200 जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाते:-उपमहानिरीक्षक

किशोर मोहन गुप्ता 


कानपुर नगर | लॉक डाउन में जहां एक और सरकार और सामाजिक संगठन हर जरूरत मंद लोगों को खाद सामग्री पहुंचा रहे हैं तो वही पुलिस भी इस सामाजिक कार्य में पीछे नहीं हैं।कानपुर के पीएसी के उपमहानिरीक्षक रामलाल वर्मा द्वारा लॉक डाउन की शुरुआत के बाद से ही लगातार जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाया जा रहा है सुबह के नाश्ता और दिन का खाना उन जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है इस सामाजिक कार्य में उपमहानिरीक्षक इसे अपना धर्म मानते हुए जरूरतमंदों में मासूम बच्चों तक सुबह की बिस्कुट और दूध और दिन में खाना पहुंचाते हैं


डीआईजी ने बताया कि और लगभग रोज डेढ़ सौ से 200 जरूरतमंदों तक यह भोजन पहुंचाते हैं इस काम को अपनी ड्यूटी का हिस्सा मानते हैं


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण