कैंसर पीड़ित महिला को भेजा लोहिया हॉस्पिटल:-एडीसीपी चिरंजीव सिन्हा

प्रमुख संवाददाता 


लखनऊ | एडीसीपी चिरंजीव सिन्हा व इंस्पेक्टर आलमबाग राजीव द्विवेदी  ने  लॉक डाउन की डियूटी के साथ ही किया सरहानीय कार्य कैंसर पीड़ित महिला की हालत बिगड़ने पर परिवार ने मिलाया एंबुलेंस को फोन मगर नहीं  मिल पा रही एंबुलेंस की मदद जिस से महिला की हालत काफी बिगड़ रही थी महिला को हुई थी खून की उल्टी ।


जिसकी सूचना एडीसीपी चिरंजीव सिन्हा को मिली सूचना मिलते ही मौके पर स्वम खुद पहुचे एडीसीपी चिरंजीव सिन्हा व स्पेक्टर आलमबाग राजीव द्विवेदी ने अपनी गाड़ी से भेजा महिला को लोहिया हॉस्पिटल। एडीसीपी चिरंजीव सिन्हा इस्पेक्टर आलमबाग राजीव द्विवेदी के इस कार्य से लोगो ने किया तहे दिल से धन्यवाद। एडीसीपी चिरंजीव सिन्हा व इस्पेक्टर आलमबाग राजीव द्विवेदी पहले भी कई सराहनीय कार्य से पहचाने जाते हैं


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण