महाशिवरात्रि पर्व की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई

रवि मौर्य 


अयोध्या | महाशिवरात्रि पर्व 21 फरवरी को मनाया जाएगा पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर वैभव शर्मा को संपूर्ण नगरीय क्षेत्र तथा अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन को संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्र की लोक शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है।  


कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उक्त जानकारी देते हुए जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने बताया कि राम शंकर सहायक अभिलेख अधिकारी व दया शंकर त्रिपाठी नायब तहसीलदार को नया घाट व कच्चा घाट अयोध्या में तैनात किया गया है।  दिग्विजय प्रताप सिंह अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को नागेश्वर नाथ मंदिर भान सिंह डिप्टी कलेक्टर को हनुमानगढ़ी मंदिर, विनय कुमार बरनवाल नायब तहसीलदार सोहावल को क्षीरेश्वर मंदिर अयोध्या तथा अविचल प्रताप सिंह नायब तहसीलदार नगर को गुप्तार घाट पर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है।


अतिरिक्त नगर मजिस्ट्रेट एवं रेजीडेंट मजिस्ट्रेट अयोध्या अपने-अपने आवंटित क्षेत्र तथा समस्त उप जिलाधिकारी अपने-अपने तहसील के संपूर्ण क्षेत्र से संबंधित पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ सामान्य का लोकशांति, सुरक्षा एवं कानून तथा यातायात व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, अपर जिला मजिस्ट्रेट सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार उपस्थित थे



बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने कहा वर्तमान में रामजन्म भूमि के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय आया है ऐसे में पूरे अयोध्या पुरी क्षेत्र में विशेष एवं सतत निगरानी की आवश्यकता है अयोध्या की तरफ आने वाली हर रास्ते पर सघन चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है असामाजिक एवं अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है धर्मशाला, होटल सराय व में आने-जाने वालों की निगरानी चल रही है किसी भी बाहरी संदिग्ध लोगों के संबंध मे यदि किसी को जानकारी होती है तो अपने निकटतम पुलिस स्टेशन पर जानकारी दे सकते है


सभी उपजिलाधिकारी एवं नगर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्रों में पढ़ने वाले शिवालय एवं शिव मंदिरों के आसपास सफाई कर्मी लगाकर सफाई के निर्देश दे, मंदिर प्रशासन से बात कर मंदिर के चारों तरफ प्रकाश की व्यवस्था कराएं अभी समय है पीस कमेटी की बैठक बुलाकर सभी से बात कर लेंः


अयोध्या में सरयू घाट पर जल वेरीकेटिंग के साथ अयोध्या एवं गुप्तार घाट में जल पुलिस की व्यवस्था के साथ प्राइवेट नाव के नाविकों को सक्रिय कर दिया गया है। 21 फरवरी को प्रातः 3 बजे से ही लोग स्नान करने लगते हैं तथा शिवमंदिरों में जल चढ़ाते हैं ऐसे में प्रातः काल से सतत निगरानी की आवश्यकता हैः-डॉ वैभव शर्मा अपर जिलाधिकारी नगर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने मंदिरों में तैनात मजिस्ट्रेट एवं अन्य कर्मियों को निर्देशित किया है कि मंदिरों में पत्थर लगे होते हैं और लोग जलाभिषेक के लिए जल व दूध आदि ले जाते हैं ऐसे में फिसलन की समस्या रहती है फिसनल न होने पाए इसके लिए बरामद, सीढी़यो सहित फिसलन वाले जगह बालू डलवाए।  आरएम रोडवेज को साकेत पेट्रोल पंप के पास पर्याप्त संख्या में बस लगाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को वापस जाने में कोई कठिनाई ना हो। 


रामजन्म भूमि के संबंध में दिए गए निर्णय व ट्रस्ट गठन के साथ मंदिर निर्माण की संभावनाओं को देखते हुए इस वर्ष श्री राम नवमी (श्री राम जन्मोत्सव) श्रद्धालुओं द्वारा बड़े धूमधाम से मनाई जाने की संभावना है ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या आ सकते हैं। विगत वर्षों में श्री राम जन्मोत्सव में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के बाद श्री राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी वा कनक भवन का दर्शन करने आते रहे है ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा अभी से श्री राम नवमी मेला को शांति सकुशल संपन्न कराने हेतु तैयारियां शुरू कर दी गई है। 


कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने सभी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों  के साथ बैठक कर इंम्पुट लेने के साथ क्या-क्या व्यवस्था की जानी है के बारे में विस्तार से बताया। अधिकारी द्वय ने बताया कि इस बार जिम्मेदारी बहुत अधिक होगी, सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक व्यवस्था के साथ भीड़ को डाइवर्ट करने, आए हुए श्रद्धालुओं को मेले के पश्चात वापस भेजने, सफाई, प्रकाश सहित सभी व्यवस्था करनी होगी। अधिकारी द्वय ने सभी उपस्थित अधिकारियों से अपने विभाग की कार्य योजना मांगी। 


रोडवेज एवं रेलवे को भी अतिरिक्त जिम्मेदारी दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग को दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था के आदेश दिए गए है। मेला के दौरान 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु अधिशासी अभियंता विद्युत को शासन को पत्र भेजने के निर्देश दे दिए गए हैं। सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त एवं मरम्मत हेतु अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को जिम्मेदारी दी गई है। सफाई की जिम्मेदारी नगर निगम व जिला पंचायत के अधिकारियों को दी गई है। सभी विभागों को अपने-अपने कार्य पूर्ण करने का निर्देश जारी कर दिया गया है। बैठक में सभी अपर जिला मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार व सभी विभाग के अधिकारी एवं कार्यदाई संस्था के अधिकारी उपस्थित रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण