संदेश

मार्च, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नवयुवक मंडल सेवा समिति के द्वारा गरीबों एवं असहाय लोगों को भोजन एवं मास्क वितरण किया गया..

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर। पी.ए .सी मोड़ पर नवयुवक मंडल सेवा समिति के द्वारा गरीबों एवं असहाय लोगों को भोजन एवं मास्क वितरण किया गया ‌। वितरण उन लोगों को भी किया गया।जो अपने गंतव्य तक हाईवे पर पैदल-पैदल जा रहे हैं । वे अपने घरों एवं गांव की ओर पैदल ही चल दिए । प्रत्यूष द्विवेदी ने बताया रास्ते में न तो उनके पास भोजन एवं पीने के पानी की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए सभी नवयुवक मंडल सदस्यों ने आज पीएसी मोड़ एवं रामादेवी के पास भोजन एवं पीने के पानी एवं मास्क का वितरण किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से प्रत्यूष द्विवेदी,बबलू जायसवाल,नरेश सिंह,नन्हू दुबे,अजय सिंह,स्वामी सिंह,बिन्नू, मेवालाल,मोहन यादव, आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया

नितिन टण्डन ने जिलाधिकारी को टेंपरेचर स्कैनिंग सिस्टम गिफ्ट किया..

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर नगर| कोविड-19 कोरोना वायरस से पूरा विश्व प्रभावित है आज इस लड़ाई में  प्रधानमंत्री जी के आवाहन पर सभी भारतीयों ने अपने आप को अपने घरों में लॉक डाउन कर रखा है। इस आपदा के समय देश के समस्त जिम्मदार लोग समाज सेवा कर रहे है जिसके तहत विभिन्न संगठनों , स्वयं सेवी संस्थाओं, बडी बडी औद्योगिक इकाइयों ने समाज सेवा के लिए अपने दोनों हाथों को खोल दिया है। जिलाधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस आपदा के समय मानव सेवा करने के लिए लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लें इस आपदा की स्थिति में आगे आए और देश सेवा करें। आज विभिन्न संगठनों तथा औद्योगिक इकाइयों द्वारा जिला प्रशासन का सहयोग किया जिसके क्रम में गोल्डी मसाले की तरफ से 11 लाख रुपये का चेक जिलाधिकारी को दिया । इसी क्रम में पारले जी बिल्कुत कम्पनी ने एक लाख बिस्कुट के पैकेट जिला प्रशासन को देने के लिए कहा । रक्षा मंत्रालय की ऑर्डिनेंस बोर्ड  की ऑर्डिनेंस  पैराशूट फैक्ट्री को इस  कोविड 19 आपदा के लिए एक यूनिट खोलेने के निर्देश रक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मिले थे जिसके क्रम में कोविड 19 से लड़ने के लिए पी0पी0ई0 पर्सनल प्रोटे

लाॅक डाउन का लिया जायजा:-डीएम

चित्र
रवि मौर्य   अयोध्या। डीएम अनुज कुमार झा व एसएसपी आशीष तिवारी ने अयोध्या व फैज़ाबाद नगर क्षेत्र के टाट शाह मस्जिद, चौक से अमानीगंज, राजसदन तथा वंहा से वापस आकर बेनीगंज होते हुए देवकाली व सहादतगंज सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर लाॅक डाउन का लिया जायजा। लाॅक डाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति अपने घर से कदापि बाहर न निकले। बहुत जरुरी होने पर बाहर निकलने पर भी मोटरसाइकिल पर मय हेलमेट एक ही व्यक्ति के सवारी करने तथा चार पहिया वाहनों में ड्राइवर के अतिरिक्त सिर्फ एक व्यक्ति को सवारी करने के निर्देश दिया |

खाने पीने की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए:-आई॰जी॰

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर | सुबह भ्रमण के समय यह व्यक्ति सड़क किनारे अपने १२  साल के पुत्र के साथ असायह स्थिति में पाया गया। यह व्यक्ति सात दिन पूर्व एक साइकिल से गुडगाँव से चला था एवं आजमगढ़ अपने घर जा रहा था इसके साथ में इसका 12 वर्षीय पुत्र भी पीछे साइकिल पर बैठकर जा रहा था । इसको देखकर जब इसे बातचीत की गई तो पाया गया कि ये पूरी तरह से भूखा है एवं बुरी तरह से थक चुका था । इसको तत्काल आई॰जी॰ द्वारा अपनी गाड़ी में उपलब्ध पानी पीने को दिया गया एवं गाड़ी में उपलब्ध खाने की सामग्री दी गई । संबंधित थानाध्यक्ष को इस व्यक्ति का मॉडिकल कराने एवं रहने एवं खाने पीने की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।

आम नागरिक कि तरह घूम कर सब्ज़ी मंडी का जायज़ा लिया:-महानिरीक्षक कानपुर

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर- प्रात: छह बजे से दस बजे तक पुलिस महानिरीक्षक कानपुर मोहित अग्रवाल व आयुक्त सुधीर बोबड़े द्वारा सादे कपड़ों में आम नागरिक कि तरह घूम कर सब्ज़ी मंडी ,फल मंडी , किराने की दुकान एवं आटा चक्की का जायज़ा लिया गया और यह देखा गया कि किसी व्यक्ति को किसी कठिनाई का सामना तो नहीं करना पड़ रहा। सामान सही रेट पर बिक रहा है अथवा नहीं ।ज़्यादा रेट पर सामान बेचने वालों पर संबंधित अधिकारियों को कड़ीकार्रवाई के निर्देश दिए गए। अब तक इस प्रकार के मामलों में २० से अधिक लोगों पर FIR दर्ज  की जा चुकी हैं।

समस्त वार्डो का निरीक्षण किया:-जिलाधिकारी

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर नगर । जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ने लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज  में बने कोरोना वार्ड 100 बेड मातृ शिशु  चिकित्सालय ,आईसुलेशन वार्ड ,ओपीडी, आई0सी0यू0 आदि वार्डो का निरीक्षण किया ।  जिसके सफल संचालन हेतु  मेडिकल कालेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर आरती लालचंदानी के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने कहां की किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए, इसके लिए जो भी दवाओं व अन्य वस्तुओं की जो भी आवश्यकता हो उसकी डिमांड पहले से ही करा दिया जाए। जिलाधिकारी को प्राचार्या ने बताया  कि जो भी डॉक्टर कोरोन टाइम के लिए लगाए गए है उनके लिए अलग से ठहरने  की व्यवस्था की जाए तथा उनके लिए आने जाने हेतु  वाहनों की भी माग की इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल सभी डॉक्टरों के लिए रूटीन में 6 बसें लगाने के निर्देश दिए तथा कोरो टाइम में लगे डॉक्टरों के ठहराने  के लिए होटलों  को चिन्हित कराते हुए हायर  कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान प्राचार्य ने बताया कि जनपद कानपुर नगर में कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह से मेडिकल विभाग ने पूरी  तैयार  कर ली है जिसके लिए  लिए 200 बेड का हॉस्पिटल बनाया गया

पुलिस की सख्ती के चलते सब्जी मंडी सड़क पर सनाटा पसरा..

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता   कानपुर | नगर पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते कानपुर के कुछ जगहों पर लॉक डाउन का पालन सख्ती से कराया जा रहा है काकादेव पुलिस की सख्ती के चलते विजय नगर सब्जी मंडी वाली सड़क पर पूरी तरह से सनाटा पसरा हुआ है। कुछ गलियों को छोड़ कर सभी जगह लोग पुलिस की सख्ती के कारण लॉक डाउन का पालन करने को मजबूर हैं।प्रशासन का कहना है कि अगर जनता का सहयोग मिले तो हम सभी लोग जल्दी ही लॉक डाउन से बाहर होंगे।  

भांजे ने मामा को चाकू से गोद कर किया लहूलुहान..

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर | थाना रेल बाजार चौकी रेल बाजार के अंतर्गत कुमार मंडी मकान नंबर 470/5 भांजे ने मामा को चाकू से गोद कर किया लहूलुहान मौके पर थाना रेल बाजार पुलिस ने घायल सुरेश कुमार को भर्ती कराया हैलट हॉस्पिटल हैलट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हुई मृत्यु

गरीब परिवारों तथा मजदूरों तथा यात्रियों को भोजन वितरण किया जा रहा..

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर नगर। कोरोना वायरस के दृष्टिगत हुए लाक डाउन के कारण  जनपद कानपुर नगर में गरीब परिवारों तथा मजदूरों तथा यात्रियों  को लगातार भोजन वितरण किया जा रहा है जिस के क्रम में जनपद कानपुर नगर शहरी क्षेत्र में 44150 लोगो को भोजन वितरण किया गया इस क्रम में ग्रामीण क्षेत्रों मे  तहसील नर्वल 6000 लंच पैकेट ,तहसील घाटमपुर में 9550 लांच पैकेट, तहसील  बिल्हौर में 4300 लंच पैकेट वितरण किया प्रशासन द्वारा 64000 हजार  लोगो को लांच पैकेट वितरण किया ।लोगो द्वारा व्यक्तिगत  रूप से एवं  स्वयं सेवी संगठनो द्वारा  लगभग 85 हजार लंच पैकेटो का वितरण किया गया।

खाने पीने की सारी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे:-थानाध्यक्ष

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर | बिठूर कोरोना वायरस एवं लॉक डाउन के चलते असहाय गरीब एवं दिहाड़ी मजदूरों को बिठूर थाना परिसर में राशन वितरण करते थानाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने इसके बाद जनता से अपील करते हुए कहा कोरोना वायरस से बचने के लिए लॉक डाउन का पालन करें घर में ही रहे एक दूसरे से दूरी बनाकर रखें छुआछूत ना करें बाहर निकलने की कोई आवश्यकता नहीं है यदि आपको कोई इमरजेंसी है तभी बाहर निकले यदि खाने-पीने की कोई कमी होती है तो आप सीधे मेरे नंबर पर संपर्क करें हम आपको खाने पीने की सारी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे सरकार के नियमों का पालन करें नियमों का उल्लंघन ना करें  मैं आप सबका सहयोग व मदद करूंगा इतनी बात सुन व राशन पाकर सभी के खिल उठे चेहरे कौशलेंद्र प्रताप सिंह थानाध्यक्ष बिठूर संपर्क मोबाइल नंबर 9454 40 3718

मुश्किल है घर बनाना.... 

सुरेंद्र सैनी बवानीवाल स्वरचित मौलिक रचना.  आसान नहीं लगता शहर में घर बसाना.  दौर है पेचीदा किसी को अपना बनाना.  कई लोग दोस्त होने का दम भरते है,  होता नहीं मुझसे किसे, हाल-ए-दिल सुनाना.  रात के अंबर में कितना कुछ समाया है,  कैसे मुमकिन होगा तारों से आगे देख पाना.  मेरी कुछ ज़िम्मेदारियाँ मुकम्मल नहीं हुई,  मेरी हज़ार कमियाँ देखता है ज़माना.  कुछ रकीबों को मेरी आवाज़ पसंद नहीं,  वरना तो चाहता हूँ मैं भी कुछ गुनगुनाना.  जब भी देखता हूँ किसी मज़लूम को रोते,  नहीं हो पाता मुझसे खुशियाँ मनाना.  ग़म तो अपनी ज़िन्दगी का लाख हिस्सा है,  "उड़ता "मैं नहीं भूलता हर हाल मुस्कुराना

पुलिस की सख्ती के बाद दुकानदार लॉक डान का पालन करते..

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर | थाना काकादेव पुलिस की सख्ती के बाद बाजार मे सब्जी बेचने वाले दुकानदार अब गलियों में जाकर सब्जी बेचने का काम कर रहे हैं। पुलिस के द्वारा बराबर पेट्रोल लिग जीप से सब्जी विक्रेता व फल बेचने वालों को कहा जा रहा है कि वह गलियों में जाकर अपना सामान बेचे। पुलिस की सख्ती के बाद अब दुकानदार लॉक डान का पालन करने पर मजबूर हैं, लेकिन कुछ लोग अभी भी नहीं मान रहे हैं।ऐसे लोगों के साथ पुलिस को सख्ती के साथ चालान करने की जरूरत है।

कोरोनॉ से जंग में आज रात्रि का खाना बांटते साहवेस के कर्मठ वालंटियर..

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर | इन बस्तियों के लोगों को दोपहर में खाना मिलने में दिक्कत हो गयी थी. जिन लोगों ने आने को बोला वो शायद कहीं और फंस गए थे. इस वजह से खाने की आपूर्ति वो न कर सके. हमें नही मालूम चला. लेकिन जब हमारी वालंटियर पुष्पा ने हमे सूचना दी तो सागर रत्न रेस्टोरेंट से खाना आया तीन सौ लोगों की व्यवस्था हुयी. डेरा बस्ती पूरी हुई अब ये निकले टुटुनिया फाटक के किनारे गोस्वामी नगर झुग्गी बस्ती की ओर एक वालंटियर की तरह आप देखिएगा कहीं कोई दिक्कत हो तो बताइएगा खाना नहीं घटेगा  विशेष अपने वरिष्ठ जनों के आशीर्वाद से कल या परसो से हो सकता है ऐसी व्यवस्था को अंतिम रूप देने या दिलवाने में कामयाब हो जाऊं जिससे विशेषकर दक्षिण कानपुर में भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी हम लेने को तैयार हैं बस आप वालन्टियर की तरह सेवा देने के लिए तैयार रहिये. रास्ता बन रहा है।

संगठनो द्वारा  लगभग 70 हजार लंच पैकेटो का वितरण किया गया..

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता कानपुर नगर। कोरोना वायरस के दृष्टिगत हुए लाक डाउन के कारण जनपद कानपुर नगर में गरीब परिवारों तथा मजदूरों को तथा यात्रियों को भोजन वितरण किया जा रहा है जिस के क्रम में जनपद कानपुर नगर शहरी क्षेत्र में 41721 लोगो भोजन वितरण किया गया इस क्रम में ग्रामीण क्षेत्रों में 20000 हजार लोगों को भोजन वितरण किया गया। तहसील नर्वल 1700 लंच पैकेट ,तहसील घाटमपुर में 2800 लांच पैकेट, तहसील  बिल्हौर में  2150 लंच पैकेट तथा सदर तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में 1700 तथा विभिन्न क्षेत्रों में लोगो के द्वारा व्यक्तिगत  रूप से एवं स्वयं सेवी संगठनो द्वारा  लगभग 70 हजार लंच पैकेटो का वितरण किया गया।

कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति इंट्री ना कर सकें..

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर  | कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति कानपुर मे इंट्री ना कर सकें पुलिस सभी जनपद प्रवेश चेक पोस्ट पर बारीकी से नजर रख रहे .साथ ही  कानपुर पुलिस के अहिरवा चौकी इंचार्ज विजय शुक्ला तथा संजीव दीक्षित अनिल कुमार त्रिपाठी आत्म प्रकाश अखिलेश कुमार सिंह आदि ने कानपुर से बड़ी संख्या मे इलाहाबाद फतेहपूर की ओर जाने वाले मजबूर लोगो को अहिरवा चौकी पर जनसेवक फतेह बहादुर गिल की रसोई से भोजन करा कर घरो को जाने की व्यवस्था कराई ये वो लोग थे जो पेद्ल चल करअपने  घऱ जा रहे थे पुलिस की मदद पा कर इनके चेहरे खिल उठे  इन सभी ने पुलिस को दुआए दी

कोरोना वायरस की रोकथाम के सबंध मे की बैठक..

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर।कोरोना वायरल  की रोकथाम की  तैयारियों के संबंध में ओधोगिक विकास मंत्री सतीश महाना,राज्य मंत्री नीलिमा कटियार, सांसद देवेंद्र सिंह भोले सांसद सत्यदेव पचौरी, विद्यायक, सुरेंद्र मैथानी, एमएलसी अरुण पाठक, विधायक बिल्लौर भगवती प्रसाद सागर, विधायक  अमिताभ बाजपेई , विधायक केंट  सोहैल अन्सारी, सीतामऊ विधायक इरफान सोलंकी आदि विधायक उपस्थित रहे। बैठक राज्य मंत्री नीलिमा कटियार ने कहा कि समस्त जनपद वासियों से अपील है कि वह इस इस संकट की घड़ी में सहयोग करते हुए लोग अपने  घरों में रहे । समस्त अपार्टमेंट के मेंबर अपने घरों से एक-एक व्यक्ति का खाना बनाकर दे जिसका टाइम निर्धारित हो संबंधित थाने के अधिकारी तथा प्रशासन की टीम उसे कलेक्ट कर जरूरतमंदों को पहुंचाने में उनकी मदद करेगी। मंत्री सतीश महाना ने कहा कि मलिन बस्तियों को चिन्हित करते हुए उनमें लगातार भोजन का वितरण हो इसके लिए उसकी मॉनिटरिंग कराते रहें किसी भी स्थिति में भोजन सभी को मिलना चाहिए तथा समस्त क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था होती रहे यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जो दूर जनपदों से कानपुर को होते हुए आ रहे हैं उनको

गरीब को भूख से सोना नही पड़ेगा:-नवाब अहमद

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर : लॉक डाउन के चलते जहाँ हर कोई गरीबो को खाना खिलाने के लिए आगे आ रहा है वही आज बेकनगंज इंस्पेक्टर नवाब अहमद और साथी पुलिस कर्मियों के साथ माज़ रहमान बिल्डर ने आज गरीबो को लंच पैकेट बाटे बेकनगंज इंस्पेक्टर का कहना हमारे थाना क्षेत्र में कोई भी गरीब भूका नही रहेगा वही माज़ रहमान ने कहा जब तक लॉक डाउन चलेगा तब तक भोजन की व्यवस्था करते रहेंगे और किसी भी गरीब को भूख से सोना नही पड़ेगा ।

कोंरोना के योद्धाओं की भारत में कमी नहीं...

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर | कोंरोना के योद्धाओं की भारत में कमी नही है हर व्यक्ति अपना किसी ना किसी रुप में सहयोग कर रहा है जिसको लेकर आज कानपुर में 37 पीएसी कमांडेंट राजेश कुमार सक्सेना ने आज अपनी पूरी बटालियन के साथ मिलकर गरीब और असहाय लोगो को भोजन और खानपाान सामग्री सील पैक बांटी ।

यात्रियों को भोजन, मेडिकल सेवा उपलब्ध कराते रहे:-जिलाधिकारी

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर नगर |  जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव तिवारी ने झकरकटी बस अड्डे का निरीक्षण करते हुए कहा कि आने जाने वाले सभी यात्रियों को भोजन, मेडिकल सेवा उपलब्ध कराते रहे ।  बस अड्डे पर पटवारियों , अमीनो की ड्यूटी 8- 8 घंटे के लिए लगाई जाए। ताकि वह आने जाने वाले यात्रियों का नाम व नंबर नोट कर सके ।  

कैसे सुरक्षित रहेंगे विजय नगर के नागरिक..

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर | ज्यादा दाम पर समान बेचने में पकड़े गए विजय नगर दुकानदार ,  दुकान में लगी भीड़ । सोशल डिस्टेन्स का नही पालन करवाया जा रहा है। कैसे सुरक्षित रहेंगे विजय नगर के नागरिक कड़ी कार्यवाही की आवश्यकता है इस दुकानदार पर आखिर प्रशासन ने ऐसा कौन सा पास दे दिया है कि दुकानदार इतनी ज्यादा भीड़ लगाकर दुकान से समान बेच रहा है, अगर इसमें से एक भी व्यक्ति संक्रमित है तो कौन होगा इसका जिम्मेदार।

देश के प्रत्येक नागरिक का यह दायित्व बनता है..

किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर नगर  । जिलाधिकारी डॉ 0 ब्रह्म देव राम तिवारी ने अपील करते हुए कहा कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 के कारण फैल रही महामारी  को "आपदा"घोषित किया गया है। इस मानवी त्रासदी के समय देश के प्रत्येक नागरिक का यह दायित्व बनता है  कि वह चुनौती से निपटने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। अतः जनपद कानपुर नगर के समस्त नागरिकों से अपील है कि इस त्रासदी से निपटने के लिए जिला मजिस्ट्रेट द्वारा संचालित जिला सद्भावना समिति कलेक्ट्रेट के बैंक खाते में अपनी स्वेच्छा से सहयोग धनराशि चेक/ ड्राफ्ट/ आरटीजीएस के माध्यम से प्रदान करने का कष्ट करें ताकि सहयोग के रूप में प्राप्त धनराशि का उपयोग करोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों के चिकित्सा उपचार एवं उससे संबंधित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर किया जा सके। सहयोग राशि हेतु बैंक खाते का विवरण Ac name-Sadbhawna samiti collectorate , A/c No -0269000109148279 ,bank Nam e -Punjab National Bank Gumti No -5 Branch , Branch coad :00107,IFSC Coad :PUNB0026900(5,6,10 and 11 digit is Zero)

कोरोना वायरस के दृष्टिगत स्थानों का निरीक्षण किया:-अपर पुलिस महानिदेशक

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर | कोरोना वायरस के दृष्टिगत #लाॅकडाउन को सफल बनाने हेतु , जय नरायन सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर द्वारा जनपद कानपुर नगर के घंटाघर चौराहा, झकरकटी बस स्टैंड व अन्य स्थानों का निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा—निर्देश दिये गये।

सोशल डिस्टेंसिग कराते हुए बसों को रवाना किया

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर नगर। कोरोना वायरस के दृष्टिगत हुए लाक डाउन के कारण अन्य जनपदो से आए लोगो को उनके गन्तव्य स्थानों तक भेजने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है समस्त व्यक्तियों की मेडिकल टीम द्वारा थर्मल स्कैनिक करते हुए सभी का डाटा बनाते हुए सभी को भेजने की व्यवस्था की जा रही है शेष रुके हुए यात्रियों को खत्री धर्मशाला तथा रॉयल गार्डन में सोशल डिस्टेंसिग कराते हुए सभी को रोकने की भी व्यवस्था की गई है रुके सभी यात्रियों के खाने की व्यवस्था भी कराई जा रही है। सरकारी बसों के साथ साथ आवश्यकता के अनुसार प्राइवेट बसों से भी उन्हें पहुचाया जायेगा । मौके पर एडीजी , डीआईजी /एसएसपी एसपी ट्रैफिक ने समस्त व्यवस्थाओं को सोशल डिस्टेंसिग कराते हुए बसों को रवाना किया ।

मास्क एवम साबुन वितरण करते हुए:-समाजसेवी

चित्र
वशिष्ठ मौर्य   देवरिया| अपने क्षेत्र में  मास्क एवम साबुन वितरण करते हुए शेख हारून अली समाजसेवी । ने सभी के घर घर जाकर वितरण किया गया , और सभी से निवेदन किया कि आप सभी अपने अपने घरों में रहें  पूरे गांव में घर घर जा कर लोगो को समझाया कि साबुन से हाथ धोकर ही अपने घर मे प्रवेश करें और उसके बाद खाना खाएं भारत सरकार का जो गाईड लाईन है उसका अमल करे सभी लोग इस संकट की घड़ी में एक दूसरे का सहयोग करे और अपने अपने घर मे ही रहे बिना काम के बाहर ना निकले | 

कोरोना जैसी महामारी में मदत को आगे आए:-नागरिक कल्याण महासमिति 

चित्र
विशेष संवाददाता  लखनऊ | गोमती नगर विस्तार नागरिक कल्याण महासमिति द्वारा शहीद पथ के किनारे दूर-दूर से आने वाले साइकिल सवार एवं पैदल लोगों को जो कि सुदूर अपने घरों को जा रहे हैं कुछ लोग बहराइच इकौना आजमगढ़ गोरखपुर सुल्तानपुर यहां तक कि कुछ लोगों ने बताया कि मालदा तक उनको जाना है उन लोगों की सेवा में गोमती नगर विस्तार नागरिक कल्याण महासमिति ने बिस्कुट केला एवं पानी का वितरण किया था | मिश्री लाल मौर्य ने पत्रकारों से वार्ता में बताया कि आज भी उसी कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी | दूसरे दिन तो क्षेत्र के लोगों का अपार सहयोग मिलना भी शुरू हो गया है क्षेत्र के कई लोगों ने अपने अपने घर से भोजन सामग्री मिष्ठान आदि भी लाकर के वहां पर रख दिया है जो कि महा समिति के लोगों द्वारा समुचित दूरी बनाते हुए लोगों को वितरित किया जा रहा है

सोशल डिस्टेंस देश को कोरोना जैसे घातक वायरस से रोका जा सके...

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर। कोरोना वायरस की रोकथाम के संदर्भ में जिला प्रशासन ए सी एम ,स्वरूप नगर सीईओ ,थानाध्यक्ष काकादेव व एसएसपी वेस्ट डॉ अनिल कुमार द्वारा विजय नगर व शास्त्री नगर के पार्षद घनश्याम गुप्ता ,राघवेंद्र मिश्रा व अरविंद यादव व्यापार मंडल के पदाधिकारियों,सिविल डिफेंस के अब्दुल सलाम जाफरी व जिला प्रशासन ने निर्णय लिया कि कल से सब्जी व फल 24 घण्टे विजय नगर वासियों को अब घर पे ही मिलेगी उनको मंडी नही आना पड़ेगा और जल्द ही राशन व अन्य जरूरी सामान होम डिलीवरी शुरू होने जा रही है ये सब सोशल डिस्टेंस आपकी व देश को कोरोना जैसे घातक वायरस से रोका जा सके व देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के 21 दिन के लॉक डाउन का पालन हो सके ।

बेसहारा 25 नौजवान पैदल निकल पड़े झारखंड..

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कोरोना एक्सक्लूसिव कवरेज बेसहारा 25 नौजवान पैदल निकल पड़े झारखंड कानपुर | रैमके कंपनी के कंस्ट्रक्शन वर्क में काम कर रहे दर्जनों मजदूर शुक्रवार शाम पैदल ही निकल पड़े अपने घरों की ओर सीएसए के सामने पैदल ज रहे युवकों ने "मीडिया" के सामने रोया पुलिस-प्रशासन के असहयोग का रोना मिस्त्री मजदूर का काम कर रहे युवकों का आरोप, नवाबगंज थाना पुलिस ने सहयोग के नाम पर टरकाया पीड़ित मजदूर मो. हदीस अंसारी, मो. सिराज समेत अन्य बोले, साधन न मिला तो पैदल ही जाएंगे घर कई दिनों से खाने-पीने का इंतजाम नहीं, कमरों में बंद रहा कर रहे थे गुजारा।

पुलिस महकमों के साथ डोर टू डोर सप्लाई करने का बीड़ा उठाया..

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर | नगर में डोर टू डोर सब्जी फल लोगों के घर तक पहुंचाने के लिए नगर प्रशासन ने कमर कस ली है इसके लिए प्रशासन ने थाने वाइज क्षेत्रों में डोर टू डोर सप्लाई के लिए पुलिस महकमों के साथ डोर टू डोर सप्लाई करने का बीड़ा उठाया है इसके तहत बिठूर स्वरूप नगर रावतपुर कोहना थाने में आने वाले क्षेत्रों में डोर टू डोर डिलीवरी को शुरू कराया गया कल से इस सिस्टम को पूर्व पश्चिम जोन में सिस्टमैटिक तरीके से लागू किया जाएगा।

छूट का नाजायज फायदा उठाने से बाज नहीं आ रहे...

चित्र
रवि मौर्य  अयोध्या। लाकडाउन के दौरान मिली जरूरी सामानों की खरीद की छूट का नाजायज फायदा उठाने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं। जिस वायरस ने पूरे विश्व के करोड़ों लोगों को घरों में कैद कर दिया है। उसको लेकर जनपद के लोग लापरवाह बने हुए हैं। लेकिन अगर यही हाल रहा तो प्रशासन को सख्ती के लिए मजबूर होना पड़ेगा। गोसाईगंज थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष मिश्र बताया है कि देश को भी पीएम मोदी ने 15 अप्रैल तक लाक डाउन घोषित कर दिया है। वह देश के नाम संबोधन में इसकी भयावहता को बता चुके हैं। लोगों से हाथ जोड़कर 21 दिनों तक अपने घरों में रहने की अपील कर चुके हैं। यहां तक कि सरकार की ओर से जिलाधिकारियों को अपने हिसाब से कर्फ्यू लगाने का निर्देश दे दिया गया है। लेकिन जनता को कोई परेशानी न हो इसके लिए डीएम की ओर से अयोध्या जनपद में कर्फ्यू नहीं लगाया गया है। ताकि लोगों को जरूरी सामान मुहैया हो सकें। लेकिन लोग इस छूट का नाजायज फायदा उठाने से बाज नहीं आ रहे हैं। सड़कों पर तफरी करने और घूमने आम दिनों की तरह निकल रहे हैं। आखिर कब समय की गंभीरता को समझेंगे। अगर प्रशासन कर्फ्यू लगाने को विवश हुआ लोग खाने के सामानों क

होम डिलेवरी के सम्बंध में थाने स्तर से पास दिया जायेगा:-जिलाधिकारी

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर नगर। जनपद के समस्त 110 वार्डों में कम्युनिटी किचन बनाए जाने के संदर्भ में जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी, डीआईजी एसएसपी अनंत देव ने पार्षदों के साथ सोशल डिस्टेंस स्थापित करते कोतवाली में बैठक की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के दृष्टिगत हुए लाक डाउन के कारण जनपद  में रुके हुए मजदूरों तथा गरीब लोगों को भोजन की व्यवस्था होती रहे ,इसके लिए 110 वार्डो में कम्युनिस्ट किचन बनाए जाने के सम्बंध में पार्षदों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए बैठक की ।उन्होंने कहा कि कम्युनिटी किचन संचालन के सम्बंध में समस्त पार्षद अपने वार्डो में बने स्कूल , धर्मशालो  तथा मैरिज हालो में इसे संचालित किया जाये इस कार्य में लगे व्यक्तियों को थाने स्तर से पास  दिया जायेगा । कम्युनिटी किचन को संचालित करने में जो समस्या आ रही है  उसके सम्बन्ध में अवगत कराएं, किसी भी वस्तु की कोई कमी नही होने दी जायेगी, आटा आदि आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नही होने दी जायेगी  ,जनपद की फ्लोर मिल चालू हो गई है  आटे की कोई कमी नही होने दी जाएगी केवल लोग भंडारण न करे, क

बदले मानसून के चलते शहर में हुई झमाझम बारिश..

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर:- कानपुर शहर में एक बार फिर से मानसून ने ली करवट। बदले मानसून के चलते शहर में हुई झमाझम बारिश। करोना वायरस के प्रकोप से पहले ही लोगों के भीतर है दहशत। बदले मानसून के चलते नई बीमारोयो का होगा जन्म। सुबह से ही रुक रुक कर हो रही है तेज बारिश।

पुलिस क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारी का परिचय देती...

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर |  बाबूपुरवा बाकरगंज बाजार में आटा लेने के लिए लगी लंबी लंबी लाइनें पर व्यक्ति को 5 किलो आटा दिया जा रहा। दुकानदार द्वारा बताया गया आटा महंगा है हम 28 ₹में आटा बेच रहे हैं। बाबूपुरवा पुलिस क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारी का परिचय देती नज़र रही है किसी प्रकार की लूट मार न हो। ग्राहकों द्वारा सूचना मिल रही है दुकानदार राशन दोगुने भाव से बेच रहे है।।  

सोशल डिस्टेंसिग बनाते हुए ही बिक्री करे:-जिलाधिकारी

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर नगर। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी तथा डीआईजी /एसएसपी श्री अनन्त देव ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया । जिलाधिकारी महोदय ने भ्रमण के दौरान निर्देशित करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए ही लोग फल, सब्जी तथा अन्य आवश्यक वस्तुएं खरीदनी है जिसका पालन सभी जनपद वासियों के करना है। उन्होंने कहा कि अनावश्यक वस्तुओं का भंडारण  लोग न करे जितनी जरूरत हो उसी के हिसाब से ही खरीदे , होम डिलीवरी के माध्यम से सभी    आवशयक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु समस्त वार्डों में दुकानदारों का   चिन्हीकरण किया जा रहा है आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी  होम डिलेवरी  के माध्यम से ही करे।उन्होंने समस्त जनपद के  दुकानदारों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि अनावश्यक वस्तुओं के मूल्य बढ़ा कर न बेचे और न ही काला बाजारी करे ऐसा करने वालो पर  कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी । सबसे पहले जिलाधिकारी महोदय फूल बाग फल मण्डी पहुचे जहां पर सब्जी के ठेलो व दुकानों के सामने एक निश्चित दूरी पर गोले बनाए गए थे जिसका अनुपालन वहां पर आने वाले ग्रहको द्वारा किया जा रहा था। उन्होंने

मंजर तबाही का दिखेगा सोचा  भी  ना था

डॉ बीना सिंह दुर्ग छत्तीसगढ़ मौसम ऐसा बदलेगा कभी सोचा भी ना था मंजर तबाही का दिखेगा सोचा  भी  ना था कहां एक दूजे को खत्म करने में लगे थे कुदरत ऐसा कर डालेगा सोचा भी ना था उजड़ बिखर जाएगी इस  तरह  जिंदगी लाशों का ढेर जैसे इंसा  सोचा भी ना था नादान पाक बन सजदा कर रहे हैं सभी  दुआएं  नसीब ना होगी  सोचा  भी ना था सजाए दर्द-ए-ग़म अब तो सहना ही होगा सजा-ए-मौत  इस कदर  सोचा भी ना था

गश्त के दौरान जो लोग बाहर खड़े थे उनको मास्क बाटे:-चौकी प्रभारी

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर ब्रेकिंग: चौकी प्रभारी छोटे मियाँ का हाता ने गश्त के दौरान जो लोग बाहर खड़े थे उनको इस महामारी के बारे बताया और जो व्यक्ति मास्क नही लगाए थे उनको मास्क बाटे ।      

मस्जिद में सिर्फ 5 लोग ही जमात के साथ नमाज पढ़ें..

चित्र
विशेष संवाददाता  लखनऊ | कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी के बढ़ते प्रकरण को देखते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया एक नई पहल। थाना आलमबाग क्षेत्र की गढ़ी कनौरा में तकिया वाली वर्सिया मस्जिद प्रेमवती नगर में इमाम द्वारा चिपकाई गई  नोटिस। कारी नसीम कौसर ने सभी नमाजियों से किया अपील की आप लोगो मस्जिदों में भीड़ न लगा कर अपने अपने घरों में ही 5 वक्त की नमाजें पड़े बाकी सभी लोगो से गुजारिश है कि बढ़ते कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी के प्रकरणों से बचिए और लोगो को बचाए और जागरुक करिए ।

गरीब और भूखे लोगो के ख़ुशी से चेहरे खिले..

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर । शहर में लॉक डाउन के चौथे दिन भी पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की वही लॉक डाउन के दौरान पुलिस के साथ समाज सेवी माज़ रहमान बिल्डर ने भूख से परेशान जो ज़रूरतमंद थे उन सभी को खाने के पैकेट बाँटकर सराहनीय कार्य किया जिससे गरीब और भूखे लोगो के ख़ुशी से चेहरे खिले ख़ुश होकर दुवाएँ दी वही क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज ,थानाध्यक्ष कर्नलगंज समाज सेवी माज़ बिल्डर व पुलिस कर्मियों के इस सराहनीय कार्य को देखते हुए क्षेत्र की रहने वाली ग़रीब जनता को आगे भी इसी तरह पैकेट दिए जाएं गए । माज़ बिल्डर ने बताया कि लॉक डाउन के कारण शहर में दिहाड़ी मज़दूरों की सख्यां ज्यादा है शहर में बहुत से लोग है जी खुले आसमान में रहते हैं ऐसे लोगो को खाने की समस्या ज्यादा है । ये हम लोगो का फर्ज बनता है कि ऐसे लोग भूखे न रह पाएं अल्लाह ने मुझ से ये काम लिया इंशाअल्लाह मैं ऐसे ही आगे भी ज़रूरतमन्दों की मदद करता रहूंगा

कानपुर में लगातार जनता कर रही लॉक डाउन का पालन..

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता कानपुर के रजबी रोड स्थित बीमा अस्पताल के पास लोगो ने लगाए पोस्टर बाहरी लोगों का आना सख्त मना है वहीं गुलाब बाबू हाते में भी जनता द्वारा इसी तरह का लगाया गया पोस्टर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लॉक डाउन की घोषणा के बाद से कई जगह से इस तरह की तस्वीरें सामने आ रही हैं

लखनऊ से पैदल फर्रुखाबाद जा रहे दंपति को भोजन तथा रात्रि विश्राम करवाया गया..

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर |थानाध्यक्ष चौबेपुर द्वारा लखनऊ से पैदल फर्रुखाबाद जा रहे दंपति को भोजन तथा रात्रि विश्राम हेतु सद्गुरु हॉस्पिटल में इंतजाम करवाया गया तथा फरुखाबाद जाने हेतु परिवहन की व्यवस्था करके भिजवाया जाएगा।*  

कोरोना वायरस के इस संकट की घड़ी मे लोगो को मास्क का वितरण किया..

चित्र
मनोज मौर्य  जौनपुर | मुन्नी मौर्य एकता मिशन के संस्थापक लालमणि मौर्य जौनपुर द्वारा कोरोना वायरस के इस संकट की घड़ी मे लोगो को मास्क का वितरण किया गया। और संचालक रमेश चंद्र मौर्य ने जौनपुर जिले के मडियाहू तहसील के ग्राम पंचायत निगोह मे सभी ग्रामीणो के घर घर जाकर मास्क का वितरण किया गया। एवं डा. निरज मौर्य द्वारा बचाव के निर्देश भी दिए गए। साथ में उपस्थित रहे रमेश चंद्र मौर्य सुनिल मौर्य  

गरीब परिवार को खाद्य सामग्री बुलाकर दिया गया..

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर |  100 नंबर की सूचना पर चौकी प्रभारी रावतपुर si पंकज मिश्रा द्वारा जाकर घर की हालत देखकर गरीब परिवार को आटा दाल नमक एवं खाद्य सामग्री चौकी पर बुलाकर दिया गया

युवती ने खुद को कोरोना से पीड़ित होने का संदेह जताया..

संजय मौर्य  कानपुर| बर्रा 8 में युवती ने खुद को कोरोना से पीड़ित होने का संदेह जताया और बर्रा पुलिस से सहायता ली। बर्रा पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाई और उसे जांच के लिये भेजा। पता चला है कि युवती 11 मार्च को कनाडा से वापस कानपुर आई थी।  

उपभोक्ताओं में 1.5मीटर की दूरी बनाने की अपील:-DM

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर नगर।जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी तथा डीआईजी /एसएसपी अनन्त देव द्वारा शहर का भ्रमण किया गया । भ्रमण के दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए उन्हें जागरूक किया गया । ग्वाल टोली क्षेत्र में दुकानदारों को जागरूक किया गया कि उनके यहां  आने वाले ग्रहको की निश्चित दूरी तय करने हेतु  जमीन पर एक मीटर की दूरी हेतु मार्किंग के गोले बनाकर सोशल डिस्टेंसिग बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंस बनाए रखे लॉक डाउन का पालन करें ।  

अधिवक्ताओं को आर्थिक सहायता के लिएं विधायक मैथानी को दिया ज्ञापन..

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर | अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति का दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल विधायक सुरेंद्र मैथानी एडवोकेट से मिला और सेनेटाइजर के प्रयोग के साथ साथ उचित दूरी रखते हुए उन्हें मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन देकर मांग की, कि अधिवक्ताओं को ₹20,000 प्रति अधिवक्ता लाक डाउन पीरियड में आर्थिक सहायता  प्रदेश सरकार द्वारा दी जाए। इस मौके पर संयोजक पं०रवीन्द्र शर्मा ने  कहा कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू 23 मार्च से प्रदेश सरकार का लाक डाउन 24 मार्च की रात से प्रधानमंत्री जी द्वारा पूरे देश में 21 दिनों का लाक डाउन  किए जाने से समाज के कई वर्ग अन्य समस्याओं के साथ साथ आर्थिक संकट में आ गए हैं प्रदेश सरकार  द्वारा कई वर्गों को लाक डाउन से निपटने के लिए आर्थिक सहायता भी की गई है जिसकी हम सब भूरि भूरि प्रशंसा कर रहे है इसी क्रम में अधिवक्ता गण भी (विशेषतः युवा अधिवक्ता ) लाक डाउन के कारण आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं जिसके लिए हमारी मांग है कि प्रदेश सरकार अधिवक्ताओं को भी आर्थिक सहायता प्रदान करें ।राकेश तिवारी पूर्व महामंत्री लायर्स एसोसियेशन ने कहा कि ऐसी  विषम परिस्थितियों में समाज

चारित्रिक श्रेष्ठता प्रमाणित करने को तैयार हैं??

अजय कुशवाहा  द्वितीय विश्वयुद्ध का समय... जर्मनी के बमवर्षकों का खौफ... लन्दन में दूध की लंबी लाईन... वितरण कर रहे व्यक्ति ने घोषणा की- केवल एक बोतल और है, बाकी के लोग कल आयें। आखिरी दूध की बोतल जिस शख्स के हाथ आई उसके ठीक पीछे एक महिला खड़ी थी जिसकी गोद में छोटा बच्चा था। उसके चेहरे पर चिंता की लकीरें उभर आईं लेकिन अचानक उसने देखा वितरण करने वाला व्यक्ति उसके हाथ में बोतल थमा रहा था। वह चौंकी!! उसके आगे खड़ा व्यक्ति बिना दूध लिए लिए लाईन से हट गया था ताकि छोटे बच्चे को गोद में लिए वह महिला दूध हासिल कर सके। अचानक तालियों की आवाज आने लगी। लाईन में खड़े सभी व्यक्ति उस शख्स का करतल ध्वनि से अभिनन्दन कर रहे थे।लेकिन उस शख्स ने उस महिला के पास जाकर कहा आपका बच्चा बहुत ही प्यारा है। वह इंग्लैंड का भविष्य है उसकी अच्छी परवरिश करिए। इस घटना की खबर जब प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल के पास पहुंची तो वे जर्मनी के जबरदस्त हमलों की विभीषिका से उत्पन्न चिंता से उबरकर बोल पड़े- "हिटलर को संदेश भेज दो , ब्रिटेन की जीत को कोई नहीं रोक सकता क्योंकि यहां के लोग देश पर मंडरा रहे संकट के समय अपना निजी हित भ

कमांड एंड कंट्रोल सेन्टर कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया:-जिलाधिकारी

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर नगर । जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी तथा मुख्य विकास अधिकारी ने नगर निगम स्मार्ट सिटी कार्यालय के तीसरे तल स्थापित कमांड एंड कंट्रोल सेन्टर कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि आने वाली शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर सुनते हुए उसका निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जाये। जिसका टोल फ्री नम्बर 18001805159 है यह कंट्रोल रूम 24 घण्टे संचालित रहेगा जिसमें स्विफ्ट वार अधिकारियों ,कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।