146 देशों में पहुंचा कोरोना वायरस का प्रकोप
प्रितपाल सिंह (संवाददाता)
लखनऊ। चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस ने दुनिया के 146 देशों को अपने आगोश में ले लिया हैवहीं भारत में अब तक 114 लोग इससे संक्रमिक हुए हैं जिनमे से 2 मरीजों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा हैं। वहीं पूरी दुनिया में मौतों का आंकड़ा 5746 हो चुका है। विश्व स्वास्थ संगठन ने इसको महामारी घोषित कर दिया है।
स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ बाकी विभाग भी अपने स्तर पर जागरूकता फैला रहे हैंरेल मंत्रालय की तरफ से भी वातानुकूलित श्रेणी के सभी डिब्बों में से परदे और कम्बल हटाने का फैसला लिया गया हैकेंद्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल ने बताया कि यात्री अपनी सुविधा अनुसार कम्बल साथ में ले कर आएं वहीं श्री गोयल ने बताया कि वातानुकूलित डिब्बों में मिलने वाली चादरों कि संख्या बढ़ाई जाएगी और कोच का तापमान भी इस प्रकार से रखा जायेगा कि यात्री को कम्बल कि जरुरत न पड़े।
भारत सरकार ने देश की सभी अंतर्राष्ट्रीय सीमाएं सील कर दी हैं वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉल की जरिये सार्क देशो से इमरजेंसी फण्ड का प्रस्ताव रखाप्रदेश सरकार भी इसके बचाव के हर संभव प्रयास करने का प्रयत्न कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ समेत प्रदेश के 11 जिलों में सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, मॉल, सिनेमा आदि को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया हैप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों कि संख्या 13 पहुँच चुकी है जिसमे सबसे ज्यादा मरीज आगरा जिले के हैं वहीं गाज़ियाबाद और लखनऊ में 2-2 और नोएडा में 1 मरीज कि पुष्टि हुई हैपहले से भर्ती 2 मरीजों की हालत में सुधार की भी खबर है। वहीं कभी प्रदेश का हिस्सा रहे उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया।
वहीं लखनऊ के जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश ने जनेश्वर मिश्र पार्क में विदेशी सैलानियों के प्रवेश पर रोक लगा दी हैशहर के बीचोबीच स्थित चिड़ियाघर के बाहर भी प्रशासन की तरफ से सेनेटिज़ेर टैंक लगवाया गया है जिससे लोग हाथ धो कर ही अंदर प्रवेश करेंलखनऊ के इंदिरा नगर और गोमती नगर इलाके से 1-1 मरीज मिलने के बाद से जिला प्रशासन हरकत में आया और पुरे इलाके में 1 किलोमीटर के दायरे में खांसी, जुकाम, बुखार तथा छीकों कि समस्या से ग्रस्त लोगों पर खास तौर पर नज़र रखी जा रही है
वहीं शहर के अस्पतालों को भी पूरी तरह से अलर्ट पर रखा गया हैजिनमे मेडिकल कॉलेज, लोक बंधू अस्पताल, SGPGT , सिविल अस्पताल आदि मुख्य तौर पर शामिल हैं।
वहीं लखनऊ से खाड़ी देशों को जाने वाली 8 उड़ानों को भी 31 मार्च तक निरस्त कर दिया गया है।