशेंट के टेस्ट किये जाने के संबंध में गहनता से जानकारी लेते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होनें बच्चों के टीकाकरण का रजिस्टर चेक कर वैक्सीनेशन के कार्य का निरीक्षण करने के साथ ही जनरल ओ०पी०डी०,स्टोर रूम, लैब आदि का निरीक्षण किया। उन्होनें इमरजेंसी में आने वाले एक्सीडेंटल पेशेंट की स्थिति की जानकारी लेते हुये इमरजेंसी के डाक्टरों से पेशेंट के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिये। उन्होनें अस्पताल में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान के देने के साथ ही साबुन से बार-बार हाथ धोना एवं ग्लब्ज आदि पहनकर चिकित्सा क

50,000 लोगों को मिलेगा कानपुर में रोजगार...

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता   कानपुर नगर | गोविंद नगर के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने IIA पदाधिकारियों के कार्यालय,दादा नगर में जाकर,पूर्व निर्धारित मीटिंग में,अपना एक प्रस्ताव रखा। योगी जी की मंशा अनुरूप, रोजगार के साधनों के सर्जन हेतु ,गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के साथ,कानपुर में भी बड़ी संख्या में बाहर से कामगार,जरूरतमंद,बेरोजगार लोग आए हैं। साथ ही स्थानीय स्तर पर भी,काफी बड़ी संख्या में बेरोजगार,महिला-पुरुष इस कॅरोना के संकट में,रोजगार की तलाश में परेशान घूम रहे हैं।उनकी व्यवस्था,आप सब लोगों के सहयोग से सुनिश्चित की जाए। क्योंकि फैक्ट्रियों को भी अनुभवी कामगारों की एवं कामगारों को भी अपनी योग्यता के अनुसार फैक्ट्रियों में रोजगार की तलाश है, इस विषय पर(IIA) इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कानपुर के पदाधिकारियों के साथ, विधायक सुरेंद्र मैथानी की,देर तक मीटिंग चली। विधायक के प्रस्ताव पर,मीटिंग में तय हुआ कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज की मंशा के अनुरूप, कानपुर *आईआईए 50,000 कामगारों को प्रवासी मजदूरों को एवं नौजवान तथा महिलाओं को एवं स्थानीय लोगों को,कानपुर में ही रोजगार देगा । इसके लिए व्यवस्था

सीजनल अमीन संघ ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता   उत्तर प्रदेश 2001 के सीधी भर्ती के रोक के शासनादेश को लागू रखने के लिए राजस्व परिषद को संस्तुति करने की मांग की है | ज्ञात हो की शासन ने 29 अगस्त 2001 को शासनादेश aसंख्या - 2082/1-7/2001-29/2001 के तहत संग्रह अमीन के पदो पर सीधी भर्ती पर रोक यह कह कर लगा दिया था की रिक्त पदों पर भर्ती सामयिक संग्रह अमीनो से ही की जाय| शासन के निर्देश पर राजस्व परिषद ने मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी से शासनादेश लागू रखने या निरस्त करने पर राय मांगी है | एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया की सीधी भर्ती का आदेश होने पर प्रदेश के हजारो सीजनल अमीन विनियमितिकरण से वंचित हो जाएगे| इसलिये एसोसिएशन वरिष्ठता सूची के अन्तिम व्यक्ति के चयन तक 2001 का शासनादेश लागू रखने की मांग कर रहा  वीरेन्द्र कुमार ने नियमावली संशोधन, सम्पूर्ण समायोजन, आयु सीमा शिथिलता की मांग भी किया है| आज ज्ञापन देने वालो में प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, मनोज तिवारी, सतेन्द्र सिंह, अरविन्द रावत शामिल थे |

मदर्स पर ऑनलाइन सिंगिंग और डांसिंग की प्रतियोगिता आयोजित

चित्र
पहल सेवा संस्थान द्वारा सिंगिंग और डांस प्रतिस्पर्धा का अंतिम परिणाम.. किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर। लॉक डाउन के चलते लोगो को मनोरंजन और बच्चों को प्रोत्साहन देने के लिए समाज के लिए कार्य कर रही कई संस्थाओं में से एक संस्था पहल सेवा संस्थान द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का और सरकार के नियमो का पालन करते हुए मदर्स पर ऑनलाइन सिंगिंग और डांसिंग की प्रतियोगिता आयोजित कराई। जिसमे की अलग अलग शहर के 100 से अधिक बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया । , और सभी बच्चों और अभिभावकों ने प्रतियोगिता का आनंद लिया। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के बाद विजेता छात्राओं में खुशी की लहर का गई जिस प्रकार जूनियर डांस ग्रुप प्रतियोगिता की पहली नम्बर में आस्था पांडेय, दूसरी नम्बर में खुशी गुप्ता और तीसरी नम्बर की अर्पिता रावत विजेता रही। जूनियर डांस ग्रुप में गौरिका माथुर का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा लेकिन प्रदर्शन विषय से बाहर है, वही सीनियर डांस ग्रुप प्रतियोगिता की पहली नम्बर की अल्का भार्गव, दूसरी नम्बर की विनीता जयसवाल विजेता रही, सीनियर डांस ग्रुप में स्वाति गुप्ता और सीमा सिंह प्रदर्शन विषय से बाहर है, वही जूनियर

केसा शास्त्री नगर में खुलेआम उड़ी सोशल डिस्टेंट की धज्जियां

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता   कानपुर । केसा शास्त्री नगर में खुलेआम उड़ी सोशल डिस्टेंट की धज्जियां बिल जमा करने आये लोगों ने नहीं ध्यान रखा सोशल डिस्टेंट का ज्यादातर लोगों का कहना है कि बिल गलत आने पर भी केसा के लोग ध्यान नहीं दे रहे हैं । इससे नाराज होकर जनता ने किया हंगामा सारे मानक टूट गए शास्त्री नगर केसा ऑफिस में चिलचिलाती धूप में पब्लिक है परेशान। केसा के उच्च अधिकारी पब्लिक की समस्या का हल करने में नाकाम,केसा का कहना है कि बिल सही है जनता नहीं समझ पा रही हैं ।

जिला न्यायालय सीमित न्यायिक कार्य संपादित करने हेतु खोला गया...

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता     कानपुर-माननीय उच्च न्यालय इलाहाबाद के निर्देशानुसार दिनांक 26.05.2020 से जिला न्यायालय कानपुर नगर सीमित न्यायिक कार्य संपादित करने हेतु खोला गया। न्यायिक कार्य का प्रारंभ स्वयं जनपद न्यायाधीश श्री ए के सिंह द्वारा वर्चुअल कोर्ट के माध्यम से किया गया तथा अर्जेंट प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। इसी प्रकार विशेष क्षेत्राधिकार वाले न्यायालय,न्यायालय मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट व विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा भी अलग-अलग टाइम स्लॉट मे वर्चुअल कोर्ट के माध्यम से न्यायिक कार्य संपादित किया गया। जनपद न्यायाधीश श्री ए के सिंह के द्वारा अन्य अधिकारियों के साथ जिला न्यायालय परिसर का निरीक्षण किया गया तथा समस्त कर्मचारियों को माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया। माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार न्यायालय परिसर का प्रतिदिन सैनिटाइजेशन करवाया जाएगा तथा मात्र 10% कर्मचारी ही न्यायालय आएंगे। यह सूचना जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर नगर के सचिव श्री ऐश्वर्य प्रताप सिंह द्वारा प्रदान की गई।

कानपुर ईंट पत्थर से कूच-कूच कर हत्या..

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता   कानपुर ब्रेकिंग दिनदहाड़े पनकीं में 40 वर्सीय युवक की निर्मम हत्या ईंट पत्थर कूच-कूच कर हत्या ब्लैक सकर्पियो सवार पनकीं नहर के पास डेड बॉडी फेंक कर फरार पूरे शहर में अलर्ट जारी,आगे का सीसा टूटी सकर्पियो गाड़ी की तलाश में जुटी पुलिस पनकीं थाना क्षेत्र के मिर्जापुर इलाके की घटना।।

योग ज्योति इंडिया व फैमिली हॉस्पिटल नौबस्ता ने कोरोना योद्धा पत्रकारों का किया सम्मान..

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता   कानपुर l लॉक डाउन फोर्थ में हम सभी को कोविड-19 को हराने के लिए मेडिकल गाइड लाइंस का पालन जरूर करना है उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया व फैमिली हॉस्पिटल ,विमला नर्सिंग एवं फार्मेसी कॉलेज कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना मिटाओ नशा हटाओ अभियान के तहत कोरोना योद्धा पत्रकार सम्मान समारोह के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ अजीत सचान ने कहीं ,उन्होंने आगे कहा कि फ्रंट लाइन में काम करने वाले पत्रकारबंधु का सम्मान वस्तुतः देश के हर जागरुक नागरिक का सम्मान है l इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने सम्मान प्रदान करते हुए कहां कि आज हम सब पत्रकारों को सम्मानित कर गर्व का अनुभव कर रहे हैं क्योंकि देश ने इससे पहले इतनी भीषण महामारी का सामना नहीं किया है जहां सब घरों में कैद हो ,लेकिन बाहर क्या घटित हो रहा है उसकी लाइव कवरेज करने वाला जोखिम भरे माहौल में काम करने वाला पत्रकार ही है श्री ज्योति बाबा ने इससे पूर्व दीप प्रज्वलन कर सम्मान समारोह का विधिवत शुभारंभ किया और सभी को कोरोना हारेगा, नशा भागेगा,

कानपुर लाकडाउन में अपराधियों ने हत्या कर वारदात को दिया अंजाम:-पुलिस को दी चुनौती

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता   कानपुर ।  पनकी इलाके में लाकडाउन की आड़ में सरेआम सीआईएसएफ जवान की हत्या कर दी और शव को नहर किनारे फेंक कर फरार हो गए । इस घटना से पुलिस की सक्रियता की पोल खोल कर रख दी है जबकि पुलिस कोरोना संकट में लाकडाउन में चप्पे -चप्पे पर निगरानी करने का दावा करती है । यहाँ तक कि नगर की हर गतिविधियों की नजर के लिए ड्रोन कैमरे की भी मदद लीजा रही है लेकिन अप्राधियों ने पुलिस की चौकसी की धज्जियां उड़ाते हुए 40 वर्षीय सी आए एस एफ जवान की हत्या कर पुलिस के होश उड़ा दिए है पनकी इलाके में मिर्जापुर क्षेत्र में मौजूदा नहर के किनारे काली स्कार्पियों में सवार हत्यारो ने ईंटो से कुचलकर शव को फेंक कर फरार हो गए ।घटना की सूचना पाकर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और तफ्तीश में जुट गए है वही पूरे कानपुर पुलिस को अलर्ट जारी कर दिया गया कि काली स्कार्पियो गाड़ी पर सघन चेकिंग अभियान चलाए वही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है पुलिस की माने तो हर बिन्दुओ की जांच की जा रही है पुलिस जल्द ही इस गुत्थी को सुलझा ले गी । आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाई चौबेपुर पुलिस और शिवराजपुर पुलिस ने

नेत्रदानियों की नगरी कृष्णा नगर में 163 वा नेत्रदान संपन्न..

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता   कानपुर | लॉक डाउन के दौरान भारत में पहला नेत्रदान संपन्न । स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद शर्मा 78 वर्ष की आंखों से 2 का जीवन होगा रोशन । कानपुर मेडिकल कॉलेज नेत्र रोग विभाग ने रचा इतिहास । कानपुर ,आज दिनांक 25 मई दिन सोमवार को कृष्णा नगर के पूर्व पार्षद एवं नेत्रदान प्रेरक मदनलाल भाटिया ने एक प्रेस बयान में जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रातः 9:00 बजे कृष्णा नगर निवासी 78 वर्षीय श्री राजेंद्र प्रसाद शर्मा का निधन हो गया । श्री भाटिया ने बताया कि स्वर्गीय राजेश शर्मा 78वर्ष का एक पखवारा पूर्व कूल्हे का ऑपरेशन स्थानीय नर्सिंग होम में हुआ था। शल्य चिकित्सा के पूर्व शल्य रोग चिकित्सक ने श्री राजेंद्र प्रसाद शर्मा का कोविद-19 टेस्ट कराया था ।जो नेगेटिव निकला था । स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद शर्मा जी के निधन के उपरांत उनकी एकमात्र बेटी शालिनी द्विवेदी एवं पत्नी श्रीमती कुमुद शर्मा ने पूर्व पार्षद मदन लाल भाटिया से मृतक स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद शर्मा जी के नेत्रों के दान हेतु आग्रह किया नेत्रदान प्रेरक एवं पूर्व पार्षद मदन लाल भाटिया के अनुरोध पर कानपुर मेडिकल कॉलेज की कॉर्निया ट

प्रशासन ने गांव को किया सील..

किशोर मोहन गुप्ता    कानपुर ब्रेकिंग साढ थाना क्षेत्र में महिला कोरोना पॉज़िटिव मिलने से मचा हड़कंप। बीते 22 तारीख को महिला पति व बच्चों समेत पहुची थी अपने घर । जाच के दौरान रिपोर्ट आने पर महिला निकली पॉज़िटिव। मौके पर मेडिकल टीम व प्रशासनिक आलाधिकारी मौजूद। प्रशासन ने गांव को किया सील। मामला साढ थाना क्षेत्र के परौली गांव का।

बड़ी ईदगाह क्षेत्र में भ्रमण कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया:-जय नारायण सिंह

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता   कानपुर ब्रेकिंग ए डी जी कानपुर जय नरायन सिंह द्वारा ईद के पर्व को दृष्टिगत रखते हुये नगर पुलिस थाना बजरिया क्षेत्र स्थित बड़ी ईदगाह, ईदगाह(बाबूपुरवा) व चौकी सद्भावना क्षेत्र में भ्रमण कर कानून सुरक्षा—व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा उपस्थित अधिकारी और कर्मचारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिये।

जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने आज शहर के हॉटस्पॉट क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया...

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता   कानपुर नगर जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने आज शहर के हॉटस्पॉट क्षेत्रों औचक निरीक्षण किया । सबसे पहले जिलाधिकारी बिरहाना रोड स्थित हॉटस्पॉट क्षेत्र पहुंचे जहां पर पूर्ण रूप से बैरिकेडिंग लगी हुई थी ।उन्होंने यहां ड्यूटी पर लगे पुलिस सिपाहियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति होम डिलीवरी के माध्यम से हो यह सुनिश्चित किया जाए। ताकि यहां पर रहने वाले लोगों को कोई समस्या न हो। साथ ही किसी भी स्थिति में हॉटस्पॉट्स क्षेत्र में कोई बाहरी व्यक्ति प्रवेश न करें इसका भी कड़ाई से पालन कराया जाये। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने ड्यूटी पर लगे सिपाहियों से बात करते हुए कहा कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराया जाए तथा लगातार पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाए कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें मास्क लगाएं और दिन में कई बार अपने हाथों को साबुन से धोना । तत्पश्चात उन्होंने माल रोड स्थित मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया जहां केवल एक ही फुटकर बिक्री हेतु मेडिकल स्टोर खुला था शेष मेडिकल स्टोर बन्द थे जिस पर जिलाधिकारी उक्त मेडिकल स्ट

11 सफाई कर्मवीर योद्धाओं को सम्मानित किया...

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता   कानपुर एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया व समय संचार समाचारपत्र के तत्वावधान में आज परदेवनपुरवा, लाल बंगला में 11 सफाई कर्मचारी योद्धाओं का सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसका संचालन ममता मिश्रा ने किया। 11 सफाई कर्मचारी योद्धाओं को तिंरगा रूपटटा, मास्क, मेडल, बिस्कुट, दूध चाय की पत्ती व मिठाई देकर सम्मानित किया गया। सफाई कर्मचारी योद्धाओं में प्रमुख रूप से सुशील गुप्ता, अशोक कुमार, मुकेश, कस्तूरी, राजेश, देवकी सहित 11 लोगों को सम्मानित किया गया। समय संचार समाचारपत्र के संपादक राम सुख यादव ने कहा कि आज पूरे क्षेत्र में रात दिन मेहनत कर सफाई का काम कर रहे योद्धा अपनी जान जोखिम में डाल कर क्षेत्र की सफाई करने का काम कर रहे हैं। समाज सेवी कमल यादव ने कहा कि आज पूरे देश में कोराना वायरस ने तहलका मचा रखा है, जिसमें कानपुर नगर भी अछूता नहीं है, कोराना मरीजों की संख्या बढ़ने से रोकने के लिये सफाई कर्मी दिन रात एक कर नगर को साफ सुथरा रखने का काम कर रहे हैं। एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने सभी को तिंरगा रूपटटा पहना कर स्वागत

राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने कोविड 19 बचाव के लिये चलाया जागरूकता अभियान...

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता कानपुर |राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज शास्त्री नगर सेन्टर पार्क में विकलांग व्यक्तियों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक किया गया | सभी से मास्क लगाने, सामाजिक दूरी बनाए रखने, व समय समय पर साबुन से हांथ धोते रहने के लिये कहा गया | राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की समाजिक दूरी ही कोरोना के बचाव के एक मात्र इलाज है | हम सबको मिलकर सरकार व प्रशासन के निर्देशो का पालन करना चाहिए | उन्होने कहा की आज शिविर में सरकारी योजनाओ के फार्म भरे गये जिसमे रेलवे यूनिक कार्ड,यू डी आई डी कार्ड,पेन्शन,कृतिम अंग उपकरण,दुकान संचालन ॠण योजना,दिव्यांग विवाह पुरस्कार योजना के फार्म भी भरे गये| आज के शिविर में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अलावा अल्पना कुमारी,अरविन्द सिंह,राहुल कुमार,बंगाली शर्मा,जौहर अली, पवन राने आदि शामिल ये |

सूरत से पटना जा रही श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन में महिला ने बच्चे को दिया जन्म..

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता   कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन एक नम्बर प्लेटफार्म पर में जैसे ही श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन पहुची तो पहले से ही सूचना के अनुसार रेलवे डॉक्टर की टीम थी मौजूद । ट्रेन नम्बर 9225 सूरत से पटना में सफर कर रहे श्रमिक अनिल कुमार अपने परिवार साथ जा रहा था घर। गर्भवती पत्नी को सफर के दौरान रास्ते मे हुई प्रसव पीड़ा। ट्रैन के गार्ड की सूचना पर सेन्ट्रल स्टेशन पर डॉक्टरों की टीम थी पहले से मौजूद। देकिवेरी के बाद जच्चा और बच्चा को भेजा गया लोको हॉस्पिटल।

कोविड 19 कोरोना से मुक्ति हेतु जनकल्याणार्थ हवन का आयोजन किया गया..

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता   कानपुर नगर आज_वार्ड_91शास्त्री_नगर_में वैश्विक_महामारी_कोविड 19_(कोरोना) से मुक्ति हेतु* जनकल्याणार्थ_हवन_का_आयोजन_किया_गया, पूरे विश्व को इस महामारी से मुक्ति मिले इसलिए कई_औषधियों_से_प्रकृति_भगवान_का_हवन_व_पूजन किया गया, हवन में प्रमुख रूप से विधायक_सुरेंद्र_मैथानी , विधायक_अरुण_पाठक, भाजपा_पार्षद_दल_के_नेता_महेंद्र_नाथ_शुक्ला , *दीपू_पांडे जगदीश तिवारी टीटू_दुबे आनंद_मिश्रा विजय_मिश्रा ,राघवेंद्र मिश्रा आदि लोग शामिल हुए।

20 ऑक्सीजन सिलेंडर जिला प्रशासन को भेंट किया:-डॉ0 उषा पुरी

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता   कानपुर नगर। कोविड-19 कोरोना वायरस से आज पूरा देश लड़ रहा है सभी संभ्रांत लोग अपनी क्षमता के अनुसार लोगों की मदद कर रहे हैं ।लोगों की मदद करने में उद्योगपति, स्वयंसेवी संगठन,व्यापारी अपनी क्षमता के अनुसार बेसहारा लोगो की मदद कर रहे है ।लेकिन आज भागलपुर यूनिवर्सिटी की रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ0 उषा पुरी ने अपनी पेंशन से जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी जी को 20 ऑक्सीजन सिलेंडर 10 किलो वजन वाले ऑक्सीजन रेगुलेटर के साथ मेडिकल सेवा को और मजबूत करने के लिए जिसकी एक की कीमत ₹6900 है कुल ₹1,38,000 की खरीद कर जिला प्रशासन को भेंट किया। उन्होंने कहा कि ईश्वर की कृपा से मुझे इतना पैसा मिलता है कि मैं लोगों की मदद कर सकू, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है की लोगों की जान बचाने में मेरा पैसा कुछ काम आ रहा है। ये ऑक्सीजन गैस सिलेंडर सस्ते दामो पर उपलब्ध कराने के लिए फुटकर दवा मार्केट के संजय मेहरोत्रा ने डॉ0 उषा पुरी जी की मदद की ।