मुल्क की सलामती अमन भाईचारे की दुआ के साथ कानपुर से रवाना

जौहर एसोसिएशन 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कदीमी चादर लेकर अजमेर शरीफ रवाना...


संजय मौर्य 


कानपुर। आज एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहंशाह ए हिन्दुस्तान अता ए रसूल हिन्दल वली हजरत ख्वाजा ग़रीब नवाज के 808 वें सालाना उर्स के मौके पर कानपुर से मुल्क ए हिन्दुस्तान की सलामती, अमन व हिन्दू मुस्लिम भाईचारे की दुआओं के साथ कदीमी चादर शरीफ शिक्षक पार्क परेड कानपुर से रवाना की गई। एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी द्वारा पिछले 13 वर्षों से अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर रवाना की जाती है।



आज सबसे पहले फातेहा हुई जिसकी शुरुआत मौलाना वाहिद अली व हाफिज़ कारी सैय्यद मोहम्मद फैसल जाफरी ने की।दुआ काजी ए शहर मौलाना आलम रजा खां नूरी ने की। दुआ में मुल्क की सलामती, अमन चैन आपसी सौहार्द, हिन्दु मुस्लिम भाईचारे की दुआ की गयी। हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि ख्वाजा हिन्दल वली वह सूफी संत है, जिन्होंने हिन्दोस्तां की सर जमीन पर एकता और सद्भावना की मिसाल पेश की थी। हाशमी ने बताया कि जौहर फैंस एसोसिएशन उनके मार्गो का अनुशरण करते हुए देश में नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो मुहिम चला रही है। 



चादर शरीफ लेकर हाफिज़ फैसल जाफरी व जौहर एसोसिएशन का 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अजमेर शरीफ रवाना होगा। चादर रवाना करने वालों हयात ज़फ़र हाशमी, सुरेश गुप्ता, सरदार हरप्रीत सिंह बब्बर, मुरसलीन खां भोलू, मोहम्मद आसिफ कादरी, वासिक बेग, शारिक मंत्री, रईस अन्सारी राजू, अजीज़ अहमद चिश्ती, जमीर खान, कुमैल अन्सारी,अरसालान अहमद, मोहम्मद इलियास गोपी, सैफी अन्सारी, मोहम्मद ईशान, नवेद अन्सारी, नदीम सिद्दीकी, मोहम्मद इकबाल खान, हाफिज बिलाल  आदि ने चादर को चूमकर दुआ की।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण