सोच फ़ाउंडेशन ने 45 ज़रूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री व मास्क दिया

पुनिता कुशवाहा 


फ़तेहपुर सोच फाउंडेशन खाद्यानसामग्री व मास्क के वितरण के साथ-साथ जरूरतमंद महिलाओं को भी दे रहा है


रोजगार अनवरत आज 28 वे दिन भी सोच फ़ाउंडेशन ने 45 ज़रूरतमंद परिवारों को दिया खाद्य सामग्री व स्वनिर्मित मास्क संस्था की अध्यक्ष मधुसाहू ने बताया की आज कल मास्क हम लोग के लिए बहुत ज़रूरी है इस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए मास्क पहन्ना व स्वच्छता रखना बहुत अनिवार्य है



इस आपातकाल में जंहा एक तरफ़ महामारी से लोग जूझ रहे हैं रोजगार की समस्या खड़ी हो गई है वही सोच फाउंडेशन दे रहा है महिलाओं को रोजगार* लॉक डाउन खत्म होते ही जल्दी इन महिलाओं के लिए डालेगा।



एक रोजगार मास्क बनाने का,व साथ ही साथ गाँव गाँव जाकर कर रहा ज़रूरतमंद लोगों में खाद्यान सामग्री व स्वनिर्मित मास्क का वितरण व साथ ही साथ स्वच्छता के प्रति भी किया जागरूक व हर सम्भव मदद करने का दिया आश्वासन, सोच टीम  हर उस परिवार की मदद करने के लिए आगे आ रहा जिन्हें सही मायने में मदद की ज़रूरत है।



आज 45 परिवारों में राशन पहुँचाया गया जिसमें 15 परिवारों क़ो महारथी से सोच कार्यालय से व 30 पैकेट राशन हुसैनगंज गाँव के परिवारों में वितरण किया सोच फ़ाउंडेशन ने बताया अब सोच टीम जरूरतमंदपरिवारों को दवा व इलाज भी मुहैया कराएगा*।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?