प्रोजेक्ट जिज्ञासा का उद्देश्य डिजिटल लिटरेसी प्रशिक्षित करना...

पुनीता कुशवाहा 


कानपुर | प्रोजेक्ट जिज्ञासा के तत्वधान में आईपीई- ग्लोबल सेन्टर फ़ॉर नॉलेज एंड डेवलपमेंट द्वारा आई .आई .टी कानपुर में शिक्षकों का नंबर सेंस पर आधारित एक दिवसीय प्रशिक्षण में क्लास 1 से 3 में गणित व विज्ञान पढ़ाने वाले कानपुर नगर के पतारा ब्लॉक,कल्याणपुर,चौबेपुर,जोन 10, विधनू ब्लॉक के शिक्षको ने प्रतिभाग किया


जिसमे मुख्य रूप से जिज्ञासा प्रोजेक्ट की हेड व नेशनल कॉर्डिनेटर व पूर्व आईएएस डॉ. अमिता शर्मा , राज्य कॉर्डिनेटर डॉ हिमानी सिंह, डिस्ट्रिक कोर्डिनेटर लखनऊ विकास गुप्ता, कानपुर व उन्नाव कोर्डिनेटर डॉ चंद्रशेखर पांडेय आई.आई.टी की प्रोफेसर एकता व स्कूल मेंटर हरिओम सिंह मौर्य, प्रकाश, विकाश सिद्देस्वर ,लवकुस व कई शिक्षकगण मौजूद रहे। प्रोजेक्ट जिज्ञासा के उद्देश्य डिजिटल लिटरेसी प्रशिक्षित करना, जरूरत छात्रों के लिए ई -लर्निंग ,शैक्षिक तकनीकी को बढ़ावा देना, आदि उद्देश्य है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण