कोरोना से संबंधित e pass बनाने वाले लोगों को उनके लैपटॉप सहित पकड़ा:-सिटी मजिस्ट्रेट

किशोर मोहन गुप्ता


कानपुर नगर | सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु  गुप्ता द्वारा कोरोना से संबंधित e pass बनाने वाले लोगों को उनके लैपटॉप सहित पकड़ा गया वो एवं उनके ऊपर सख्त कार्रवाई हेतु कोतवाली निरीक्षक को निर्देशित कर दिया गया है एवं उनको हिरासत में ले लिया गया है।


लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि इनके द्वारा जनसामान्य से 300 से ₹500 वसूल करके ई पास बनवाने का झांसा दिया जा रहा था ।


मौके पर उपस्थित लोगों ने शिकायत की पुष्टि भी हुई है। इन लोगों से पूछे जाने पर इनके पास किसी प्रकार का कर्फ्यू पास भी नहीं मिला  जिसके कारण यह भी स्पष्ट है कि इनके द्वारा घर से बाहर निकलकर लॉक डाउन की शर्तों का उल्लंघन भी किया गया है, जिसके लिए इनके विरुद्ध धारा 188 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करने के भी निर्देश दिए गए हैं।





इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?