खेलों ग्रामीण इंडिया तभी तो बढेगा सारा इंडिया


देश के ग्रामीण के होनहार बच्चो को आगे लाकर एक नया आयाम स्थापित करेंगे -अनिल जैन


संतोष कुमार 


नोएडा। आसाम में आल इंडिया ग्रामीण क्रिकेट लीग के एप लांच के बाद नोएडा स्थित कार्यलय में आज अलग अलग प्रदेशो से आये प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किये गए राजस्थान के घनश्याम दीक्षित हरियाणा के पूर्ण सिंह मध्य प्रदेश के रजत तोड़ी गुजरात के चंद्र प्रकाश अग्रवाल को (ए. आई.जी. सी. एल) के वाईस चेयरमैन अनिल जैन ने नेशनल सेकेट्री गोविंद अग्रवाल एवं महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष नमिता भल्ला ने चारो को नियुक्त किया।


इस अवसर पर ए आई जी सी एल के दक्ष जैन अनिता वर्मा संचालक रवि अग्रवाल, अमित कुमार, पुष्पेंद्र यादव, दिया चौहान, कॉशलेन्द्र यादव (रशिया प्लेयर) कन्हिया आदि उपस्थित रहे। अनिल जैन ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी देश के ग्रामीण के होनहार बच्चो को आगे लाकर एक नया आयाम स्थापित करेंगे।



खेलेगा ग्रामीण इलाकों का एक एक बच्चा तभी देश का उचित मायनो में विकास होगा। श्री अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभी को मेहनत से देश के विकास की ओर ग्रामीणों को हर पल साथ लेकर आगे आने की शपथ दिलाई। इसके साथ ही पौधरोपण, शिक्षा, स्वस्थ हर गाँव के तरफ भी आने को कहा। खेलों ग्रामीण इंडिया तभी तो बढेगा सारा इंडिया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण