स्वामी विवेकानंद की भव्य 8 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण..

संजय मौर्य 


कानपुर | विद्यालय प्रांगण में स्वामी विवेकानंद जी की भव्य 8 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण स्वामी बलभद्रानन्द महाराज , असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी,बेलूर मठ कोलकाता के करकमलों द्वारा स्वामी मुक्तिना थानंद,स्वामी आत्मश्रृद्धानन्द तथा बेलूर मठ से पधारे अन्य सन्यासियो की गरिमामय उपस्तिथि तथा डॉ अंगद सिंह, डॉ गिरीश मिश्र गणेश तिवारी आदि के सानिध्य में किया।कार्यक्रम मध्य स्वामी बलभद्रान  महाराज ने स्वामी विवेकानंद जी के राष्ट्रीयता संबंधी विचारो को व्यक्ति करते हुए कहा बल ही जीवन है


और दुर्बलता मृत्यु इस लिए यदि देश बल शाली होगा तो दुनिया सम्मान देगी देश को बलशाली बनाने के लिए युवकों को शारीरिक और बौद्धिक रूप से सक्षम होना पड़ेगा।और बताया कि विश्व की अगली पीढ़ी युवा समृद्ध भारत की पीढी होगी।करक्रम में धन्यवाद ज्ञापन धीरेन्द्र कुमार शुक्ला प्रधानाचार्या ने दिया स्वस्ति वाचन जीवन ब्रम्हचारी कौशिक ब्रम्हचारी अजय ब्रम्हचारी , शिव प्रसाद त्रिपाठी युगल किशोर मिश्र सी पी यादव आर पी त्रिपाठी परमानंद शुक्ल, शशि कला,सालिग्राम यादव आदि शिक्षक एवम् सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण