छूट का नाजायज फायदा उठाने से बाज नहीं आ रहे...

रवि मौर्य 


अयोध्या। लाकडाउन के दौरान मिली जरूरी सामानों की खरीद की छूट का नाजायज फायदा उठाने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं। जिस वायरस ने पूरे विश्व के करोड़ों लोगों को घरों में कैद कर दिया है। उसको लेकर जनपद के लोग लापरवाह बने हुए हैं। लेकिन अगर यही हाल रहा तो प्रशासन को सख्ती के लिए मजबूर होना पड़ेगा।


गोसाईगंज थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष मिश्र बताया है कि देश को भी पीएम मोदी ने 15 अप्रैल तक लाक डाउन घोषित कर दिया है। वह देश के नाम संबोधन में इसकी भयावहता को बता चुके हैं। लोगों से हाथ जोड़कर 21 दिनों तक अपने घरों में रहने की अपील कर चुके हैं। यहां तक कि सरकार की ओर से जिलाधिकारियों को अपने हिसाब से कर्फ्यू लगाने का निर्देश दे दिया गया है। लेकिन जनता को कोई परेशानी न हो इसके लिए डीएम की ओर से अयोध्या जनपद में कर्फ्यू नहीं लगाया गया है।


ताकि लोगों को जरूरी सामान मुहैया हो सकें। लेकिन लोग इस छूट का नाजायज फायदा उठाने से बाज नहीं आ रहे हैं। सड़कों पर तफरी करने और घूमने आम दिनों की तरह निकल रहे हैं। आखिर कब समय की गंभीरता को समझेंगे। अगर प्रशासन कर्फ्यू लगाने को विवश हुआ लोग खाने के सामानों के लिए भी तरस जाएंगे। इसलिए सभी घरों में रहें क्योंकि अगर जिंदगी की इस जंग को जीत गए तो 21 दिन बाद हम इस वायरस के खतरे से आजाद होकर खुली हवा में सांस ले सकेंगे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण