कोरोना जैसी महामारी में मदत को आगे आए:-नागरिक कल्याण महासमिति 

विशेष संवाददाता 


लखनऊ | गोमती नगर विस्तार नागरिक कल्याण महासमिति द्वारा शहीद पथ के किनारे दूर-दूर से आने वाले साइकिल सवार एवं पैदल लोगों को जो कि सुदूर अपने घरों को जा रहे हैं कुछ लोग बहराइच इकौना आजमगढ़ गोरखपुर सुल्तानपुर यहां तक कि कुछ लोगों ने बताया कि मालदा तक उनको जाना है उन लोगों की सेवा में गोमती नगर विस्तार नागरिक कल्याण महासमिति ने बिस्कुट केला एवं पानी का वितरण किया था |


मिश्री लाल मौर्य ने पत्रकारों से वार्ता में बताया कि आज भी उसी कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी | दूसरे दिन तो क्षेत्र के लोगों का अपार सहयोग मिलना भी शुरू हो गया है क्षेत्र के कई लोगों ने अपने अपने घर से भोजन सामग्री मिष्ठान आदि भी लाकर के वहां पर रख दिया है जो कि महा समिति के लोगों द्वारा समुचित दूरी बनाते हुए लोगों को वितरित किया जा रहा है


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण