सोच फ़ाउंडेशन कर रहा गाँव गाँव खाद्य सामग्री व स्वनिर्मित मास्क का वितरण..

प्रमुख संवाददाता 


फ़तेहपुर | हर ज़रूरतमंद के साथ खड़ी है सोच फ़ाउंडेशन मधु साहू सोच फ़ाउंडेशन ने चिन्हित कर 21परिवारों में किया राशनकिट व स्वनिर्मित मास्क का वितरण देश में आपात की स्थिति को देखते हुए अनवरत लाक्डाउन के बाईसवे दिन भी सोच फ़ाउंडेशन ने 21जरूरतमंद परिवारों में बाँटा राशन किट आटा,चावल,दाल,तेल,सब्ज़ी मसाला,चायपत्ती,शक्कर,आलू ,प्याज़ , साबुन,अन्य सब्ज़ियाँ आदि का वितरण व स्वनिर्मित मास्क का वितरण किया |इस कार्यक्रम की व्यवस्था सोच फ़ाउंडेशन की टीम -जिला अध्यक्ष मधु साहू ,अफ़सर सिड्डीकीजी,जिला उपाध्यक्ष नीता गुप्ता ,अनिल साहू,आलोक द्विवेदी,राहुल देवेदीजी का सहयोग रहा |


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण