कोरोनॉ से जंग में आज रात्रि का खाना बांटते साहवेस के कर्मठ वालंटियर..

संजय मौर्य 


कानपुर | इन बस्तियों के लोगों को दोपहर में खाना मिलने में दिक्कत हो गयी थी. जिन लोगों ने आने को बोला वो शायद कहीं और फंस गए थे. इस वजह से खाने की आपूर्ति वो न कर सके. हमें नही मालूम चला. लेकिन जब हमारी वालंटियर पुष्पा ने हमे सूचना दी तो सागर रत्न रेस्टोरेंट से खाना आया


तीन सौ लोगों की व्यवस्था हुयी. डेरा बस्ती पूरी हुई अब ये निकले टुटुनिया फाटक के किनारे गोस्वामी नगर झुग्गी बस्ती की ओर एक वालंटियर की तरह आप देखिएगा कहीं कोई दिक्कत हो तो बताइएगा खाना नहीं घटेगा विशेष अपने वरिष्ठ जनों के आशीर्वाद से कल या परसो से हो सकता है ऐसी व्यवस्था को अंतिम रूप देने या दिलवाने में कामयाब हो जाऊं जिससे विशेषकर दक्षिण कानपुर में भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी हम लेने को तैयार हैं बस आप वालन्टियर की तरह सेवा देने के लिए तैयार रहिये.रास्ता बन रहा है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण