नितिन टण्डन ने जिलाधिकारी को टेंपरेचर स्कैनिंग सिस्टम गिफ्ट किया..

किशोर मोहन गुप्ता 


कानपुर नगर| कोविड-19 कोरोना वायरस से पूरा विश्व प्रभावित है आज इस लड़ाई में  प्रधानमंत्री जी के आवाहन पर सभी भारतीयों ने अपने आप को अपने घरों में लॉक डाउन कर रखा है। इस आपदा के समय देश के समस्त जिम्मदार लोग समाज सेवा कर रहे है जिसके तहत विभिन्न संगठनों , स्वयं सेवी संस्थाओं, बडी बडी औद्योगिक इकाइयों ने समाज सेवा के लिए अपने दोनों हाथों को खोल दिया है। जिलाधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस आपदा के समय मानव सेवा करने के लिए लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लें इस आपदा की स्थिति में आगे आए और देश सेवा करें।


आज विभिन्न संगठनों तथा औद्योगिक इकाइयों द्वारा जिला प्रशासन का सहयोग किया जिसके क्रम में गोल्डी मसाले की तरफ से 11 लाख रुपये का चेक जिलाधिकारी को दिया । इसी क्रम में पारले जी बिल्कुत कम्पनी ने एक लाख बिस्कुट के पैकेट जिला प्रशासन को देने के लिए कहा । रक्षा मंत्रालय की ऑर्डिनेंस बोर्ड  की ऑर्डिनेंस  पैराशूट फैक्ट्री को इस  कोविड 19 आपदा के लिए एक यूनिट खोलेने के निर्देश रक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मिले थे जिसके क्रम में कोविड 19 से लड़ने के लिए पी0पी0ई0 पर्सनल प्रोटेक्शन एक्यूमेंट इसके तहत मास्क ,हेड कवर, शू कवर,बेड सीट आदि का निर्माण मानक के अनुरूप तैयार किया जा रहा है जिसकी प्रथम खेल जो आज बनकर तैयार हुई है जिसे जिलाधिकारी कानपुर नगर को दिया जिसमें 5000 मास्क, बेड सीट, हेड कवर ,शू कवर आदि दिया । यह यूनिट लगातार काम करेगी। यहां बनने वाले मास्क व अन्य प्रोडक्ट को रक्षा मंत्रालय को सप्लाई की जाएगी। जिला प्रशासन की मदद के क्रम में आज आदित्य, अशोक टण्डनरामा टण्डन नितिन टण्डन ने जिलाधिकारी को टेंपरेचर स्कैनिंग सिस्टम गिफ्ट किया जो बाजार में उपलब्ध नही था जिसे श्री टण्डन ने उपलब्ध कराया जिसकी कीमत लगभग 7 लाख रुपये की है यह मशीन बहुत ही काम की है जिसके माध्यम से कोरोना वायरल के संक्रमण स्कैन करने में स्वास्थ्य विभाग को बहुत मदद मिलेगी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण