जिंदगी का फलसफा निरन्तर बदलता रहता है.. व्यक्ति की इच्छा बोलती नहीं कुछ घुटती रहती सदा.. मन का कोई कोना झाँककर सो जाता.. अपनी बारी की प्रतीक्षा में...!!!
(व्यंग) एक सज्जन बनारस पहुँचे। स्टेशन पर उतरे ही थे कि एक लड़का दौड़ता आता। ‘मामाजी…मामाजी- लड़के ने लपक कर चरण छूए। वे पहचाने नहीं….बोले- तुम कौन ? मैं मुन्ना….आप पहचाने नहीं मुझे ? मुन्ना ? वे सोचने लगे….. हाँ, मुन्ना….भूल गये आप मामाजी….खैर, कोई बात नहीं, इतने साल भी तो हो गये। तुम यहां कैसे ? मैं आजकल यहीं हूं अच्छा हां मामाजी अपने भानजे के साथ बनारस घूमने लगे। चलो, कोई साथ तो मिला। कभी इस मंदिर, कभी उस मंदिर। फिर पहुँचे गंगाघाट। सोचा, नहा लें। मुन्ना, नहा लें ? ज़रूर नहाइए मामाजी….बनारस आये हैं और नहाएंगे नहीं, यह कैसे हो सकता है ? मामाजी ने गंगा में डुबकी लगाई। हर-हर गंगे। बाहर निकले तो सामान गायब, कपड़े गायब, लड़का…मुन्ना भी गायब ‘मुन्ना…ए मुन्ना…. मगर मुन्ना वहां हो तो मिले। वे तौलिया लपेट कर खड़े हैं। क्यों भाई साहब…..आपने मुन्ना को देखा है? कौन मुन्ना ? वही जिसके हम मामा हैं। मैं समझा नहीं…. अरे, हम जिसके मामा हैं वो मुन्ना। वे तौलिया लपेटे यहां से वहां दौड़ते रहे….मुन्ना नहीं मिला। भारतीय नागरिक और भारतीय वोटर के नाते हमारी यही स्थिति है……चुनाव के मौसम में कोई आता है और हम
लुटेरों ने की सरेराह दवा व्यवसाई से लूट की कोशिश.. दवा व्यवसाई की सूझबूझ से लुटेरे नहीं दे सके लूट का अंजाम.. प्रियंका सिंह अयोध्या। जनपद के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत रायबरेली हाईवे रेलवे क्रॉसिंग पर दो पहिया वाहन से पीछा करते हुए रिकाबगंज क्षेत्र के दवा व्यवसाई मनीष कुमार मौर्य की कार को अपना निशाना बनाते हुए रोककर मारपीट करते हुए लूटने का असफल प्रयास 25 फरवरी की देर रात 10:30 बजे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने किया। अयोध्या पुलिस से दूर लुटेरे..? दवा व्यवसाई मनीष कुमार मौर्य अपनी कार से देर रात अपने भाई के साथ रायबरेली रोड से निमंत्रण में जा रहे थे की मोटरसाइकिल सवार दो युवक बाईपास चौराहे से ही उनकी कार का पीछा करते हुए कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग रायबरेली रोड पर जैसे पहुंचे मोटरसाइकिल सवार युवकों ने मोटरसाइकिल कार के आगे खड़ी कर लोहे की रॉड लेकर कार से बाहर निकलने के लिए कहा कार का गेट खोलते ही दवा व्यवसाई के ऊपर ताबड़तोड़ प्रहार कर घायल करना शुरू कर दिया । शोर-शराबा सुरा स्थानीय लोग एवं राहगीरों के धीरे-धीरे इकट्ठा होने एवं भयभीत दवा व्यवसाई के भाई ने डायल 112 को फोन प
केन्द्रीय मंत्री ने विकासखंड हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण मीरजापुर- विधानसभा छानबें, विकासखंड हलिया व लालगंज में निशुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर गरीबों, निःसहाय, दिव्यांग एवं जरूरतमंद लगभग 1500 लोगों के बीच कम्बल वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि मा0 केंद्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी के कर कमलों द्वारा किया गया। इस दौरान मा0 केंद्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार अनुप्रिया पटेल ने कहा कि राज्य सरकार प्रतिवर्ष सर्दी के महीनों में ठंड से बचाव के लिए गरीब और असहाय जनता को निशुल्क कंबल वितरण किया जाता है और हम सभी प्रयास करते हैं कि प्रतिवर्ष अधिक से अधिक गांव में लोगों के बीच पहुंचकर स्वयं अपने हाथों से कंबल प्रदान कर सकें। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में मांग रहती है और मीरजापुर की सासंद के रूप में मेरी कोशिश सदैव रहती है कि प्रतिवर्ष सर्दियों के मौसम में अधिक से अधिक स्थानों पर स्वयं पहुंचकर कंबल का वितरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि आप