संगठनो द्वारा  लगभग 70 हजार लंच पैकेटो का वितरण किया गया..

किशोर मोहन गुप्ता


कानपुर नगर। कोरोना वायरस के दृष्टिगत हुए लाक डाउन के कारण जनपद कानपुर नगर में गरीब परिवारों तथा मजदूरों को तथा यात्रियों को भोजन वितरण किया जा रहा है जिस के क्रम में जनपद कानपुर नगर शहरी क्षेत्र में 41721 लोगो भोजन वितरण किया गया इस क्रम में ग्रामीण क्षेत्रों में 20000 हजार लोगों को भोजन वितरण किया गया।


तहसील नर्वल 1700 लंच पैकेट ,तहसील घाटमपुर में 2800 लांच पैकेट, तहसील  बिल्हौर में  2150 लंच पैकेट तथा सदर तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में 1700 तथा विभिन्न क्षेत्रों में लोगो के द्वारा व्यक्तिगत  रूप से एवं स्वयं सेवी संगठनो द्वारा  लगभग 70 हजार लंच पैकेटो का वितरण किया गया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण