पुलवामा हमले में शहीद  विजय मौर्य की पुण्यतिथि पर प्रतिभा का हुआ अनावरण....

वशिष्ट मौर्या 


देवरिया|  पुलवामा में हुए आतंकी हमला में शहीद विजय मौर्य के एक वर्ष  हो गया इस हमले में देवरिया के छपिया के लाल विजय मोर्य भी शहीद हुए थे शहीद के पैतृक गांव भटनी विकास खण्ड के छपिया जयदेव में प्रथम शहादत पर शुक्रवार को उनकी छह फुट उची प्रतिमा का अनावरण हुआ इसके लिए सारी तैयारियां कर दी गई थी शहीद के परिजनों ने अपने खर्चे से गांव म पार्क का निर्माण कर उसमें शहीद की प्रतिमा स्थापित की है शहीद विजय मौर्य के पिता रामायण मौर्य के अनुसार शासन ने शहीद की याद स्मारक बनवाने का भरोसा दिया था लेकिन कोई पहल  नही हुई तो खुद के खर्चे से पार्क बनाकर मूर्ति स्थापित करने का निर्माण कर लिया गया  14 फरवरी की रात करीब आठ बजे सी आर ऑफ में तैनात विजय मौर्य के पिता रामायण मौर्य की मोबाइल की घण्टी बजी और फिर परिवार में कोहराम मंच गया  जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में विजय भी शहीद हो गये परिजनों ने शहीद की पत्नी और भाभी  को नोकरी गांव में शहीद स्मारक शहीद के नाम पर गेट  गांव में चल रहे विद्यालय कानाम शहीद  विजय मौर्य करने के साथ  ही सड़क और विजली की मांगें रखी गई


शहीद की पहली पुण्यतिथि पर 14 फरवरी को इस प्रतिमा का अनावरण किया गया प्रदेश सरकार की तरफ से शहीद के पिता को पांच लाख रुपया और पत्नी को 20 लाख का चेक मिला था मुख्यमंत्री ने शहीद के परिवार को मद्त के साथ ही हर सभव मदद का भरोसा दिया  इसके बाद शहीद की पत्नी विजय लक्ष्मी को कलेक्टरी में कनिष्ठ लिपि के पद पर तैनाती दी गई  वे मासूम बेटी आराध्या के साथ मुख्यालय पर रहकर नोकरी करती है 
शहीद के नाम पर अभी तक गांव में स्कूल का नामकरण नही किया गया डीएम अमित किशोर ने बताया कि शुक्रवार को तोरण द्वार के अलावा शहीद के दरवाजा तक बनी सड़क का लोकार्पण होगा विद्यालय का नाम शहीद के नाम पर करने के लिये शासन से लिख कर दिया गया


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?