बोर्ड परीक्षा शुरू होते ही जिला प्रशासन, पुलिस की संयुक्त टीम ने मुन्ना भाइयों के कतरे पर..

वशिष्ठ मौर्य 


देवरिया | बोर्ड परिक्षा शुरू होने के पहले दिन ही जिला प्रशासन व पुलिस को मुखबिर द्बारा सूचना मिली कि तरकुलवा कस्बे में स्थित पी,एन, फोटो स्टुडियो में कुछ लोगों द्बारा बोर्ड की परिक्षा मैं दूसरे का फर्जी प्रवेश पत्र तथा हाईस्कूल व इंटर मीडिएट के फर्जी अंकपत्र बनाने का कार्य चल रहा है। जिसपर बिश्वास कर एस,ओ,जी एवं थाना तरकुलवा की पुलिस टीम ने जिला विद्यालय निरीक्षक व एस, डी,एम सदर को लेकर मौके पर पहुंची,और फोटो स्टूडियो की घेराबंदी कर चार अभियुक्तों क्रमशः दिग्विजय सिंह, चन्द्र प्रताप सिंह,अजय गौड,अंगद गौड़ को गिरफ्तार किया।


जिलाधिकारी अमित किशोर व पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता के दौरान परिक्षा शुरू होते ही फर्जी शिक्षा जगत के मुन्नाभाईयो के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बताया कि इन गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से  शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के इण्टर मीडिएट के अंकपत्र 26 वर्क,सादा अंकपत्र 7 वर्क, हाईस्कूल के 65अंकपत्र, झारखण्ड स्टेट ओपेन हाईस्कूल वह इंटर के 6अंकपत्र, आधार कार्ड 17 वर्क, अलग-अलग ब्यक्तियो के 28वर्क,11 पासबुक पुर्ताचल बैंक,कक्ष निरीक्षक परिचय पत्र 16वर्क, भिन्न भिन्न स्थानों के मोहर 35, 14 प्रवेश-पत्र 14, लैपटॉप 2,प्रिन्टर 3, सीपीयू 1,मानीटर 1, गोरखपुर विश्वविद्यालय स्नातक अंकपत्र 11, एवं एसबीआई अंकपत्र 1, बरामद कर सभी अभियुक्तों को चालान कर दिया गया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?