लखनऊ विश्वविद्यालय की टीम ने 34वी वार्षिक फुटबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया

 

लखनऊ के आर.डी.एस.ओ. स्टेडियम में 34वी वार्षिक फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन





 





प्रितपाल सिंह


लखनऊ। मिलानी क्लब और आर.डी.एस.ओ. स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सहयोग से आर.डी.एस.ओ. स्टेडियम में ३४वी फुटबॉल प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। जिसमे कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया कांटे की टक्कर के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय और लखनऊ विकास प्राधिकरण अलीगंज की टीमें फाइनल में पहुंची। 


लखनऊ विश्वविद्यालय की टीम ने ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया इससे पहले रोमांच से भरे सेमीफइनल मुकाबले में पेनेल्टी शूट आउट का सहारा लेना पड़ा। हालाँकि गत वर्ष की विजेता कैंट स्पोर्टिंग की टीम इस साल शहर से बाहर होने की वजह से प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले सकी।



इससे पहले स्थानीय सभासद जीतू यादव ने खेल का शुभारम्भ करते हुए आयी हुई सभी टीमों को शुभकामनायें दीं। सुबह से शाम तक स्टेडियम में दशकों का उत्साह देखते ही बनता था जब जब बाल गोल पोस्ट के करीब जाती दर्शकों के शोर से रोमांच और बढ़ जाता और लोगों की धड़कने तेज हो जाती।



मिलानी क्लब के सचिव जी.एन.सेन गुप्ता ने बताया की जहाँ आज बच्चे मोबाइल और बंद कमरे में खेलों में व्यस्त रहते हैं वही क्लब की तरफ से बाहरी खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तरह तरह के आयोजन किये जाते हैं जिससे शरीर का सम्पूर्ण विकास हो और आदमी शारीरिक रूप से स्वस्थ रहे मुख्य अतिथि डॉ एस मुंशी ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।


इस मौके पर यू.पी. पुलिस के पूर्व महानिदेशक आनन्द लाल बनर्जी, पी. सेन गुप्ता (शंकु दादा), सुभ्रता भौमिक, अरुण बनर्जी (सचिव बंगाली क्लब), निरादरी सेन गुप्ता, नकुंजा सरदार, नित्या सरदार, दलजीत सिंह, जीतेन्द्र मिश्रा, पूर्व हॉकी खिलाडी मंजीत सिंह हंसपाल और आर.डी.एस.ओ. के वरिष्ठ एथलीट मोहन लाल आदि उपस्थित रहे।



ट्रॉफी के साथ लखनऊ विश्विद्यालय की टीम



इस मौके पर सभी ने अपने पुराने और वरिष्ठ खिलाडियों को याद किया जिन्होंने इस मैदान पर कई कीर्तिमान बनाये जिसमे करम सिंह (करमू), स्वर्गीय जागीर सिंह, स्वर्गीय अवतार सिंह आदि प्रमुख थे। क्लब की तरफ से विशेष सहयोग के लिए महानिदेशक, आर.डी.एस.ओ., वीरेंद्र कुमार का आभार व्यक्त किया गया।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण