संदेश

अप्रैल, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पाईप मे घुसा तेदुवा...

चित्र
मनोज मौर्य   लखनऊ - के गोसाईं गँज थाना क्षेत्र के नूरपुर पश्चिम गांव के पास किसान पथ रोड पर नीचे पडे पाईप मे घुसा तेदुवा तीन महीने पहले से लोगों मे दहसत पैदा कर घूम रहा तेदुवा वन विभाग की टीम में फसा मोहनलाल गँज और कुकरैल वन विभाग दोनों के अथक मेहनत आई काम और अपने शिकँजे मे फसाया चिडियाघर से बडे डाक्टरों को बुलाया गया है   उसंके बाद पकडा जायेगा  तेदुवा लोगों मे दहसत बना रखा था तीन महीने से लुकाछिपी कर रहा था तेदुवा

पूर्णत्व..

-मंजुल भारद्वाज  1. परावलंबन से स्वावलंबन  जन्म से शरीर का पूर्ण विकसन  मस्तिष्क का वैचारिक विकसन  भावाभिव्यक्ति  आत्मिक शांति ! 2. निज का पोषण  निज जरूरतों का निवारण  निज से परिवार  संसारिकता निभाने की योग्यता  उसके लिए समाज में  अपने मन का  बेमन का ‘कुछ’ बनने का  खिताब हासिल करना  समाज के संसार में  खप जाना ! 3. विचार प्रकोष्ट में बैठ जाना  समाज में रहते हुए  अलिप्त रहना  दुनियादारी में रहते हुए  अपने विचार में रम जाना  अपने शोध सूत्रों से  दुनिया को नई राह दिखाना ! 4. राज काज छोड़  परिवार छोड़  खुद की खोज में  रात के अँधेरे में लुप्त हो  आत्म को प्रदीप्त करना  आत्म को दीया बना  आत्म को प्रकाशित करना  बुद्धू से बुद्ध बन जाना ! 5, पंचतत्व को पहचानना  अपने सृजन तत्वों के  गुण धर्म को  कलात्मक आकार देना  स्वयं के ब्रह्मांड में पैठ कर  काल को आकार देना  अपने स्पंदन से सार्वभौमिकता का  वैश्विक भ्रमण करते हुए  अपनी कला से  मनुष्य को इंसान बनाना  जड़ को चैतन्य  चैतन्य की लौ में  विचार,भाव,देह,अध्यात्म को  कला सौन्दर्य बोध से  पल पल जीना  समग्रता और पूर्णत्व को साधना निजता के शून्य स्पंदन से  ब

10 हजार के इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार..

चित्र
संजय मौर्य   कानपुर ब्रेकिंग | महराजपुर पुलिस को फिर मिली बड़ी सफलता। 10 हजार के इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार। जानवरो को ट्रकों से खरीद और बेचने के आरोप में चल रहा था वांछित। चेकिंग के दौरान महराज पुर थाना। प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने किया गिरफ्तार।

स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सभी को सोशल डिस्टेंसिग  का  पालन करने के लिए  बताया..

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता कानपुर नगर |  जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी के निर्देशों के क्रम में जनपद कानपुर नगर में हॉटस्पॉट क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम  द्वारा शहर के सभी हॉट स्पॉट क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों की ट्रवल हिस्ट्री, बुखार ,जुकाम, खांसी या कोई व्यक्ति बाहर से तो नहीं आया है इसके विषय में  जानकारी एकत्र की जा रही है साथ ही सभी की थर्मल स्कैनिंग भी की जा रही है, इसी क्रम में आज रावतपुर  में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर जाकर लोगों की  जानकारी का डाटा एकत्र किया गया । स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सभी को सोशल डिस्टेंसिग  का  पालन करने के लिए  बताया गया  तथा उन्हें  मास्क लगाने के लिए भी जानकारी दी गई  साथ ही लोगो को यह भी बताया गया कि वह अपने घरों के आसपास व घर के अंदर सफाई रखें।सभीक्षेत्रों में प्रतिदिन सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है सभी थोक बाजारों , गली मोहल्लों में नगर निगम की टीम द्वारा लगातार यह कार्य   किया जा रहा है। 

महानगर में संचालित नेहरू रसोई

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर। महानगर कॉंग्रेस कमेटी के तत्वावधान में संचालित नेहरू रसोई  के आज 14 वें दिन भोजन के 770 पैकेट तैयार करा कर संयोजक राज कुमार शुक्ला द्वारा जरुरतमंदों के बीच वितरित कराये गये. इस अवसर पर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि आज रविदास पुरम, अंबेडकरनगर, पांडव नदी के किनारे, एलएमएल चौराहा और गुजैनी मे लक्ष्मी नारायण दीक्षित, सौरभ तिवारी, अरुण द्विवेदी, डॉ शिव प्रताप पाल,, शेखर बाजपाई की संयुक्त टीम ने भोजन वितरित किया. वहीं गोविंद नगर कच्ची मड़ैया मे विनोद यादव, अनवरगंज में स्वयं अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री, संत नगर चौराहे के आसपास, सुशील मिश्रा व सुरेश सविता आदि ने जरुरतमंदों के बीच भोजन पैकेट वितरित किए. अवसर पर अध्यक्ष  हर प्रकाश अग्निहोत्री, राजकुमार शुक्ला, अशोक धानविक, कमल शुक्ला बेबी, ग्रीन बाबु सोनकर, दीपक धवन, वीरेंद्र दुबे राजू, अभिनव भट्ट आदि मौजूद थे।                                                                                      

कोरोना से संबंधित e pass बनाने वाले लोगों को उनके लैपटॉप सहित पकड़ा:-सिटी मजिस्ट्रेट

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता कानपुर नगर | सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु  गुप्ता द्वारा कोरोना से संबंधित e pass बनाने वाले लोगों को उनके लैपटॉप सहित पकड़ा गया वो एवं उनके ऊपर सख्त कार्रवाई हेतु कोतवाली निरीक्षक को निर्देशित कर दिया गया है एवं उनको हिरासत में ले लिया गया है। लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि इनके द्वारा जनसामान्य से 300 से ₹500 वसूल करके ई पास बनवाने का झांसा दिया जा रहा था । मौके पर उपस्थित लोगों ने शिकायत की पुष्टि भी हुई है। इन लोगों से पूछे जाने पर इनके पास किसी प्रकार का कर्फ्यू पास भी नहीं मिला  जिसके कारण यह भी स्पष्ट है कि इनके द्वारा घर से बाहर निकलकर लॉक डाउन की शर्तों का उल्लंघन भी किया गया है, जिसके लिए इनके विरुद्ध धारा 188 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

बजरिया थाने में गंभीर धाराओं में दर्ज की गई FIR, 200 अज्ञात आरोपी ..

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता कानपुर ब्रेकिंग चमनगंज क्षेत्र में स्वास्थ्यकर्मी और पुलिस पर हुए पथराव में बड़ी कार्रवाई हमला करने वाले 10 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार बजरिया थाने में गंभीर धाराओं में दर्ज की गई FIR, 200 अज्ञात आरोपी वीडियो फुटेज की मदद से आरोपियों की शिनाख्त जारी।

मुख्यमंत्री के आदेशों की उड़ाई धज्जियां..

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर  ब्रेकिंग मुख्यमंत्री के आदेशों की उड़ाई धज्जियां ।कानपुर के फजलगंज रोडवेज डिपो के कर्मचारियों का काटा पूरा वेतन । लॉक डाउन में कर्मचारियो की लगाई छुट्टी । कर्मचारियो ने एआरएम का किया घेराव । जबकि मुख्यमंत्री ने दिए है लॉक डाउन में पूरा वेतन देने का आदेश । आखिर मुख्यमंत्री के आदेश को क्यो नही मान रहे एआरएम रोडवेज फजलगंज चुन्नीगंज ।

हमला करने वाले 10 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार...

चित्र
संजय मौर्य   कानपुर ब्रेकिंग चमनगंज क्षेत्र में स्वास्थ्यकर्मी और पुलिस पर हुए पथराव में बड़ी कार्रवाई हमला करने वाले 10 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार बजरिया थाने में गंभीर धाराओं में दर्ज की गई एफ आई आर 200 अज्ञात आरोपी वीडियो फुटेज की मदद से आरोपियों की शिनाख्त जारी।  

पीएसी जवानों ने किया फ्लैग मार्च..

चित्र
संजय मौर्य   कानपुर ब्रेकिंग | पीएसी जवानों ने किया फ्लैग मार्च।चमनगंज और बजरिया के क्षेत्र में हुआ फ्लैगमार्च पथराव के बाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी |  

अयोध्या प्रयाग हाइवे पर सड़क हादसे में दर्जनों छात्र छात्राएँ हुये घायल...

चित्र
रवि मौर्य  अयोध्या।प्रयागराज से कुशीनगर ले जा रही छात्र-छात्राओं की रोडवेज बस पीछे से ट्रक में टकराने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा कोतवाली बीकापुर के बिलारी के पास प्रयागराज हाईवे पर बुधवार की भोर में हुआ। इस हादसे में ड्राइवर व ड्यूटी पर तैनात सिपाही सहित 27 प्रतियोगी छात्र घायल हो गए। बस में 25 छात्र-छात्राएं सवार थे।   घायल छात्रों का प्राथमिक उपचार सीएचसी बीकापुर में कराने के बाद गंभीर रूप से घायल 11 छात्र-छात्राओं को  जिला अस्पताल अयोध्या में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का इलाज चल रहा।  हल्की चोट खाए  छात्र-छात्राओं को रोडवेज की बस से कुशीनगर के लिए भेज दिया गया।   बस ड्राइवर व दो छात्राओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रयागराज से छात्र-छात्राओं को लेकर बस कुशीनगर जा रही थी।   मिली जानकारी के अनुसार छात्र छात्राओं को उनके गृह जनपद कुशीनगर छोड़ने के लिए बस  प्रयागराज से आ रही थी। प्रयागराज हाईवे पर कोतवाली बीकापुर  के  पास रोडवेज बस आगे ट्रक जा रही ट्रक में  पीछे से टकरा गई।बताया जाता है कि बस ड्राइवर को नींद आ जाने के कारण यह हादसा हुआ।

वैश्विक महामारी से पीड़ित जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री प्रदान की:-डॉ भिक्षु नंदरतन

चित्र
वशिष्ठ मौर्य  कुशीनगर | डॉ भिक्षु नंदरतन (प्रभारी लंका  बुध विहार कुशीनगर)  के द्वारा कुशीनगर के आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में वैश्विक महामारी से पीड़ित जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री प्रदान की गई, विगत  कई दिनों से जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं ।

200 जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाते:-उपमहानिरीक्षक

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता   कानपुर नगर | लॉक डाउन में जहां एक और सरकार और सामाजिक संगठन हर जरूरत मंद लोगों को खाद सामग्री पहुंचा रहे हैं तो वही पुलिस भी इस सामाजिक कार्य में पीछे नहीं हैं। कानपुर के पीएसी के उपमहानिरीक्षक रामलाल वर्मा द्वारा लॉक डाउन की शुरुआत के बाद से ही लगातार जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाया जा रहा है सुबह के नाश्ता और दिन का खाना उन जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है इस सामाजिक कार्य में उपमहानिरीक्षक इसे अपना धर्म मानते हुए जरूरतमंदों में मासूम बच्चों तक सुबह की बिस्कुट और दूध और दिन में खाना पहुंचाते हैं डीआईजी ने बताया कि और लगभग रोज डेढ़ सौ से 200 जरूरतमंदों तक यह भोजन पहुंचाते हैं इस काम को अपनी ड्यूटी का हिस्सा मानते हैं

पुलिसकर्मियों को covid-19 का प्रशिक्षण...

चित्र
वशिष्ट मौर्य देवरिया | तरकुलवा - प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं इससे संबंधित जानकारीयो को लेकर पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तरकुलवा के अधीक्षक  डा.अमीत कुमार के नेतृत्व मे यह प्रशिक्षण ,,, चिकित्सा अधिकारी डा.राकेश कुमार सिंह ने पुलिसकर्मियों को दिया, Dr सिंह ने  बताया कि कोरोना वायरस का इलाज संभव नहीं हो पाया है। बचाव ही इसका सबसे बड़ा इलाज है उन्होंने बताया कि हमें भारत सरकार के निर्देशो का पालन करना चाहिए और लाकडाउन एवं सोशल डिस्टेन्स का पालन करना चाहिए बेवजह घर से निकलने से बचना चाहिए अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोना चाहिए उन्होंने कहा कि यदि  कहीं से भी खांसी बुखार जुखाम व  सांस लेने में तकलीफ जैसे सूचना मिले तो तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा सा0 स्वा0 केन्द्र पर इसकी सूचना दें थोड़ी भी  लापरवाही जानलेवा हो सकती है हेल्थ सुपरवाइजर तथा कोविड-19 तरकुलवा के नोडल अधिकारी श्री मुन्ना यादव ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव ही इसका इलाज है हमें खुद भी बचना है और दूसरों को भी बचाना है कहीं से संक्रमण का लक्षण प्राप

लॉक डाउन के नियमों को पूर्णता पालन करते हुए:-सिटी मजिस्ट्रेट

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता कानपुर | नगर वासियों को सुरक्षित रखने के क्रम में आज लॉक डाउन के नियमों को पूर्णता पालन करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट ब्यास जी ने प्रतिदिन की भांति नयागंज, कलेक्टर गंज ,एक्सप्रेस रोड में  व्यापारियों को उचित दिशा निर्देश देते एवं शक्ति से लॉक डाउन का पालन करने हेतु कलेक्टर गंज थाना अध्यक्ष राजेश पाठक को उचित दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अगर कोई नहीं मानता है तो उसके साथ क़ानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करें।

सब्जी विक्रेता और ठेलिया मैं सामान रखकर बेचने वालों की आई डी चेक किया:-क्षेत्राधिकारी

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता कानपुर नगर | क्षेत्राधिकारी सीसामऊ थाना प्रभारी चमनगंज ,बजरिया , पी ए सी के संपूर्ण फोर्स के साथ पैदल रुट मार्च  संपूर्ण क्षेत्र का किया गया व जनता को कोरोना बीमारी जैसी महामारी के संबंध में सतर्क रहने सावधानी बरसने की हिदायत किया गया और क्षेत्र में सभी सब्जी विक्रेता और ठेलिया मैं सामान रखकर बेचने वालों की आई डी चेक किया गया और हिदायत किया गया अपने  अपने क्षेत्र में साफ-सुथरी सब्जी को बेचना सुनिश्चित करें , अगर गलत पाए जाएंगे तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।  

इरफान में कोरोना की पुष्टि से मचा हड़कंप...

चित्र
संजय मौर्य कानपुर नगर | के बेगम पुरवा वार्ड 102के पार्षद इरफान की भी रिपोर्ट आई पॉजिटिव उन पर भी कोरोना की पुष्टि होते ही क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया आपको बता दें जनप्रतिनिधि होने के नाते इरफान का कई क्षेत्रों में अच्छा खासा भ्रमण है यह बहुत ही संशय का विषय है कि आखिरकार जनप्रतिनिधि इरफान में कोरोना की पुष्टि होने से बेगम पुरवा निवासी सकते में आ गए आज यह पुष्टि होने के बाद  स्वास्थ्य विभाग की को रोना टीम ने इनको अपने शिकंजे में ले लिया और उपचार के लिए अपने साथ ले गए ।इरफान में कोरोना की पुष्टि होने के बाद पूरा क्षेत्र डर के साए में जी रहा है।

भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने गाड़ी पर चढ़कर कई क्षेत्रों को किया सैनेटाइज..

चित्र
संजय मौर्य कानपुर ब्रेकिंग | भाजपा विधायक ने खुद किया पूरे क्षेत्र में घूम घूम कर सैनेटाइजेशन गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने गाड़ी पर चढ़कर कई क्षेत्रों को किया सैनेटाइज |

कोविड 19 महामारी के कारण 3 माह की फीस माफ करने का ऐलान कर दिया:-दिनेश सिंह कुशवाहा

चित्र
संजय मौर्य कानपुर। नगर वासियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आर एस एजुकेशन सेंटर के प्रबंधक दिनेश सिंह कुशवाहा ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए यह ऐलान किया है कि उनका विद्यालय कोविड 19 महामारी के कारण 3 माह की फीस माफ करने का ऐलान कर दिया है उनका विद्यालय किसी भी छात्र से 3 माह की फीस नहीं लेगा इस खबर से पूरे शहर के विद्यालयों में खलबली मच गई है बहुत सारे विद्यालयों ने नाक भौं सिकोड़ना भी शुरू कर दिया है आपको बता दें नगर में कुछ दिनों से फीस माफी की योजना पर कार्य किया जा रहा था जिसमें आर एस एजुकेशन सेंटर ने आगे आते हुए सबसे महत्वपूर्ण कदम उठाया और इस  महामारी में मानवता की एक नई मिसाल पेश की। अब देखने वाली बात यह होगी  शहर में और बहुत सारे शिक्षा घराने इस विद्यालय से सीख लेकर इस पहल में अपना नाम जुड़वाते हैं या नहीं।

मुन्नालाल मौर्य कि 14वी परिनिर्वाण दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी:-उषा मौर्य

चित्र
मनोज मौर्य  लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय मुन्नालाल मौर्य की 14वी परिनिर्वाण दिवस पर उनकी पत्नी उषा मौर्य ने अपने लखनऊ निवास पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपने पति मुन्नालाल मौर्य कि 14वी परिनिर्वाण दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी आपको बता दें स्वर्गी मुन्नालाल मोर्य फतेहपुर से विधायक चुने गए थे और वहीं से ही उन्हें मंत्री बनने का भी मौका मिला जनता में अपनी साफ-सुथरी छवि के कारण बहुत ही अल्प समय में एक अच्छे मुकाम पर पहुंच गए और उनकी ख्याति दिन प्रतिदिन बढ़ती चली गई परंतु भगवान को कुछ और मंजूर था जिसके चलते समय से पहले उन्होंने दुनिया छोड़ दी आज उनकी चौधावी पूर्ण तिथि थी जिसको उनकी पत्नी उषा मौर्य जोकि कांग्रेस पार्टी की कद्दावर नेता है उन्होंने अपने निज स्थान लखनऊ में अपने परिवार संग पति का निर्वाण दिवस मनाया एवं लॉक डाउन के चलते सोशल डिस्टेंस का पूर्ण रुप से पालन करते हुए इस कार्यक्रम को अंजाम दिया।

पनकी औद्योगिक क्षेत्र साइट 1 व 5 में स्थित औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण किया:-मजिस्ट्रेट

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता कानपुर नगर | सर्वेश्वर शुक्ला संयुक्त आयुक्त उद्योग एवं हिमांशु गुप्ता नगर मजिस्ट्रेट कानपुर द्वारा पनकी औद्योगिक क्षेत्र साइट 1 व 5 में स्थित औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण किया गया निरीक्षण की गई इकाइयों में पीडी साइंटिफिक एनजी फूड प्रोडक्ट्स एवन कन्फेक्शनरी कानपुर फर्टिलाइजर जानसन मैं थे एवं तिरूबाला इंटरनेशनल का निरीक्षण किया गया समस्त इकाइयों में सोशल डिस्टेंसिंग व सैनिटाइजेशन के साथ-साथ अन्य कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुरूप कार्य होता पाया गया तिरूबाला इंटरनेशनल में कोई कार्य नहीं हो रहा था परंतु कुछ स्टाफ द्वारा मशीनरी मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा था जिस हेतु उनके द्वारा अनुमति प्राप्त की गई है इकाइयों के निरीक्षण में यह तथ्य भी संज्ञान में आया की अनुमति प्राप्त इकाइयों द्वारा मानकों के अनुरूप न्यूनतम वांछित स्टाफ के साथ ही कार्य किया जा रहा है एवं कहीं भी क्लस्टरिंग नहीं पाई गई इस संबंध में समस्त औद्योगिक संगठनों से यह अपेक्षा की गई है की वह अपने समस्त सदस्य इकाइयों को जिनके द्वारा संचालन की अनुमति प्राप्त की गई है उनको इस आशय का संदेश अपने स्तर से भी प्रेषित

लॉक डाउन उल्लंघन करने वालो के वाहनों का चालान...

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता   कानपुर नगर | जनपद कानपुर नगर में  लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने सभी अपर नगर मजिस्ट्रेटो तथा पुलिस क्षेत्रधिकारियों अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में मुस्तैद रहने के निर्देश दिए थे । जिसके क्रम में सुबह से ही सभी थाना क्षेत्रों के अंतर्गत समस्त संबंधित मजिस्ट्रेट द्वारा कठोर कार्रवाई की गई । लॉक डाउन का पालन न करने वालो  पर कड़ाई से कार्यवाही करते  हुए उल्लंघन करने वालो के वाहनों का  चालान किया । जिसके क्रम में सीसामऊ  सर्किल  थाना क्षेत्र  चमनगंज, बजरिया में कुल  21+21+30= 72 चालान किए गए। इसी क्रम में  एसीएम 7 अरुण  कुमार ने नजीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत 2330 वाहनों को चेक किया। जिनमें 156 वाहनों का चालान किया गया तथा 4 वाहनो को सीज  करते हुए आचार संहिता उल्लंघन में एक अभियोग भी दर्ज कराया।

सोशल डिस्टेंसिग का कड़ाई से पालन कराया जाए..

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर नगर | नोडल अधिकारी  रमेश गोकर्ण ,एडीजी जय नारायण सिंह ने चकरपुर मण्डी का औचक किया।निरीक्षण  में उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मण्डी में आने वालों को सोशल डिस्टेंसिग का कड़ाई से पालन कराया जाए। अनावश्यक कोई मण्डी में न घूमे यह सुनिश्चित किया जाए । सभी दुकानदार आने  ग्रहकों को साबुन से हाथ धुलवाए, फिर उसे सैनेटाइजर दे । बिना मास्क के कोई  भी व्यक्ति में न आए यह भी सुनिश्चित किया जाए साथ ही इस बात का भी ध्यान रहे कि हॉट स्पॉट क्षेत्रों से कोई भी व्यक्ति न आए और सभी हॉट स्पॉट क्षेत्रों में कड़ाई से पालन हो तथा जिनकी भी टेस्टिंग होनी है वह पॉजीटिव केस के सम्पर्क में आया हो सभी को कोरन टाइम कराते हुए तेजी से उनकी टेस्टिंग हो। ततपश्चात उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा संचालित सामुदायिक रसोई घर सचेंडी  का भी औचक निरीक्षण किया जहां पर राजमे की सब्जी बनने की तैयारी चल रही थी तथा पूड़ी बनाई जा  रही थी ।उन्होंने यहां की सफाई व्यवस्था को देखा जो अच्छी मिली। उन्होंने कहा कि खाना समय से बने यह सुनिश्चित किया जाए ।ततपश्चात उन्होंने काशी राम हॉस्पिटल का निरीक्षण किया।निरीक्षण के

लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए ड्रोन कैमरे से निगरानी..

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता कानपुर नगर | जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी के निर्देशों के क्रम में आज जनपद कानपुर नगर में शहरी तथा ग्रामीण  हॉटस्पॉट व लॉक डाउन क्षेत्रों  में लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए  ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है ,  उसी क्रम में  आज घाटमपुर के सजेती व बरीपाल अन्य  क्षेत्रों में भी ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई।

आग लगने से घर मे हुआ तेज़ बलास्ट..

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर ब्रेकिंग् कल्यानपुर के एक आपर्टमेंट मे ट्रांसफॉर्मर से लगी आग आग लगने से एक घर मे हुआ तेज़ बलास्ट ब्लास्ट से घर की दीवारें तक मे आई दरार सूचना पर पहुँची पुलिस ने बुजुर्ग  को निकाला बाहर बुजुर्ग को गम्भीर हॉलत में पुलिस लेकर गई हैलट घटना कल्यानपुर के सत्यम बिहार की है

लगभग 16 लाख कर्मचारी व पेंशनर्स के सामने एक बडी मुश्किल:-शशि कुमार मिश्रा

चित्र
प्रमुख संवाददाता लखनऊ। उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ एवं कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा उ.प्र. द्वारा प्रदेश सरकार से प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को मिलने वाले भत्तो के रोके जाने पर मुख्यमंत्री से  प्रदेश के लाखों कर्मचारियों का अनुरोध है कि वर्तमान समय इस वैश्विक महामारी मे पुलिस, स्वास्थ्य सेवाओं के डाक्टर,अन्य मेडिकल स्टाफ ,स्थानीय निकाय सहित प्रदेश के लाखों कर्मचारी जो अपनी जान जोखिम मे डाल कर रात दिन काम कर रहे है यदि ऐसी स्थित मे पुलिस भत्ता, नगर प्रतिकर भत्ता,मंहगाई भत्ता सहित 6भत्ते रोकने से जहाँ कर्मचारी समाज मे घोर निराशा व्याप्त होगी वहीं इस भीषण महामारी व मंहगाई मे इन अल्प वेतन भोगी कर्मचारियों के सामने अपने परिवार का पालन पोषण करना कठिन हो जायेगा। इससे प्रदेश के लगभग 16 लाख कर्मचारी व पेंशनर्स के सामने एक बडी मुश्किल खडी हो जायेगी। वर्तमान समय में तो प्रदेश सरकार को जहाँ प्रोत्साहन राशि देनी चाहिए वहीं यह कदम कर्मचारियों के लिए ठीक नहीं होगा।देश व प्रदेश मे निश्चित रुप से आर्थिक संकट आ गया है इसका हम सभी कर्मचारी समाज को पूरा जानकारी है,परंतु इस महामारी के सम

लॉक डाउन क्षेत्रों में लोगों द्वारा उल्लंघन करने पर 88 वाहनों के चालान..

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर नगर। जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी के निर्देशों के क्रम में जनपद के समस्त क्षेत्रों में संबंधित मजिस्ट्रेट  द्वारा लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिये थे जिसके क्रम में सुबह 6:00 बजे से प्रतिदिन सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है । निरीक्षण के दौरान लॉक  डाउन का पालन न करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ अभियान चलाकर विधिक कार्रवाई गई। क्षेत्राधिकारी सीसामऊ तथा एसीएम 3 द्वारा अपने क्षेत्र सीसामऊ में  6 सुबह से अभियान चलाया गया लॉक डाउन का पालन ना करने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई  की गई इसके अतिरिक्त अन्य समस्त मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारियो द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त करते हुए कार्यवाही की गई , सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता द्वारा कलक्टरगंज  , नयागंज, एक्सप्रेस रोड पर भ्रमण किया गया विगत दिनों से  कई बार मना करने के बाद भी सब्जी फल बेचने वाले द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया जा रहा था बार बार समझाने के बाद नही मानने पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने हुए 3 ठेले  जप्त करने की कार्यवाही की गई। इसी प्रकार एसीएम 2  अमि

क्षण-क्षण बदलता समय..

डॉ इला रंजन *सिर्फ मेरे लिए* तुमसे बातें करना मुझे अच्छा लगता जीवन की खामोशी जीवन्त हो जाती..! क्षण-क्षण बदलता समय के साथ कोई भी कभी भी बोल पड़ता है.! सच की भाषा कड़वी सी लगती है खोना और पाना दोनो असंभव होता..! जागकर सोये रहें या फिर सो कर जागें कुछ बदलने से सब कुछ बदल गया जैसे.! फिर खामोशी ने आवाज दी ध्वनि-विहिन एक हलचल स्पष्ट किन्तु अस्पष्ट दिशाहीन..! कोई तो बोलता कुछ सिर्फ मेरे लिए मन को टटोलता बस सिर्फ मेरे लिए..!!

कानपुर में नही थम रहा कोरोना का कहर..

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता कानपुर नगर | कानपुर में नही थम रहा कोरोना का कहर उसके बाद भी नही समझ रही कानपुर जनता किसी भी काम के बहाने लोग सुबह से  ही घरों से बाहर निकलना शुरू कर देते हैं लॉक डाउन के बाद भी लोग  नही मान रहे पुलिस प्रशासन की बात कल बढ़े है कोरोना के 37 मामले, कुल आंकड़ा 144 पहुँच गया. इस सब को देखते हुए आज सव्वरूप नगर सीओ अजीत सिंह चौहान, काकादेव इंचार्ज कौशल किशोर व शास्त्री नगर के सुरेश पाल ने अपनी फोर्स लेकर विजय नगर चौराहे पर सख्ती के साथ चैकिंग करते हुए सभी आने जाने वाले लोगों से पूछ ताछ कर कागज चेक किये।और फालतू घूमने वाले को हिदायत देकर घर वापस जाने को कहा ,और उनसे कहा कि  अगर दोबारा फालतू घुमते मिले तो सख्त कार्यवाही की जायेगी।

दुनियां में ऐसी एकलौती नौकरी...

चित्र
अखिलेश मौर्या          महासागरों में जहाज पर काम करना इतना आसान कभी नहीं रहा ना होता है! यहां अपनी अलग दुनियां है ! अटलांटिक महासगार से प्रशांत महासागर ,स्वेज कैनाल से पनामा कैनाल, पर्सियन गल्फ से बंगाल की खाड़ी ,गल्फ ऑफ मैक्सिको से मिसिसिपी रिवर , ब्लैक सी से रेड सी या ब्राजील के घने जंगलों अमेजन  रिवर से होते हुए महीनों समुन्दर की लहरों पर ,भयकंर हवा के झोखो  के बीच ,तेज बारिश ,तूफान को सहते हुए अपने अंतिम डेस्टीनेशन,बिना देरी के  पहुचने के लिए हमेशा प्रत्यनशील रहते हैं! पूरा काम कठिन जिम्मेदारियो सुरक्षा ,और भी बहुत से चीज़ो से भरा रहता है!  समुन्दर की लहरें बिना किसी  पूर्व चेतावनी  कभी भी बदतर हो जाती हैं ,खाना ,पीना ,और सोना भी ना के बराबर हो जाता है! लेकिन हम सब अपने आप को ठहरे हुए तालाब  वाले पानी की तरह स्वयं को शांत रखने की जदोजहद में लगे रहते ! महीनों लंबे यात्रा के दौरान  हम सब  कभी-कभी  अपने आप को खोया  हुए महसूस करते हैं, लेकिन हमें ट्रेंनिग के दौरान बताया गया है यही वह समय है जब अपने आप को और सभी क्रू मेंबर को अधिक मजबूत होने की जरूरत होती है और अपने लक्ष्य से बिना  विचलि

ठाकुरगंज पुलिस की सतर्कता से बड़ा हादसा होने से टला..

चित्र
प्रमुख संवाददाता   लखनऊ | ठाकुरगंज पुलिस की सतर्कता से बड़ा हादसा होने से टला। दिमागी सन्तुलन खोया हुआ युवक अपने घर से एक्टिवा लेकर हुआ रफूचक्कर। युवक के एक्टिवा लेकर घर से भाग जाने पर परिवार में मचा कोहराम। परिवार वालो ने तत्काल पुलिस को दी सूचना। ठाकुरगंज की सड़कों पर काफी देर तक तेज़ रफ़्तार एक्टिवा चला कर दे रहा था बडी अनहोनी को दावत। बालागंज, दुबग्गा, तहसीनगंज बैरिकेटिंग से काफी स्पीड में पुलिस को धुधकारता हुआ चलाता रहा तेज़ रफ्तार में एक्टिवा। सिपाही अरविंद यादव, वा बिजेंद्र कुमार ने सूचना का संज्ञान लेकर आधे घण्टे में युवक को क्षेत्र में पीछा करके दबोचा। अपनी सतर्कता दिखाते हुए दोनों सिपाही ने कड़ी मशक्कत से युवक को सही सलामत एक्टिवा से पकड़ कर बड़ी अनहोनी होने से रोका। युवक के मिलने के बाद परिवार वालो ने ठाकुरगंज पुलिस वा दोनों सिपाहियों को दिया धन्यवाद।

हॉटस्पॉट ,लॉक डाउन क्षेत्रों तथा शहर के थोक बाजारों में सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा...

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता   कानपुर नगर। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी के निर्देशों के क्रम में नगर निगम टीम  द्वारा प्रतिदिन हॉटस्पॉट ,लॉक डाउन क्षेत्रों तथा शहर के थोक बाजारों में सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है  किसके क्रम में प्रतिदिन की भांति आज भी सैनिटाइजेशन  कराया गया ।थाना रायपुरवा,हलीम कालेज, चमनगंज , बेकनगंज, अनवरगंज  , कर्नलगंज,ग्वालटोली ,बाबू पुरवा, मछरिया, किदवईनगर,जाजमऊ  ,फेथफुल गंज आदि अन्य  जगहों पर भी  नगर निगम की टीम द्वारा सैनिटाइजेशन का कार्य किया।

पुलिस मित्र की भूमिका को दर्शाने का प्रयास....

चित्र
संजय मौर्य   कानपुर ब्रेकिंग | थाना रेल बाजार का सराहनीय काम गुलशन कुमार जोकि मकान नंबर 552 में किराएदार हैं जो अपना खानपान ऑटो चला कर पूरा करते हैं ऑटो ना चलने के कारण जो भी उनके पास था वह खत्म हो गया 2 दिन से खाने के लिए कुछ नहीं था थाना रेल बाजार की पुलिस ने आज उन्हें 10 किलो आटा 5 किलो चावल 5 किलो आलू हल्दी धनिया तेल देकर पुलिस मित्र की भूमिका को दर्शाने का प्रयास किया है।

नमाज, सेहरी, इफ्तारी आदि घरों में ही करें उपरोक्त आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें:-जिलाधिकारी

किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर | जिलाधिकारी डॉ० ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया है कि शासन के निर्देशों के द्वारा अवगत कराया गया है कि चंद्र दर्शन के अनुसार रमजान माह अप्रैल में दिनांक 23-24 अप्रैल 2020 से प्रारंभ हो रहा है kovid-19 के कारण लॉक डाउन की स्थिति को देखते हुए उक्त अवसर पर नमाज , सेहरी, इफ्तारी आदि घरों के अंदर किए जाने के संबंध में निर्देशित किया गया है उन्होंने उक्त निर्देशों के अनुपालन में सर्व संबंधित को निर्देशित किया है कि शासन के उपरोक्त आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे और लॉकडाउन का भी उल्लंघन न हो साथ ही सभी संबंधित को यह भी निर्देशित किया है कि यह सुनिश्चित करा लिया जाए कि कहीं भी सार्वजनिक रूप से और सामूहिक नमाज, सेहरी, इफ्तारी आदि के कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएं इसी के साथ उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शासन के निर्देशों के अनुसार रमजान को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक सामग्री डोर टू डोर उपलब्ध कराए जाने में खजूर व हलवाई से जुड़े सामान आदि को भी सम्मिलित कराते हुए इनकी भी  डोर टू डोर होम डिलीवरी के माध्यम से

कोरोना का एक और मिला मरीज..

चित्र
संजय मौर्य कानपुर |कोरोना का एक और मिला मरीज कल सुबह तकरीबन 8:00 बजेएफ कुली बाजार से सेखु और उनकी पत्नी माबिया अपने पिता रफीक के घर फेथफुल गंज मकान नंबर 510 मैं रहने आई थी मोहल्ले वालों को हुई जानकारी मिलते ही अभिषेक उत्तम ने 112 डायल कर दी पुलिस को जानकारी जानकारी मिलते ही थाना रेल बाजार की पूरी टीम रही मौजूद थाना अध्यक्ष दधिबल तिवारी फेथफुल गंज चौकी इंचार्ज जैदान सिंह सीओ कैंट रहे मौजूद कुली बाजार निवासी सेखु से पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वहां मै सब्जी का ठेला लगाता हूं अपने ससुर के यहां पत्नी माबिया को डिलीवरी के लिए कुली बाजार से लेकर आया हूं माबिया की संदिग्ध में कोरोना की जांच के लिए रिपोर्ट भेजी गई है वहीं सीओ कैंट ने बताया कि सारी जगह सैनिटाइजर कराई जाए।

छोटे-छोटे बच्चे हमारे देश के भविष्य:-ध्रुव कुशवाहा

चित्र
प्रमुख संवाददाता   जौनपुर |  मूर्ति ग्रुप ऑफ प्लांटेशन के तत्वाधान में ककोरगहना गांव के लगभग 70 छोटे-छोटे बच्चों के बीच मुँह ढकने के लिए मास्क ,हाथ धोने के लिए साबुन तथा होम वर्क के लिये कापी का वितरण प्राथमिक विद्यालय के प्रधानध्यापिका डॉ रागिनी गुप्ता द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर किया गय । इस वितरण कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक ध्रुव कुशवाहा ने बताया कि छोटे-छोटे बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं इनकी चिंता करना समाज के सभी  प्रबुद्ध जनों की जिम्मेदारी है। संस्था के सदस्य प्राथमिक विद्यालय ककोरगहना की प्रधानाध्यापिका डॉ रागिनी गुप्ता ने बच्चों को बताया कि खाना खाने से पहले 20 सेकंड तक हाथ अवश्य धोएं तथा जब भी बाहर निकले तो मास्क अवश्य लगाएं । इस वितरण कार्यक्रम में संस्था के कोषाध्यक्ष कमलेश जी तथा सहयोगी सदस्यों में धर्मेंद्र मौर्य ,सुप्रणीत गुप्ता ,बबिता सिंह तथा गांव के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे ।अंत में सभी बच्चों को स्वच्छ एवं संतुलित भोजन करने के लिए बच्चों के बीच संस्थाध्यक्ष शैलेन्द्र  ने बताया कि इस तरह का बच्चों के बीच कार्यक्रम लॉक डाउन तक  अन्य गांवों में भी चलते रहेंगे।

बिन बिजली सब सून..

अमिताभ सिन्हा            कोरोना हारेगा- भारत जीतेगा.. उ0प्र0 बिजली मज़दूर संगठन, केन्द्र सरकार द्वारा 17 अप्रैल को परिचालित विद्युत संशोधन अधिनियम 2020 का पुरज़ोर तरीके से विरोध करता है, जिसमे सभी राज्यो द्वारा 21 दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है क्योंकि यह अधिनियम पूर्णतयः कर्मचारी विरोधी, जन विरोधी व देश विरोधी है। संगठन के प्रदेश महामंत्री सुहेल आबिद ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि जहाँ पूरा विश्व कोरोना जैसी खतरनाक संक्रमण से जूझ रहा है व हमारे देश ने भी अभी 03 मई तक सम्पूर्ण लोकडौन का फैसला लिया है। अपने देश मे जहाँ 22000 से ज़्यादा लोग संक्रमित हो चुके है व 1000 से ज़्यादा लोग अपनी जान गवां चुके है और स्थिति लगातार भयावह होती जा रही दीख रही, ऐसी खतरनाक स्थिति में भी सारे बिजली के मजदूर अपनी जान की परवाह न करते हुए पूरे देश प्रदेश की विद्युत आपूर्ति को सुचारू बनाये रखने के दिन रात पूरी शिद्दत के साथ जुटा हुआ है। यही नही माननीय प्रधानमंत्री के आवाहन पर 05 अप्रेल को जब पूरा देश दीपोत्सव मना रहा था उस समय बिजली की मांग के अचानक कम हो जाने के कारण 31000 मेगावाट से अधिक के अभूतपूर्व झटके

मेरा राष्ट्र हर जंग के लिए तैयार..

सुरेंद्र सैनी वतन से हूँ....  मैं जो कुछ  भी हूँ वतन से हूँ.  अभी तक के अपने जतन से हूँ.  मैंने जो पाया यहीं से पाया,  बाकी तो अपनी आदतन से हूँ.  मेरे संस्कार मुझे यहीं मिले हैं,  मैं सनातन-पुरोधा पुरातन से हूँ.  मैं जो कुछ भी हूँ वतन से हूँ.  अभी तक बस अपने लिए जिया हूँ.  राष्ट्र के लिए कुछ करना चाहता हूँ.  देश का सम्मान प्यारा है मुझको,  मैं तो देश को सर्वोपरि मानता हूँ.  कोई कैसे कह दे कि सुखन^से हूँ.  (झूठी बातें बनाने वाले, मक्कार ) बल्कि मैं तो विराट अंजुमन^से हूँ.(सभा, महफ़िल ) मैं जो कुछ भी हूँ वतन से हूँ.  खड़ा हर सीमा पर जवान रक्षा को.  हर ग्राम में किसान अन्न-वर्षा को.  ना कोई कहानी आभाव-भेदभाव की,  सबके आपसी प्रेम के सदर्शा^ को. (झलक, दृश्य ) जब भी इसका बखान करता हूँ,  मैं रोक नहीं पाता सहर्षा^ को. (ख़ुशी, उन्माद ) मैं भी रौशन इसी चमन से हूँ.  मैं जो कुछ भी हूँ वतन से हूँ.  ये मेरा देश जहाँ में सबसे उदार है.  सादा लोक-जीवन उच्च विचार है.  हरपल दुश्मन पर टकटकी लगी है,  मेरा राष्ट्र हर जंग के लिए तैयार है.  जितना भी अब तक है मिला मुझे,  मैं संघर्षी इसी सनन^ से हूँ. (पाना, हासिल

फीस लॉक डाउन के बाद ली जाए इसका कड़ाई से अनुपालन किया जाए:-जिलाधिकारी

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर नगर। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि समस्त प्राइवेट स्कूलों को पहले भी शासन के निर्देशों के क्रम में आदेशित किया गया था कि वह इस लॉक डाउन अवधि में फीस न लें । इसके लिए उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा था कि लॉक डाउन अवधि में स्कूल प्रबंधन फीस न ले यह फीस लॉक डाउन के बाद ली जाए इसका कड़ाई से अनुपालन किया जाए उन्होंने पुन: निर्देशित करते हुए कहा कि इस लॉक डाउन अवधि में जिस न ली जाए। साथ ही जो अभिभावक फीस देने में सक्षम है वह फीस अवश्य दे ताकि विद्यालयों को अपने टीचर स्टाफ को सैलरी देनी  है वह दे सके। उन्होंने बताया कि फीस माफ नहीं की गई है  फीस को बढ़ाया गया है। जो अभिभावक सक्षम है वह फीस जरूर दें। उन्होंने सभी विद्यालय प्रबंधन को निर्देशित करते हुए कहा कि फीस लेने के संबंध में कोई भी विद्यालय नोटिस नहीं दे यदि नोटिस देता है तो संज्ञान में लेते हुए उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी साथ ही किसी भी स्कूल द्वारा इस लॉक डाउन अवधि में फीस बढ़ोतरी  भी न कि जाए  यदि फीस बढ़ोतरी की जाती है  तो उसको भी संज्ञान में लेते हुए उसके भी खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।  

बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा दो मोबाइल कैश वैन को हरी झंडी देकर रवाना किया..

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर-जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने केविडा-19 वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु लाकडाउन के अंतर्गत लोगों को अपने घरों से बाहर आकर बैंकों में कैश के लिए ना जाना पड़े, इस हेतु बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा दो मोबाइल कैश वैन को लोगों की सुविधा हेतु अपने कैंप कार्यालय से हरी झंडी देकर रवाना किया_*

200 हैंड ग्लब्स चिकित्सा कर्मियों के उपयोग हेतु उपलब्ध कराए गए..

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर- केविडा-19 महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु लोग सहायता धनराशि, भोजन वितरण एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने का कार्य आगे बढ़ कर कर रहे हैं इसी क्रम में आज रोटरी क्लब कानपुर के द्वारा जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी को 50 टी पी किट चिकित्सकों हेतु, 200 पीपी किट स्वास्थ्य कर्मियों हेतु, 200 सैनिटाइजर, 200 मास्क तथा 200 हैंड ग्लब्स चिकित्सा कर्मियों के उपयोग हेतु उपलब्ध कराए गए | इस अवसर पर रोटरी क्लब के पदाधिकारी अनुराग गुप्ता, कमल धीर तथा प्रशांत गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे_*

नगर निगम की टीम द्वारा सैनिटाइजेशन का कार्य किया..

चित्र
संजय मौर्य कानपुर ब्रेकिंग | नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी की टीम द्वारा प्रतिदिन हॉटस्पॉट, लॉकडाउन क्षेत्रों तथा शहर के थोक बाजारों में सैनिटाइजेशन का कार्य  प्रतिदिन की भांति आज भी किया गया जिसके क्रम में चमनगंज, बेकनगंज, अनवरगंज, कर्नलगंज , बिरहाना रोड दवा मार्केट आदि जगहों पर नगर निगम की टीम द्वारा सैनिटाइजेशन का कार्य किया_

भोजन एवं राशन की व्यवस्था कराने का बीड़ा उठाया:-अविनाश कुशवाहा

चित्र
प्रमुख संवाददाता    सोनभद्र। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं एवं  रावटसगंज से पूर्व विधायक वर्तमान में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अविनाश कुशवाहा द्वारा अपने घर से ही सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए जरूरतमंद लोगों को राशन एवं खाने का वितरण लॉक डाउन से ही चल रहा है और लगातार वह जरूरतमंद जनता को राशन और भोजन मुहैया कराने में पूर्ण रूप से दृढ़ संकल्प है इस कार्य में उनका परिवार भी बखूबी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है क्षेत्र की जनता को हर हाल में भोजन एवं राशन की व्यवस्था कराने का बीड़ा उठाया अविनाश जी ने उठा रखा है जिसके चलते क्षेत्र की जनता भी उनसे बहुत खुश है आपको बता दें हर प्रकार की आपदा में पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और आमजन में पहुंचकर उनकी समस्याओं को ज्यादा से ज्यादा खत्म करने का प्रयास करते हैं आपको बता दें जिस दिन से कोरोना जैसी महामारी ने देश को अपने चपेट में लिया है और भारत सरकार द्वारा लॉक डाउन का निर्णय लिया गया तब से अविनाश कुशवाहा ने अपने घर से ही नियमों का पालन करते हुए राशन वितरण का कार्य अपने घर से कर रहे हैं इस संदर्भ में