खाने पीने की सारी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे:-थानाध्यक्ष

किशोर मोहन गुप्ता 


कानपुर | बिठूर कोरोना वायरस एवं लॉक डाउन के चलते असहाय गरीब एवं दिहाड़ी मजदूरों को बिठूर थाना परिसर में राशन वितरण करते थानाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने इसके बाद जनता से अपील करते हुए कहा कोरोना वायरस से बचने के लिए लॉक डाउन का पालन करें घर में ही रहे एक दूसरे से दूरी बनाकर रखें


छुआछूत ना करें बाहर निकलने की कोई आवश्यकता नहीं है यदि आपको कोई इमरजेंसी है तभी बाहर निकले यदि खाने-पीने की कोई कमी होती है तो आप सीधे मेरे नंबर पर संपर्क करें हम आपको खाने पीने की सारी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे सरकार के नियमों का पालन करें नियमों का उल्लंघन ना करें  मैं आप सबका सहयोग व मदद करूंगा इतनी बात सुन व राशन पाकर सभी के खिल उठे चेहरे


कौशलेंद्र प्रताप सिंह
थानाध्यक्ष बिठूर
संपर्क मोबाइल नंबर 9454 40 3718


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?