झाँसी के ग्रामीण अंचल से भारी संख्या में महापुरुषों कि एकत्रित जयंती समारोह में उपस्थित का संकल्प

विशेष संवाददाता 


झाँसी। हेमंत कुशवाहा समाज के कार्य हेतु ड्यूटी पर पहले अपनी मोटरसाकिल के लिए जमा किए ५००००  खो दिए फिर कुछ दिन पहले सड़क दुर्घटना में दायें पैर में चोट लगने के कारण चढ़ा पलास्टर फिर भी ११ अप्रैल, 2020 के होने वाले मौर्यवंशीय महापुरुषों कि एकत्रित जयंती समारोह के संकल्प में लेश मात्र भी कमी नहीं। साथ ही साथ झाँसी के ग्रामीण छेत्रो से ५०० की संख्या में उपस्थित का व्यक्तिगत संकल्प लिया।


इस पर महासभा को अपार गर्व की अनुभूति कराता है। पत्रकारों से वार्ता में अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज कुशवाहा ने हेमंत कुशवाहा के बारे में जानकारी दी पेशे से फिजिक्स के इंटर स्कूल में टीचर है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?