वल्र्ड पार्लियामेंट बनाने की अपील की -डा. जगदीश गाँधी 

कार्यालय संवाददाता

लखनऊ। डा. जगदीश गाँधी ने प्रधानमंत्री मोदी तथा राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ मिलकर वल्र्ड पार्लियामेंट बनाने की अपील की है। डा. गाँधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एवं राष्ट्रपति ट्रम्प 24 और 25 फरवरी 2020 को भारत में मुलाकात करेंगे और हमें आशा है कि वे दोनों विश्व के 7.5 अरब लोगों (जिसमे 2.5 अरब बच्चे भी शामिल हैं) और आगे आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए विश्व संसद के गठन पर एक-दूसरे के साथ परामर्श करेंगे। 

मैं दुनियाँ में एकता लाऊंगा -डोनाल्ड ट्रम्प
मानवजाति का भविष्य दूसरे विश्व युद्ध के बाद से पिछले सात दशकों के दौरान अन्तर्राष्ट्रीय आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन, हथियारों के जखीरों के बढ़ने, सामूहिक विनाश, तीसरे विश्व युद्ध और परमाणु प्रलय के डर के कारण और भी अधिक असुरक्षित हो गया है।


" alt="" aria-hidden="true" />


लखनऊ में आयोजित प्रेस कान्फ्रेन्स में डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि विश्व संसद को यूरोपीय संसद की तरह बनाना चाहिए, जो कि 27 यूरोपीय राष्ट्रों का एक संगठन है और यह संगठन इन यूरोपीय राष्ट्रों की एकता, शांति और समृद्धि के साझा लक्ष्य के लिए काम कर रहा है, और जहां किसी भी देश को अपनी संप्रभुता नहीं छोड़नी है। डा. जगदीश गाँधी ने पी.एम. मोदी तथा प्रेसीडेंट ट्रम्प से यह अपील की है कि वे एक ग्लोबल मीटिंग बुलाकर के एक विश्व संसद का निर्माण करें। उन्होंने कहा था कि ‘हम जंग न होने देंगें! हम विश्व शांति के साधक है, जंग न होने देंगें!’ अपने देश की प्राचीन संस्.ति और सभ्यता ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ और भारत के संविधान के अनुच्छेद (51) में अटूट विश्वास हैं।


प्रत्येक यूरोपीय राष्ट्र एकता, शांति और समृद्धि के साझा लक्ष्य के लिए काम करता है..


भारत के संविधान के ‘अनुच्छेद 51’ में विश्व शांति का प्राविधान किया गया है। विश्व शांति एवं विश्व एकता के बारे में कहा गया है। पी.एम. ने हाल ही में ट्वीट कियाः भारत और अमरीका के बीच मजबूत दोस्ती न केवल हमारे नागरिकों के लिए बल्कि पूरे विश्व ने नागरिकों के लिए बेहतर साबित होगी।डा. जगदीश गांधी ने बताया कि 23 जनवरी 2018 को पी.एम. मोदी ने 110 से अधिक देशों के 3000 वैश्विक प्रतिभागियों की उपस्थिति में दावोस (स्विटजरलैण्ड) में विश्व आर्थिक मंच के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहाः ‘भारत अनादिकाल से मानवजाति को एकजुट करने में विश्वास करता रहा है.... ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ (पूरी दुनिया एक परिवार है) की अवधारणा आपसी मतभेदों को पाटने में और भी अधिक प्रासंगिक है.... पहले से कहीं ज्यादा नियमों के आधार पर इस संसार की अंतर्राष्ट्रीय प्रणाली का पालन करना अधिक महत्वपूर्ण हो गया है।’


किसी भी राष्ट्र को अपनी संप्रभुता को छोड़ने की आवश्यकता नहीं है..


भारत में और विदेशों में कई अवसरों पर विश्व एकता और विश्व शांति की आवश्यकता पर जोर दिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान 15 दिसंबर 2015 को लास वेगास (यूएसए) में अमेरिकी मतदाताओं से वादा करते हुए कहा थाः ‘मुझे लगता है की मैं दुनियाँ में एकता लाऊंगा। यही मै करता हूँ! मैं शांति और एकता के लिए काम करता हूँ।’ 24 मई 2017 को पवित्र वेटिकन सिटी में पोप से वादा किया थाः ‘मैं दुनियाँ में शांति कायम करने के लिए पहले से कहीं अधिक दृढ़ हूँ।’ राष्ट्रपति ट्रम्प को उक्त वायदों की याद दिलाते हुए कहा है कि ‘आपने जो अमेरिकी नागरिकों व परमपूज्य पोप से वादा किया है उसे पूरा करने का समय आ गया है।’ यह तभी संभव होगा जब भारत और संयुक्त राष्ट्र अमेरिका मिलकर इस पर पहल करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प दोनों ने ही विश्व एकता और विश्व शांति लाने का वादा किया है।


इसी तरह से विश्व संसद की स्थापना करके विश्व एकता और विश्व शांति स्थापित करने का समय आ गया...


यह दुनियाँ के दो सबसे बड़े लोकतन्त्रों के लिए एक उपयुक्त समय है, जो संसार में मानवता की भलाई के लिए एक साथ आये हैं और यूरोपीय संसद जो की 27 संप्रभु यूरोपीय राष्ट्रों का सहयोग है, जहां किसी भी राष्ट्र को अपनी संप्रभुता को छोड़ने की आवश्यकता नहीं है और प्रत्येक यूरोपीय राष्ट्र एकता, शांति और समृद्धि के साझा लक्ष्य के लिए काम करता है। इसी तरह से विश्व संसद की स्थापना करके विश्व एकता और विश्व शांति स्थापित करने का समय आ गया है।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?