खाने पीने की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए:-आई॰जी॰
किशोर मोहन गुप्ता
कानपुर | सुबह भ्रमण के समय यह व्यक्ति सड़क किनारे अपने १२ साल के पुत्र के साथ असायह स्थिति में पाया गया। यह व्यक्ति सात दिन पूर्व एक साइकिल से गुडगाँव से चला था एवं आजमगढ़ अपने घर जा रहा था इसके साथ में इसका 12 वर्षीय पुत्र भी पीछे साइकिल पर बैठकर जा रहा था । इसको देखकर जब इसे बातचीत की गई तो पाया गया कि ये पूरी तरह से भूखा है एवं बुरी तरह से थक चुका था ।
इसको तत्काल आई॰जी॰ द्वारा अपनी गाड़ी में उपलब्ध पानी पीने को दिया गया एवं गाड़ी में उपलब्ध खाने की सामग्री दी गई । संबंधित थानाध्यक्ष को इस व्यक्ति का मॉडिकल कराने एवं रहने एवं खाने पीने की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।