पुलिसकर्मियों को covid-19 का प्रशिक्षण...

वशिष्ट मौर्य


देवरिया | तरकुलवा - प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं इससे संबंधित जानकारीयो को लेकर पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तरकुलवा के अधीक्षक  डा.अमीत कुमार के नेतृत्व मे यह प्रशिक्षण ,,, चिकित्सा अधिकारी डा.राकेश कुमार सिंह ने पुलिसकर्मियों को दिया, Dr सिंह ने  बताया कि कोरोना वायरस का इलाज संभव नहीं हो पाया है।


बचाव ही इसका सबसे बड़ा इलाज है उन्होंने बताया कि हमें भारत सरकार के निर्देशो का पालन करना चाहिए और लाकडाउन एवं सोशल डिस्टेन्स का पालन करना चाहिए बेवजह घर से निकलने से बचना चाहिए अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोना चाहिए उन्होंने कहा कि यदि  कहीं से भी खांसी बुखार जुखाम व  सांस लेने में तकलीफ जैसे सूचना मिले तो तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा सा0 स्वा0 केन्द्र पर इसकी सूचना दें थोड़ी भी  लापरवाही जानलेवा हो सकती है हेल्थ सुपरवाइजर तथा कोविड-19 तरकुलवा के नोडल अधिकारी श्री मुन्ना यादव ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव ही इसका इलाज है हमें खुद भी बचना है


और दूसरों को भी बचाना है कहीं से संक्रमण का लक्षण प्राप्त हो तो पुलिसकर्मी तत्काल उसे स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें उन्होंने कहा कि लाक डाउन के बाद भी  सोशल डिस्टेंसिंग के द्वारा ही  हम कोरोना वायरस के संक्रमण पर अंकुश लगा सकते है और अपने आस पास सभी लोग सफाई पर विशेष ध्यान दें,, प्रशिक्षण में  आरक्षी गणेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, मनीष कुमार गौतम, अभिषेक यादव, बबलू प्रसाद पंकज यादव, सूरज कुमार, संदीप कुमार मौर्य, कृष्ण गोपाल गौड़, नरेंद्र नाथ शर्मा, हरदेव कुमार, महिला आरक्षी श्वेता पटेल आदि लोग प्रतिभाग किये और प्रशिक्षण प्राप्त किये ,। इस प्रशिक्षण में नवीन शाह, ज्ञानेंद्र राय, लोग भी उपस्थित थे ।।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण