जरूरतमंदों के लिए मेडिकल सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही..

किशोर मोहन गुप्ता


कानपुर नगर | बीजेपी उत्तर प्रदेश के महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी विधायकों से वार्ता करी, जिस के क्रम में,गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने उनसे कहा कि, जरूरतमंदों को चिन्हित करके 13 स्थानों पर अपने कार्यकर्ताओं के श्रमदान से मोदी योगी सेवा रसोई के माध्यम से जरूरतमंदों को भोजन पहुंचाने का काम,पिछले 22 तारीख से लगातार आज तक एवं आगे भी लगातार लॉकडाउन तक किया जाएगा ।


इसी के साथ आरोग्य सेतु एप को भी लोगों से डाउनलोड कराया गया। स्वच्छता कर्मियों के पांव को धोकर के, उन पर पुष्प वर्षा कर ,शाल पहनाकर,उनका सम्मान किया गया। कार्यकर्ताओं से और जनता से निरंतर संवाद बना है। जरूरतमंदों के लिए मेडिकल सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं एंबुलेंस आदि बुलवाकर लोगों को अस्पताल तक पहुंचाया जा रहा है प्रातः 6:00 बजे से सोशल डिस्टेंस मेंटेन के साथ ,सारे एहतियात बरतते हुए, जरूरतमंदों को चिन्हित करने के लिए ,हमारा भ्रमण शुरू होता है, जो देर रात तक ,उन चिन्हित किए गए लोगों को,उनकी जरूरत की चीजों को उपलब्ध करा कर, उस दिन की समाप्ति की जाती है। पिछले 1 तारीख से लगातार लोगों के राशन कार्ड को बनवाने का काम मिशन के रूप से लिया गया। जिसमें भारी सफलता गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र को प्राप्त हुई। राशन की दुकानों को तथा गैस सिलेंडर की वितरण प्रणाली को,क्वांटिटी एवं क्वालिटी और पात्रों को देख कर के संबंधित अधिकारियों से कोआर्डिनेट करके लोगों को अविलंब यह सुविधा न्याय पूर्वक पहुंचाने के लिए काम किया जा रहा है यह काम निरंतर लॉक डाउन तक जारी रहेगा।


 सुनील बंसल ने-7  निर्देश दिया है।*--
1- भोजन एवं राशन पर ओवरलैपिंग ना हो संगठन के साथ बैठकर योजना बनाएं मोहल्ले के जरूरतमंदों को फुटपाथ के किनारे रहने वालों को चिन्हित कर उनकी सहायता करें
2- फेस कवर होममेड बनाने के लिए लोगों को प्रेरित करें मांस का प्रयोग सबके लिए अनिवार्य नहीं है
3- राशन वितरण में एवं बैंकों के बाहर लगी भीड़ में स्थानीय प्रशासन से वार्ता कर अपने कार्यकर्ताओं को सनराइजर आदि के साथ शोषण डिस्टेंस को मेंटेन कराएं
4- आरोग्य सेतु जिसे 6 अप्रैल को मोदी जी ने लांच किया था प्रत्येक कार्यकर्ता को 40-40 व्यक्तियों से प्रत्येक मोबाइल पर इसे डाउनलोड करना है 
5-पीएम केयर फंड में भी समाज के अन्य लोगों से मिनिमम 40 लोगों से नए लोगों से दान करवाएं।
6- दवाई और मेडिकल हेल्प की टीम कार्यकर्ताओं की आने वाले 15 दिनों के लिए अलग से बनाएं और सहायता पहुंचाएं 
7-होम मिनिस्टर द्वारा एडवाइजरी जारी हुई है 20 तारीख के बाद कुछ जो नए निर्देश हैं उनका अध्ययन कर लें और लोगों को बताएं।
 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?