संदेश

फ़रवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सफाई कर्मचारी प्रधानमंत्री को लिखेंगें खून से पत्र

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर। अखिल भारतीय सफाई मज़दूर संघ,उत्तर प्रदेश के बैनर तले कानपुर छावनी बोर्ड के सफाई कर्मचारियों के धरने में घोषणा करी की अगर 48 घंटे में प्रशासन ने सफाई कर्मचारियों की मांगों पे विचार नहीं किया तो सफ़ाई कर्मचारी अपने खून से प्रधानमंत्री व रक्षामंत्री को पत्र लिखकर भेजेंगे और छावनी बोर्ड में चल रही ठेकेदारों की अप्रत्यक्ष सरकार की पोल खोलेंगे। समय से वेतन न मिलने और तमाम कर्मचारियों को नौकरी से हटाए जाने के विरोध में छावनी परिषद कानपुर के 180 से ज़्यादा संविदा सफाई कमर्चारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।  जिसकी वजह से सभी वार्डों में भीषण गंदगी फैल रही है। 6 वार्डों में न तो झाड़ू लगी न ही कूड़ा उठा है। नेतृत्व कर रहे अखिल भारतीय सफाई मज़दूर संघ के छावनी शाखा के अध्यक्ष धर्मेंद्र सेठ ने बताया कि छावनी परिषद के अधिकारी व ठेकेदार मिलकर सफाई कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं। उन्हें 1 महीने का वेतन भी नहीं मिला और दो पालियों में काम करने का दबाव दिया जा रहा है। धर्मेंद्र सेठ ने बताया कि जब सफाई कर्मचारियों ने नियमानुसार वेतन की मांग की तब से ही अधिकारी व ठेकेदार उत्पीड़न करने लगे। धर

जननायक कर्पूरी सेना ने जनहित समस्याओं को लेकर उठाई आवाज

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर। जननायक कर्पूरी सेना ने केशवपुरम, कल्यानपुर स्थित कर्पूरी ठाकुर पार्क परिसर में पहुँचकर जनहित की समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रदर्शन किया। मंडलायुक्त को ज्ञापन देकर विभिन्न मांगों का निस्तारण कराए जाने की आवाज उठाई।  शनिवार को केशवपुरम् स्थित कर्पूरी ठाकुर पार्क में जननायक कर्पूरी सेना के कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर एक बैठक आयोजित की। जिसमें जननायक कर्पूरी सेना के राष्ट्रीय प्रमुख श्याम नारायण सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए जनहित के मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जननायक कर्पूरी सेना के लोग हमेशा जनता के लिए लड़ाई लड़ते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की सफाई व्यवस्था सही तरीके नहीं की जा रही है, जिस कारण शहर में बीमारियाँ पनप रही है, सफाई व्यवस्था दुरस्त करवाई जाए। प्रमुख रूप से कर्पूरी ठाकुर पार्क के पास डाले जा रहे कूडे़ को शीघ्र हटाया जाये। सहित अन्य समस्याओं के निस्तारण कराए जाने की मांग की गई। ज्ञापन महानगर की जर्जर सड़कें और बढ़ते अपराध, यहाँ वहाँ बने अवैध चट्टे, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार, किसानों पर अत्याचार, आवारा पशु

पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया

चित्र
गाय का सम्मान करना हमारा परम कर्तव्य-जय प्रकाश निषाद रवि मौर्य  अयोध्या। जनपद के मवई क्षेत्र बरौली गांव में पशुपालन विभाग द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पशुधन एवं दुग्ध मत्स्य राज्यमंत्री जय प्रकाश निषाद व क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। पशुधन एवं दुग्ध मत्स्य राज्यमंत्री जय प्रकाश निषाद ने शिविर में आये पशुपालकों को संबोधित करते हुए कहा कि गाय का सम्मान करना हमारा परम कर्तव्य है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य के माध्यम से निशुल्क दवा देने काम शुरू हुआ है। शिविर में जिन लोगो ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है उन लोगो को पशुओं की निशुल्क दवा,पशुओं के रोग के रोकथाम की जानकारी व टीकाकरण संबंधी जानकारी शिविर के माध्यम से दी जा रही है। छुट्टा जानवरों की रोकथाम के बारे में कहा कि जो खराब नस्ल के नर पशु है उन्हें शतप्रतिशत बधियाकरण का कार्य पशुपालन विभाग द्वारा किया जा रहा, जिससे उनके प्रजनन को रोका जाए। सरकार उच्चीकृत बीज को वृहद स्तर पर लाने का काम कर रही है जिसमें 10 प्रतिशत बछड़े व 90 प्रतिशत बछिया ही प

तिलांजली

चित्र
अभी तो पूरी महाभारत लिखनी बाकी डॉ इला रंजन कहां कह पाते है हम उनसे सब कुछ, मन में रह जाता अक्सर बहुत कुछ । कहां खोल पाते हम अपने घरों के सब, कब से बंद खिड़कियों और दरवाजों को । कहां सुलझा पाते अपने रिश्तो की उलझाने, वों समय के साथ और ज्यादा उलझती । कर्तव्य की राह भी कभी आसान नहीं होती, सदा अनेक बंधनों और वादों में जकड़ी होती । बस सर्वश्रेष्ठ बनने की अनवरत कोशिश में, अभी अपनों की  तिलांजली बाकी है । कहां देख पाये है इसका अंतिम परिणाम, अभी तो पूरी महाभारत लिखनी बाकी है ।

कोतवाली मल्लावा मुख्य गेट से 100 मीटर की दूरी पर मिली लाश...

चित्र
मनोज मौर्य हरदोई ।  कोतवाली मल्लावा गेट के 100 किलोमीटर की दूरी पर एक लाश संडीला रोड पर विद्युत स्टेशन गेट के निकट एक खाली प्लाट में 27 फरवरी की शाम को मलावा पुलिस ने बरामद की लाश के पास मिले । मोबाइल के आधार पर लाश गोविंद कुमार पुत्र राम भजन ग्राम खजोना कछोना क्षेत्र की बताई जा रही है । मृतक के पास मिले मोबाइल को जब पुलिस ने आखरी नंबर से जो कल गई थी उस पर कॉल मिलाई तो सोनेलाल द्वारा बताया गया कि  यह लाश गोविंद राम भजन की है । उन्होंने यह भी बताया उन्नाव जनपद के गांव असली खेड़ा ननिहाल में 15 दिन पूर्व घर से निकले थे 4 फरवरी को उस व्यक्ति ने अंतिम काल की उसके बाद से ना तो उसने कोई काल की ना ही उसका कोई अता-पता रहा क्षेत्र में चर्चा है । 4 फरवरी को ही किसी भी समय इसकी किसी ने हत्या कर दी है और लाश घटनास्थल पर फेंक दी है । लाश  की खबर सुनकर अपर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और स्थानीय प्रभारी निरीक्षक कमलेश यादव से वार्ता कर हत्याकांड का खुलासा करने के निर्देश दिए क्षेत्र में यह भी चर्चा है कि मृतक की पत्नी के बीच काफी मनमुटाव था जिसके कारण वह अपने घर पर कम आता जाता था । ग

बिठूर खेल महोत्सव 2020 का समापन

चित्र
सहभागिता के बिना महोत्सव-महोत्सव नहीं संजय मौर्य  कानपुर। बिठूर खेल महोत्सव 2020 का समापन आज ग्रीन पार्क में हुआ। जिसमें मडंलायुक्त सुधीर एम0 बोबड़े  ने इस तीन दिवसीय खेलो के आयोजन में विजेताओं को पुरस्कार दिया। उन्होंने कहा कि जब तक किसी महोत्सव में युवाओं की सहभागिता नही होती तब तक वो महोत्सव-महोत्सव नहीं कहलाता । इसी उद्देश्य से ग्रीन पार्क में  तीन दिवसीय खेलों का आयोजन  कराया गया। जिसमें  12 विधाओं में युवाओं ने अपने खेलों का प्रदर्शन किया। इस रैली में 12 तीन दिवसीय प्रतियोगिता में प्रतिभा करने वाले खिलाड़ियों , पुलिस महिला आरक्षि, तथा मॉर्निंग वॉक में आने वाले मॉर्निंग वाकरो ने प्रतिभा किया। मंडलायुक्त महोदय ने क्रास कन्ट्री रेस में प्रथम विजेता को 5 हजार, द्वितीय विजेता को 3 हजार, तृतीय विजेता को 2 हजार एवं 4 से 6 स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को 1000 हजार रुपये के नकद पुरस्कार दिये। इस रैली में एडीजी जय नारायण सिंह, आई  मोहित अग्रवाल, एसएसपी/डीआईजी अनन्त देव, सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता, संजीव पाठक, आर0एस0ओ0 व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कभी मिलेंगे

अब तक ख़्वाहिश का दामन ना छूटा सुरेंद्र सैनी बवानीवाल हम तुम  नदी के दो पाट से  जो कहीं नहीं मिलते.  मुझमें कहीं पुरुषत्व का आकाश  तुम में बसी नारीत्व की धरा  अपने गुणों का सौरमंडल  मुझे भली-भांति पता है.  तुम में है नारीत्व शक्ति  अपने आप में परिपूर्ण  कब तक मूँद लें  हम अपनी आँखें  अब तक ख़्वाहिश का दामन ना छूटा  खुद को हरा रखने हेतू  आज तलक आकाश ना टपका  आस की हर बूँद बाकी है  कभी तो गर्जन होगी  और बादल बरसेगे  और टकराएगा  मेरे अहम से तुम्हारा स्वयं  माना धरती आकाश नहीं मिलते  मगर कहीं क्षितिज भी होता है  आज हम -तुम ना मिल सके "उड़ता ",  लेकिन कहीं कोई मोड़ जरूर होगा.   

यूपी पुलिस ने अपनाया भाई चारे के नया तरीका

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर। यूपी पुलिस ने अपनाया भाई चारे के नया तरीका... होली के त्योहार को देखते हुए सभ्रांत नागरिको के साथ की बैठक... कानपुर पुलिस ने बैठक को दिया नुक्कड़ सभा का नाम सर्वधर्म के लोगों के साथ की बैठक व शांति पूर्ण तरीके से अपने परिवार के साथ मनाए होली का त्योहार.. एसएसपी/डीआईजी अंनत देव तिवारी के निर्देश पर की नुक्कड़ सभा.. सभा मे सीओ बाबूपुरवा आलोक सिंह व इंस्पेक्टर बाबूपुरवा राजीव सिंह रहे मौजूद।

पुलिस पर्यटक बूथ का किया उद्घाटन...

चित्र
रवि मौर्य  अयोध्या। बस स्टेशन के पास सिविल लाइन पुलिस चौकी के बगल खुला पुलिस पर्यटक बूथ। बड़ौदा बैंक के सहयोग से बना बूथ अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी धर्म स्थलों के बारे में जानकारी।अयोध्या में प्रतिवर्ष पहुंचते हैं लाखों श्रद्धालु। एसएसपी आशीष तिवारी ने पुलिस पर्यटक बूथ का किया उद्घाटन।इसी प्रकार फैजाबाद रेलवे-स्टेशन व अयोध्या मार्ग पर जल्द ही शुरू होग  बूथ।

सरयू तट पर आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा.....

चित्र
रवि मौर्य  चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर हिंदू महासभा ने किया नमन   अयोध्या | भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अप्रतिम क्रांतिकारी वीर बलिदानी चंद्रशेखर आजाद की 89वीं पुण्यतिथि के अवसर पर हिंदू महासभा ने उन्हें अयोध्या सरयू तट पर उनके चित्र पर माल्यार्पण अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि देकर नमन किया, इस अवसर पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय ने कहा कि देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीर बलिदानी चंद्रशेखर आजाद लाखों करोड़ों युवाओं के प्रेरणा का स्त्रोत थे, है, और हमेशा रहेंगे मातृभूमि के लिए दिया गया उनका बलिदान देशवासियों के दिलों में हमेशा अपनी विशिष्ट,व अमिट पहचान बनाए रखेगा महान्त रामलोचन शरण शास्त्री राजन बाबा ने कहा कि आजाद जैसी निर्भीकता व दृढ़ निश्चयी, व्यक्तित्व आज के युवा की परम आवश्यकता है ऐसे महान व्यक्ति को शत शत नमन जिलाअध्यक्ष प• विधि पूजन पांडेय ने कहा कि आजाद एक उच्च कोटि के संकल्पित व क्रांतिकारी विचारों के व्यक्ति थे जिला मंत्री अजय शुक्ला ने कहा कि आजादी की लड़ाई में अपना अहम योगदान देने वाली आजाद को कभी भुलाया नहीं जा सके

एंबुलेंस कर्मचारी संघ ने निम्न मांगों को लेकर उर्सला डफरिन में दिया धरना...

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर-एंबुलेंस कर्मचारी संघ ने अपनी निम्न मांगों को लेकर दिया धरना एंबुलेंस कर्मचारी संघ व सेवा प्रदाता कंपनी के मध्य हुए अपर श्रमायुक्त के समक्ष 25-9-2019 को समझौते को मानकर ओवर टाइम तथा वेतन का भुगतान किया जाए पी०एफ० का पैसा पिछले 6 माह से कंपनी जमा नहीं कर रही है इसकी जांच कराकर खाते में जमा किया जाए तथा सभी को पी०एफ० का यू०ए०एन० संख्या दी जाए 8 घंटे की ड्यूटी के उपरांत अतिरिक्त 4 घंटे का कार्य का भुगतान ओवरटाइम के नियमानुसार दिया जाए ई०एस०आई० कार्ड बीमा संख्या तथा प्रतिमाह वेतन पर्ची सभी कर्मचारियों को उपलब्ध कराई जाए वेतन का समय निश्चित और निर्धारित किया जाए कंपनी द्वारा निष्कासित कर्मचारियों की वापसी तथा पुराने कर्मचारियों की नियुक्ति जल्द ही की जाये मीडिया प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि यह धरना 36 घंटे का शांतिपूर्वक रूप से करने का आयोजन किया गया है और अगर हमारी मांगों को नहीं माना गया तो आगे की रणनीति संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों के निर्देशानुसार तय की जाएगी  धरने में प्रमुख रूप से मीडिया प्रभारी अजय सिंह, कोषाध्यक्ष करन यादव, महामंत्री मुमताज अली, उप मीडिया प्रभारी शा

नफरतों के जल जाएं सब अंबार होली में! - डा0 जगदीश गांधी

होली रंगों का त्योहार है, हँसी-खुशी का त्योहार है.. भारतीय संस्कृति का परिचायक है ‘होली’:- होली को लेकर देश के विभिन्न अंचलों में तमाम मान्यतायें हैं और शायद यही विविधता में एकता, भारतीय संस्कृति का परिचायक भी है। उत्तर पूर्व भारत में होलिकादहन को दक्षिण भारत में मान्यता है कि इसी दिन भगवान शिव ने कामदेव को तीसरा नेत्र खोल भस्म कर दिया था।  इसी कारण होली की पूर्व संध्या पर दक्षिण भारत में अग्नि प्रज्ज्वलित कर उसमें गन्ना, आम की बौर और चन्दन डाला जाता है। यहाँ गन्ना कामदेव के धनुष, आम की बौर कामदेव के बाण, प्रज्ज्वलित अग्नि शिव द्वारा कामदेव का दहन एवं चन्दन की आहुति कामदेव को आग से हुई जलन हेतु शांत करने का प्रतीक है। होली के भी अनेक रूप देखने को मिलते हैं.. अटूट भक्ति एवं निष्ठा’ के प्रसंग की याद दिलाता है यह महान पर्व:- होली पर्व को मनाये जाने के कारण के रूप में एक मान्यता यह भी है कि प्राचीन काल में हिरण्यकश्यपु नाम का एक अत्यन्त बलशाली एवं घमण्डी राजा अपने को ही ईश्वर मानने लगा था। हिरण्यकश्यपु ने अपने राज्य में ईश्वर का नाम लेने पर ही पाबंदी लगा दी थी। हिरण्यकश्यपुु का पुत्र प्र

मुल्क की सलामती अमन भाईचारे की दुआ के साथ कानपुर से रवाना

चित्र
जौहर एसोसिएशन 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कदीमी चादर लेकर अजमेर शरीफ रवाना... संजय मौर्य   कानपुर। आज एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहंशाह ए हिन्दुस्तान अता ए रसूल हिन्दल वली हजरत ख्वाजा ग़रीब नवाज के 808 वें सालाना उर्स के मौके पर कानपुर से मुल्क ए हिन्दुस्तान की सलामती, अमन व हिन्दू मुस्लिम भाईचारे की दुआओं के साथ कदीमी चादर शरीफ शिक्षक पार्क परेड कानपुर से रवाना की गई।  एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी द्वारा पिछले 13 वर्षों से अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर रवाना की जाती है। आज सबसे पहले फातेहा हुई जिसकी शुरुआत मौलाना वाहिद अली व हाफिज़ कारी सैय्यद मोहम्मद फैसल जाफरी ने की। दुआ काजी ए शहर मौलाना आलम रजा खां नूरी ने की।  दुआ में मुल्क की सलामती, अमन चैन आपसी सौहार्द, हिन्दु मुस्लिम भाईचारे की दुआ की गयी। हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि ख्वाजा हिन्दल वली वह सूफी संत है, जिन्होंने हिन्दोस्तां की सर जमीन पर एकता और सद्भावना की मिसाल पेश की थी। हाशमी ने बताया कि जौहर फैंस एसोसिएशन उनके मार्गो का अनुशरण करते हुए दे

दूसरी दुनिया से अन्जान

बांसुरी सा.. सुरेंद्र सैनी बवानीवाल   सुबह जब उठा  तो मीठी सी ध्वनि  कानों  में गूँजी  देखा जो दूर नज़र उठा  एक यौवना बांसुरी बजाती हुई  अपने आप में मस्त  धुनों में रमती हुई  सुर-ताल से सजी  होठों से बजती हुई.  एैसा लगे मानो  ढूंढ़ती हो अपने स्वप्नों को  अनरचे गीतों को  आकांक्षाओं को  दूसरी दुनिया से अन्जान  जैसे कुसुमित निर्झर फुहार  खेतों में, खलियानों में,  कुंजों में, निकुंजों में,  यमुना के कछारों में,  आरती में, भजन की तरंगो में  जो भी पुकार सुने चलता राही  ठहर जाता है.  खींचा चला आता है.  गोपियों सा मन -मीत बन जाता है  कुछ तो बात थी  उसकी उँगलियों में "उड़ता " जो हल्का सा शौर भी  गीत -ए -मंजर बन जाता है. 

नेकी का रास्ता मुकम्मल

उन्हें याद रख, भला करके भूल जा सुरेंद्र सैनी बवानीवाल   नेकी का रास्ता मुकम्मल है,  तू इंसानियत के साथ चल.  एहसास के धागे से बांध ले,  तू रोमानियत के साथ चल.  दिल में थोड़ा तरस रख,  हैवानियत को नकार चल.  किसी के लिए छत बन,  रवायतों के हिसाब चल.  उनकी कुर्बानियों को याद रख,  शहादतों के समाज चल.  जज़्बातों से जुड़े रिश्ते,  अमानतों के आज चल.  चरित्रहीन हुए कुछ लोग,  उनकी जमानतों के बाद चल.  भला करके भूल जा,  सब खयानतों के हाथ चल.  ज़माने के एहसान तुझपर "उड़ता ",  तू बस नियामतों को याद रख.   

एक आम आदमी की सफलता

एक सच शायद सुरेंद्र सैनी बवानीवाल  कल मैंने एक जश्न देखा  और मैं बहुत ख़ुश हुआ  एक आम आदमी की सफलता पर  जिसने खुद को सिद्ध किया था  दुनिया की कसौटी पर  मैंने महसूस किया  उस सज्जन ने कितने  दंश झेले होंगे  कितने लोगों को समझाया होगा  उन्हें सफलता का रास्ता बताया होगा  लेकिन लोगों ने उसे नाकारा होगा  उसके अपनों ने दुत्कारा होगा  मगर उसका हौसला शानदार है  उसने मुश्किल हालात से,  खुद को उभारा होगा.  और वो अपना कर्म करता रहा  आज बाकी लोगों को  खुद पर पछतावा होगा  मुझे बिल्कुल ताज़्जुब नहीं "उड़ता " हर किसी का वक़्त बदलता है  उसका भी बदला है  आज के बाद वो बेसहारा ना होगा.   

खड़ी कार में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर....

चित्र
राधेश्याम प्रसाद देवरिया | दरवाज़े पर खड़ी कार में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर थाना तरकुलवा के अंतर्गत गढ़ रामपुर में चौराहे के बगल स्थित नरसिह वर्मा के दरवाजे पर खड़ी कार में मंगलवार की रात किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया  जिसमें कार पूरी तरह से टूट गई टक्कर इतना जोर से था कि दीवाल गिर गई और काफी नुकसान हुआ      

कोई प्यास बाकी नहीं

चित्र
रूह पर रख दो हाथ बाकी नहीं...  सुरेंद्र सैनी बवानीवाल पी लिया जाम आँखों से,  कोई प्यास बाकी नहीं.  उतर गए दिल तक उनके,  कोई एहसास बाकी नहीं. चूमा जो शबनमी होठों को,   कोई काँच बाकी नहीं.  रूह पर रख दो हाथ,  कोई साँस बाकी नहीं.  तपती ख्वाहिशों को जला दो,  कोई आँच बाकी नहीं.  आओ भर लूं बाँहों में,  कोई ख्यास बाकी नहीं. तन -मन मिट गया प्यार में,  कोई आस बाकी नहीं.  वक़्त -ए -पहलू तेरे आगोश "उड़ता " बिन तेरे खास बाकी नहीं.   

अपने गीत गाया करो

चित्र
पंख फैलाया करो सुरेंद्र सैनी बवानीवाल   कौन कहता है सपनों में उड़ान नहीं होती,  ज़रा जज़्बे से पंख फैलाया करो.  जो पूरे होंगे सिर्फ मेहनत से,  एैसे ही सपने सजाया करो.  बात हो जहाँ कुछ कर दिखाने की,  अपने आप को आगे लाया करो.  कहने से लोग नहीं समझेंगे,  अपनी सफलता से बताया करो.  कहनेवाले तो हर हाल में कहेंगे "उड़ता ",  अपनी ही धुन में,  अपने गीत गाया करो.   

कुछ नहीं रखा किसी जालसाज़ी में...

✍️ सुरेंद्र सैनी बवानीवाल   नज़दीक रहो....  मेरे कागज़ात ज्यों तसदीक़ रहो.  हो सके तो नज़दीक रहो.  कुछ नहीं रखा किसी जालसाज़ी में,  हो सके तो हमेशा सादिक रहो.  जज़्बात सरे -आम दिखाने की चीज़ नहीं,  भावनाओं में कैद,  दिल में हार्दिक रहो.  हर किसी में कोई ना कोई हुनर है,  बनकर पारदर्शी पत्थर स्पादिक^ रहो. (चमकदार ) मेरे कागज़ों की ज्यों तसदीक़ रहो.  "उड़ता "हो सके तो नज़दीक रहो. 

राजेन्द्र नगर में मकानों को खाली कराने पहुचा नगर निगम

चित्र
राजेन्द्र नगर में अवैध कब्जे को लेकर मकानों को खाली कराने पहुचा नगर निगम विशेष संवाददाता  लखनऊ। राजेन्द्र नगर में मकानों को खाली अवैध कब्जे को लेकर नगर निगम का कहना है कि गरीबो को दुबग्गा में इनको आवास दिया गया है और इनको नोटिस भी दिया गया था 2018 में। यहॉ स्थानीय लोगो का कहना है कि नही दिया गया कोई नोटिस। वन्ही लोगो गए नगर निगम दारा बताए गए दुबग्गा में आवास देखने उनका कहना है कि वँहा कोई आवास है ही नही। स्थानीय लोगो का कहना है कि हम मकान नही खाली करेंगे पहले हमारे ऊपर बुलडोजर चलाओ फिर खाली करेंगे। लोगो का रो रो कर बुरा हाल।

परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थी पर गिरा आकाशीय बिजली एक की मौत , एक घायल...

चित्र
वशिष्ठ मौर्य  देवरिया | रामपुर कारखाना के बरनई गांव में आकाशीय बिजली गिरने से परीक्षा देने जा रहे एक परीक्षार्थी की मौत हो गई। जबकि उसे छोड़ने जा रहा दूसरा साथी गंभीर रुप से झुलस गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। रामपुर कारखाना के खडाइच गांव के रहने वाले नत्थू यादव का बड़ा बेटा अभिषेक यादव 16, मंगलवार की सुबह बैतालपुर के लाला करमचंद थापर इंटर कॉलेज पर हाईस्कूल गणित विषय का परीक्षा देने गांव के ही अपने एक दोस्त के साथ बाइक से जा रहा था। वह कृषक इंटर कालेज बलटिकरा का छात्र था। थानाक्षेत्र के बरनई गांव के समीप कुरना नाले पर बाइक चला रहा अमन 18, पुत्र स्व बेचू बाइक खड़ी कर पेशाब करने लगा। अभिषेक यादव मोबाइल पर किसी से बात करने लगा। इसी दौरान आकाश में हुई तेज चमक और गरज के साथ अभिषेक के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। अभिषेक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि कुछ दूर खड़ा अमन भी चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची रामपुर कारखाना पुकिस ने शव को कब्जे में लेकर शव क

क्राइम की रोक थाम के लिए पुलिस ने देर रात चलाया आलमबाग क्षेत्र में चेकिंग अभियान

चित्र
विशेष संवाददाता  लखनऊ. कमिश्नर सुजीत पांडेय के आदेश पर आलमबाग पुलिस हुई पुरी तरह एक्टिव. नए थाने की कमान संभालने के बाद अपराधियों में लगाम कसने में माहिर तेज तर्रार इंस्पेक्टर आलमबाग राजीव द्विवेदी देर रात खुद उतरे सड़कों पर चलाया दो पहिया व चार पहिया वाहन चेकिंग अभियान साथ ही में संदिग्ध व्यक्तियों की भी ली गई. तलाशी में बढ़ते क्राइम को देखते हुए इंस्पेक्टर आलमबाग राजीव द्विवेदी ने क्राइम की रोक थाम के लिए देर रात चलाया क्षेत्र में चेकिंग अभियान

तरकुलवा का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मूलभूत आवश्कताओं का आभाव 

चित्र
वशिष्ट मौर्य  देवरिया। तरकुलवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य विभाग को स्वस्थ करने के लिए लाख कोशिश कर एक ऐसा ही मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरकुलवा के अधीक्षक डॉ अमित कुमार के सामने आया। सरकार के आदेश के आधार पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरकुलवा पर नियमानुसार रोस्टर नही पुराने रोस्टर दीवाल पर चपका है। नया रोस्टर कहीं भी नही है लेकिन विभागीय लापरवाही और मनमानी पर्ची काटने वाला ब्यक्ति नही किस तरह मरीजो का इलाज होता होगा। डॉक्टर अमित कुमार के मनमाने तरीके से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरकुलवा की जिम्मेदारी सौंप दी गई की कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। डॉक्टर अमित कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य तरकुलवा पर इलाज कराने आये गरीबों कि पर्चियां भी समय से नहीं बना पा रहे है। क्या गरीबो को पर्ची के अभाव में दवा नही हो पा रहा। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार और उनके अधिकारी के द्वारा तमाम कोशिश के बावजूद अधिकारी की लापरवाही दिखाई दी ।

अब तो हर शाख "उड़ता ", नया तरु बना

पुराना बंधन... ✍️ सुरेंद्र सैनी बवानीवाल कुछ देर तलक हम खड़े रहे  मैं और वो  शायद दोनों ही सोच रहे थे  आज इतने सालों बाद  कैसे हम मिले सरे -राह  किसी चलचित्र की तरह  जिसमें बहुत कुछ अनकहा  मगर यादों का पुलिंदा  वक़्त का बनाया फासला  एक पुराना बंधन  जो कभी टूट चुका है  मगर अब कुछ नहीं शेष  रास्ते अलग हो चुके हैं अब तो हर शाख "उड़ता ",  नया तरु बना चुकी है.    

ट्रक में हाईटेंशन तार की चपेट में आकर ट्रक के क्लीनर की मौत

चित्र
रवि मौर्य  अयोध्या। थाना कैंट के पलिया शाहाबदी मऊ शिवाला रोड पर नीलकंठ एसोसिएटेड के बगल खड़ी ट्रक में हाईटेंशन तार की चपेट में आकर ट्रक के क्लीनर की मौत। ट्रक के ऊपर से सो रहा था क्लीनर अचानक सो कर उठने के बाद हाईटेंशन लाइन की चपेट में। मौके पर थाना कैंट के वरिष्ठ उपनिरीक्षक व एस आई मौके पर पहुंचकर ट्रक के ऊपर से क्लीनर को उतारा पहुंचाया जिला चिकित्सालय जहां डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित किया। कैंडी पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लिया व्यक्ति का नाम और पता अभी तक नहीं चल पाया। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी।

पहली बार सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य जयन्ती व महात्मा ज्योतिबाफूले जयन्ती व अशोक स्तंभ के स्थापना लखनऊ में 

चित्र
मौर्य कुशवाहा शाक्य सैनी की बैठक सफल बनाने की अपील  विशेष संवाददाता   गाजीपुर। अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा जनपद द्वारा कुशवाहा मैरेज हाल गाजीपुर घाट पर आयोजित कार्यक्रम में मौर्य कुशवाहा शाक्य सैनी की बैठक मे सभी लोगों ने अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नीरज कुशवाहा को माला पहनाकर सम्मानित किया। प्रदेश स्तर पर पहली बार महान सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य जयन्ती व महात्मा ज्योतिबाफूले जयन्ती व अशोक स्तंभ के स्थापना दिवस के अवसर पर 11 अप्रैल के कार्यक्रम पर बढचढ कर भाग लेने के लिए अपनी इच्छा प्रकट की। मुख्य अतिथि नीरज कुशवाहा ने सभी का कार्यक्रम मे भाग लेने के लिए आभार प्रकट किया | मुख्य अतिथि नीरज कुशवाहा प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा जिलाध्यक्ष डा. विरेन्द्र कुशवाहा व जिला सचिव राजकुमार मौर्य के साथ जनपद के सम्मानित लोगों में पूर्व विधायक रामनरायन कुशवाहा, पूर्व ब्लाक प्रमुख ओमप्रकाश अकेला, मुहम्दाबाद विधान सभा कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी जनक कुशवाहा, अवधेश कुशवाहा जिला अध्यक्ष जनअधिकार पार्टी भा. ज. पा. के सह मीडिया प्रभारी उ. प्र. सुधाकर सिंह कुशवाहा, फौजी अशोक कुशव

सेवा समर्पण सहयोग सहायता सम्मान की भावना रखने वालों को ही बनाए पदाधिकारी-सदीप बंसल

चित्र
व्यापारियों की कठिनाइयों का निराकरण और उन्हें सर्वोच्च सम्मान दिलाना है -संदीप बंसल विशेष संवाददाता  लखनऊ। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उ०प्र० युवा उद्योग व्यापार मंडल के राजधानी लखनऊ के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा की सेवा समर्पण सहयोग सम्मान और सहायता का भाव जिसके मन में हो ऐसे ही व्यापारी को संगठन का पदाधिकारी बनना चाहिए। आसिम मार्शल युवा अध्यक्ष, अश्वन वर्मा, महामंत्री, संजय गुप्ता, युवा जिला अध्यक्ष नीरज गुप्ता, युवा जिला महामंत्री व्यापार मंडल का अर्थ व्यापारियों की कठिनाइयों का निराकरण और उन्हें सर्वोच्च सम्मान दिलाना है। अपने स्वार्थों की पूर्ति के लिए व्यापार मंडल का पद लेना कतई उचित नहीं है। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष के पद पर प्रमुख सर्राफा व्यापारी प्रदीप अग्रवाल को, महामंत्री पद पर चिकन कपड़ा व्यवसायी सुरेश छाबलानी एवं कन्हैयालाल मौर्य को घोषित किया। सर्राफा व्यापारी प्रदीप अग्रवाल चुने गए महानगर अध्यक्ष, सुरेश छबलानी, कन्हैयालाल मौर्य- महामंत्री, जावेद बैग बने कार्यवाहक अध्यक्ष उ० प्र०

समाजवादियों ने कूड़े व जानवरों के बीच आरती कर विरोध जताया...

चित्र
स्कूल के बाहर जमा कूड़े के ढेर व मौजूद जानवरों की आरती उतार कर शासन व प्रशासन की संवेदनहीनता उजागर करने का काम किया किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर। कानपुर में जगह जगह लगे कूड़े के ढेर व उस पर मौजूद आवारा जानवरों की समस्या से परेशान होकर आज समाजवादी पार्टी से जुड़े व्यापारियों व कार्यकर्ताओं ने मेथोडिस्ट स्कूल के बाहर जमा कूड़े के ढेर व मौजूद जानवरों की आरती उतार कर शासन व प्रशासन की संवेदनहीनता उजागर करने का काम किया। सपा व्यापार सभा नेतृत्व कर रहे के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की आज कानपुर के हर स्कूल,मंदिर, अस्पताल व बाजार के बाहर या आसपास कूड़े के ढेर व उनपे पनपते आवारा जानवर आम लोगों के लिए विक्राल समस्या बन चुके हैं। सरकार और अफसरों के पास लगातार चक्कर लगा रहे हैं । आज तक ना ही नगर निगम और न ही छावनी बोर्ड ने कोई गंभीर कदम उठाए। श्री अभिमन्यू गुप्ता ने कहा की हताशा व बौखलाहट में आज कूड़े के ढेर पर जानवरों के बीच आरती उतार कर और सीताराम सीताराम जप कर हम समाजवादी योगी सरकार की संवेदनहीनता व लापरवाही के खिलाफ अपना विरो

न्यायमूर्ति हरि नाथ मोतीलाल तिलाहरी को भावभीनी श्रद्धांजलि

चित्र
विशेष संवाददाता लखनऊ. हरिनाथ मोतीलाल तिलहरी न्यायमूर्ति के अंतिम शोक सभा एवं तेरहवीं भोज में हाई कोर्ट लखनऊ एवं हाई कोर्ट इलाहाबाद के न्यायमूर्ति वरिष्ठ अधिवक्ता वरिष्ठ पत्रकार वरिष्ठ राजनीतिक दल के नेता एवं गणमान्य नागरिक उनके आवास जानकीपुरम में एकत्र होकर न्यायमूर्ति तिलहरी को भावभीनी श्रद्धांजलि पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर हजारों लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके पूर्व उनके  पुत्र रविन्द्र नाथ तिलाहरी न्यायमूर्ति एवं उनके पुत्र शिवनाथ तिलाहरी अपन शासकीय अधिवक्ता हाई कोर्ट लखनऊ ने संयुक्त रूप से सर्वप्रथम तिलहरी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की व शांति पाठ के बाद तेरहवीं भोज में लोगों ने शामिल होकर प्रसाद  ग्रहण किया. उक्त अवसर पर प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जनरलिस्ट एसोसिएशन के गिरीश चंद कुशवाहा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने भी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की श्री तिलाहरी को श्रद्धांजलि देने हेतु जल सैलाब ने तिलाहरी को देशभक्त  व राष्ट्र भक्तों  के प्रति समर्पित न्यायमूर्ति बताया.

सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य की भव्य प्रतिमा लखनऊ में शीघ स्थापित होगी -नीरज कुशवाहा

चित्र
विशेष संवाददाता  लखनऊ । उरई में बैठक के उपरांत लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया के आवास पर अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नीरज कुशवाहा के साथ बैठक हुई | जिसमे कई वर्षों से स्थान और पेडस्टल के अभाव में पड़ी सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य की भव्य प्रतिमा को स्थापित करने हेतु आवेदन दिया । मेयर संयुक्ता भाटिया ने सहर्ष स्वीकार कर पेसडेस्टल डिज़ाइन और एस्टीमेट को विभाग से अनुमोदन उपरांत तुरंत बनाए जाने का आदेश की कार्यवाही भी अपने स्तर के अग्रसारित कर दीं । इस बैठक में बृजभूषण सिंह पूर्व एम् अल सी लल्ला मौर्य सचिव ट्रांस गोमती एवं सुरेश मौर्य के साथ अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नीरज कुशवाहा मौजूद रहे ।

बड़ी धूम धाम से मनाया गया सन्त गाडगे की जयंती समारोह

चित्र
वशिष्ठ मौर्य  देवरिया । टाउन हॉल में बड़ी धूम धाम से मनाया गया सन्त गाडगे की जयंती समारोह मुख्य अतिथि के रूप में अखिलेश कनौजिया राष्टीय महासचिव, कमलेश किशोर कमांडो पूर्व सांसद एवं ए के बादल पूर्व प्रत्याशी विधानसभा सभा रामकोला मौजूद रहे ।

आगाज़ टीम के कठिन मेहनत की सराहना करते हुए बंधाई दी।

चित्र
विशेष संवाददाता   छत्तीसगढ़। भिलाई शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज के संविद फेस्ट मे आगाज़ (ओपन माइक) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें  संस्था के चेयरमैन आई.पी.मिश्रा, अध्यक्ष जया मिश्रा गंगाजली एजुकेशनल सोसाइटी, एस.एस.टी.सी. निर्देशक डॉ. पी.बी.देशमुख,एमसीए विभाग की विभागा अध्यक्ष डॉ. स्मिता स्लोट एवं समस्त विभागाध्यक्षों, अधिकारियों, शैक्षिणक एवं गैर-शैक्षिणक प्रतिभागीयो ने खुशी जाहिर की हैं। संस्था प्रमुख ने इस उपलब्धि में सभी के सहयोग और आगाज़ टीम के कठिन मेहनत की सराहना करते हुए बंधाई दी।

और एक दिन दुनिया से चले जाते हैं.

इश्तहार से...  सुरेंद्र सैनी बवानीवाल   सपने होते हैं इश्तहार की तरह,  जो छप जाते हैं हमारे मस्तिष्क -पटल पर.  जब तक सपने पूरे नहीं होते,  हम उन्हें मस्तिष्क की दिवार पर लेकर घूमते हैं.  बहुत कम लोग होते हैं,  जो इश्तहार को  हक़ीकत में बदल पाते हैं.  हम इश्तहार लेकर जीते हैं  और एक दिन दुनिया से चले जाते हैं. 

शेरो शायरी गीत ग़ज़ल का कार्यक्रम संपन्न

चित्र
शायर कवि ग़ज़ल कार के साथ-साथ नवांकुर कवि कवित्रीयों ने की अपनी शानदार प्रस्तुति विशेष संवाददाता  भिलाई । शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज भिलाई में आगाज महफिल ए सुखन कार्यक्रम के तहत शेरो शायरी गीत ग़ज़ल का कार्यक्रम संपन्न हुआ । शहर के वरिष्ठ शायर कवि ग़ज़ल कार के साथ-साथ नवांकुर कवि कवित्रीयों ने अपनी प्रस्तुति दी । कॉलेज की एच ओ डी मैडम खरे प्रोफेसर मैडम सीमा के हाथों डॉ बीना सिंह को फूल बुके देकर स्वागत किया गया । डॉ बीना सिंह के शेरो शायरी मेरा मशवरा है. मेरी फिक्र करने वालों को. किसी बाप की दस्तार बचाना. पाकीजा हज बताया जाता है..  इस पंक्तियां पर सभी ने भरपूर दाद दी और ग़ज़ल लिखता रहा. वह खत मुझे हर रोज. बार-बार पर छात्र छात्राओं ने भरपूर लुत्फ उठाया ।

सांसद डॉ संघमित्र मौर्य ने सड़क में घायल युवक को इलाज के लिए पहुंचाया अस्पताल

चित्र
विशेष संवाददाता  बदायूं । सांसद डॉ संघमित्र मौर्य एक कार्यक्रम से लौटते समय बिसौली बदायूं मार्ग पर एक युवक अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल व्यक्ति जो बीच रोड पर अपनी मोटरसाइकिल के नीचे दबा हुआ पढ़ा था। यह देखकर सांसद डॉक्टर संघमित्रा मौर्य ने अपनी गाड़ी रोक कर उसे रोड के साइड करवाया और जल्दी ही एंबुलेंस की व्यवस्था कराई । गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को उसके परिजनों को बुलाकर उसको इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।

शहर में आए दिन हो रही मोबाइल लूट को लेकर  पुलिस ने पकड़े मोबाइल लुटेरे ...

चित्र
संजय मौर्य  बादशाहीनाका पुलिस ने मोबाइल लुटेरों को पकड़ा लाखो के मोबाइल किये बरामद कानपुर शहर में आये दिन महिलाओं और युवक्तियों के साथ मोबाइल लूट को लेकर जहा बादशाहीनाका पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कुली बाजार के पास से 3 संदिध लोगो को गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से 16 एंड्राइड फोन बरामद किए सभी मोबाइल की कीमत तीन लाख के आस-पास बताई जा रही है बादशाहीनाका थाना प्रभारी  राजन कुमार रावत ने बताया की पकड़े गये आरोपी लूटे गए मोबाइल को दूसरे जिले में बेचते थे आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है खुलासा करने वालो में चौकी इंचार्ज जर्नलगंज  हेमेन्द्र कुमार व का0 सूरज कुमार,का0 अंकित कुमार,का0 रंजीत कुमार शामिल रहे

खाई में गिरा ट्रक व कार

चित्र
संदीप कुशवाहा  कुशीनगर। मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में खाई में गिरा ट्रक व कार ट्रक से कूद कर चालक ने बचाई जान कार सवार को आई हल्की चोटें सुबह बोर्ड परीक्षा देने जा रहे मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर मे हुआ हादसा कसया थाना क्षेत्र के कसया तुर्कपट्टी मार्ग पर खरदर पुल के समीप हुआ हादसा।

फिर... आँखों में रोशनी लौट आयी

चित्र
मनोज मौर्य  कानपुर। देव कामता कहते है कि उनके चाचा के आँखों का आपरेशन असफल हो गया। आँखों का घाव नहीं भर रहा था और ख़ून निकल रहा था। डाक्टर ने कहा, आँखें बेकार हो गयी है, ये कभी नहीं देख पाँयेगे, उनकी बात पर आप बोल उठे "यदि हमारे बाबा ये बात कह देंगे तो हम आशा छोड़ देंगे" डाक्टर कूछ ग़ुस्से में बोले, हमने आप से सच्ची बात कह दी, यदि कोई इनकी आँखें ठीक कर दे तो हम उसकी टाँगों के नीचे से निकल जायेगे। डाक्टर के जाने के कूछ देर बाद अचानक ही बाबा का आगमन हूआ। आपने डाक्टर की सब बात बाबा को कह सूनाई। बाबा बोले " इसे कन्धारी अनार का रस पिला, आँख ठीक हो जायेगी।" बाबा की उपस्थिति में ही अनार का रसं उन्हें पिलाना शुरू हो गया। आप के घर में उस समय सुन्दरकांड का पाठ हो रहा था। बाबा पाठ सूनने दुसरे कमरे में चले गये। उस समय लंकापूरी में सीता-हनूमान संवाद तल रहा था। बाबा भवावेश में आने लगे, इसलिये उन्होंने अपना कम्बल सिर से ओढ़ लिया। थोड़ी देर में जब उन्होंने कम्बल उठाया तो उनकी आँखों से रक्त के आँसू निकल रहे थे। इसके तुरंत बाद बाबा चले गये और आपके चाचा की आँखों मे आशातीत सुधार आ गया।

शिव भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया...

चित्र
विशेष संवाददाता  लखनऊ | जवाहर कंप्यूटर एजुकेशन के तत्वधान द्वारा महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रथम रुद्राभिषेक का कार्यक्रम पुनीत तिवारी अंजू तिवारी ने अपने निवास सेक्टर जी एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड पर आयोजन किया | जिसमें शिव भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमे पुनीत तिवारी ने पत्रकारों से वार्ता की, अपने माता पिता गुरु जी के आशीर्वाद से जो मुझे मिला है | मैं उसको पूरी तरह से अपने ज्ञान को बांटना चाहता हूं कि हर बच्चों को जवाहर कंप्यूटर एजुकेशन कि शिक्षा मिल  सके | यह एक ऐसा माध्यम जहां पर हर बच्चों को कंप्यूटर एजुकेशन में बढ़ चढ़ हिस्सा लेना चाहिए |  

गरीबी और फैशन 

एक थी गरीबी सुरेंद्र सैनी बवानीवाल  दूर से देखो तो फैशन और गरीबी दिखते नहीं.  करीब से देखो तो फैशन वाले गरीब जंचते नहीं.  सर्दी की एक सुबह,  देखा दो युवतियों को.  दोनों की काया थी अर्धनग्न.  एक के हाथ तसला,  दूसरी मोबाइल में मगन.  एक गरीबी से लाचार थी,  दूसरी फैशन से.  एक के पास कपडे नहीं,  और दूसरी को शौक नहीं.  गर्म मौसम में कड़कती गर्मी छायी हुई थी.  एक मेहनत  के पसीने से,  दूसरी शैम्पू से नहायी हुई थी.  एक के हाथ में हथौड़ा,  दूसरी ने अपना बैग ना छोड़ा.  एक गरीबी की सतायी हुई,  दूसरी कॉलेज से आयी हुई.  एक की गरीबी मज़बूरी थी,  दूसरी आधुनिक पूरी थी.  काश एसा ना होता "उड़ता ",  फासलों की ये दिवार कहाँ जरुरी थी.   

खेलों ग्रामीण इंडिया तभी तो बढेगा सारा इंडिया

चित्र
देश के ग्रामीण के होनहार बच्चो को आगे लाकर एक नया आयाम स्थापित करेंगे -अनिल जैन संतोष कुमार  नोएडा। आसाम में आल इंडिया ग्रामीण क्रिकेट लीग के एप लांच के बाद नोएडा स्थित कार्यलय में आज अलग अलग प्रदेशो से आये प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किये गए राजस्थान के घनश्याम दीक्षित हरियाणा के पूर्ण सिंह मध्य प्रदेश के रजत तोड़ी गुजरात के चंद्र प्रकाश अग्रवाल को (ए. आई.जी. सी. एल) के वाईस चेयरमैन अनिल जैन ने नेशनल सेकेट्री गोविंद अग्रवाल एवं महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष नमिता भल्ला ने चारो को नियुक्त किया। इस अवसर पर ए आई जी सी एल के दक्ष जैन अनिता वर्मा संचालक रवि अग्रवाल, अमित कुमार, पुष्पेंद्र यादव, दिया चौहान, कॉशलेन्द्र यादव (रशिया प्लेयर) कन्हिया आदि उपस्थित रहे। अनिल जैन ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी देश के ग्रामीण के होनहार बच्चो को आगे लाकर एक नया आयाम स्थापित करेंगे। खेलेगा ग्रामीण इलाकों का एक एक बच्चा तभी देश का उचित मायनो में विकास होगा। श्री अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभी को मेहनत से देश के विकास की ओर ग्रामीणों को हर पल साथ लेकर आगे आने की शपथ दिलाई। इसके साथ ही पौधर

विलक्षण प्रतिभा के धनी रत्नेश कुमार

चित्र
विभाज्यता का महासूत्र कार्यालय संवाददाता  मैनपुरी।  वर्तमान समय में प्रत्येक प्राकृतिक संख्या के लिए विभाज्यता के नियम अलग-अलग हैं क्योंकि प्राकृतिक संख्याएं असंख्य है अत: विभाज्यता के नियम भी असंख्य हैं। संख्या में बहुत अधिक होने के कारण इन नियमों को समझना समझाना याद करना तथा अधिक समय तक याद रखना बहुत कठिन है। इस कठिनाई को दूर करने के लिए रत्नेश कुमार ने विभाज्यता के महासूत्र तथा विभाज्यता के तीव्रता महासूत्र की खोज की है। इन दोनों ही सूत्रों पर भारत सरकार रत्नेश कुमार को कॉपीराइट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट प्रदान कर चुकी है। यह सर्टिफिकेट विश्व के 136 देशों में मान्य है। सूत्रों के अलावा भी रत्नेश कुमार कुछ और सूत्रों की खोज कर चुके हैं तथा अन्य सूत्रों पर भी खोज कार्य कर रहे हैं। रत्नेश कुमार उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी कस्बा भोगांव के निवासी हैं।   वर्तमान समय मे विभाज्यता के नियम संख्या मे बहुत अधिक हैं अतः इन नियमो को समझना, समझाना, याद करना तथा अधिक समय तक याद रखना बहुत कठिन है। रत्नेश कुमार ने विभाज्यता के महासूत्र की खोज करके इस कठिनाई को जड़ से समाप्त कर दिया है। रत्नेश के पिता

लड़की को चाकू मारकर हत्या करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

रवि मौर्य  अयोध्या।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  के दिशा-निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एंव वान्छित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत  वादी  रामअजोर निषाद पुत्र स्व0 राममिलन निषाद निवासी रामपुर बुजुर्ग मदरहा थाना गोशाईगंज जनपद अयोध्या के प्रार्थना पत्र बावत अभियुक्त राजेश उपरोक्त द्वारा वादी से पैसे के लेनदेन की बात व प्रेम प्रसंग की बात को लेकर वादी की पुत्री से वादी का पता पूछना पता न बताने पर वादी की पुत्री को चाकू से मारकर मृत्यु कारित करने के सम्बन्ध मे प्राप्त हुआ। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना गोशाईगंज मे मु0अ0स0 86/2020 धारा 302,120B भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रभारी निरीक्षक गोशाईंगज को सुपुर्द हुई दौरान विवेचना अभियुक्त राजेश उर्फ खन्ना पुत्र रामलौट उम्र 20 वर्ष निवासी पीपरी जलालपुर थाना बीकापुर जनपद अयोध्या को मय एक तंमचा 315 बोर व एक  खोखा 315 बोर के साथ रमेश सिहं के भट्टे के पास से ग्राम रामपुर बुजुर्ग मदरहा से प्रभारी निरीक्षक गोशाईगंज पुलिस टीम द्वारा गिरप्तार कर लिया गया। घटना मे प्रयुक्त तमंचा 315 बोर मय एक  खोखा कारतूस

अश्लील हरकत कर रहे मनचलों को छात्रा ने पहुँचाया हवालात में

चित्र
रवि मौर्य   अयोध्या। घर से कोचिंग को निकली हाई स्कूल कि एक छात्रा को मनचलों ने बहलाया-फुसलाया और अपने साथ लेकर कचहरी के पीछे शहीद उद्यान पहुंच गए। उद्यान में सुनसान में नाबालिग छात्रा के साथ मनचले अश्लील हरकत करने लगे। छात्रा ने अश्लील हरकत का विरोध किया और हल्ला गुहार मचाया तो लोगों को मामले की खबर लग गई। मौके पर एकत्र लोगों ने चारों मनचलों की पिटाई की और पुलिस को बुला कर पुलिस के हवाले कर दिया। प्रकरण में छात्रा के पिता की ओर से चारों आरोपियों के खिलाफ आबरू पर हमला और पाक्सो एक्ट के तहत नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। नगर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को चारों आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद चालान किया है।

वल्र्ड पार्लियामेंट बनाने की अपील की -डा. जगदीश गाँधी 

चित्र
कार्यालय संवाददाता लखनऊ। डा. जगदीश गाँधी ने प्रधानमंत्री मोदी तथा राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ मिलकर वल्र्ड पार्लियामेंट बनाने की अपील की है। डा. गाँधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एवं राष्ट्रपति ट्रम्प 24 और 25 फरवरी 2020 को भारत में मुलाकात करेंगे और हमें आशा है कि वे दोनों विश्व के 7.5 अरब लोगों (जिसमे 2.5 अरब बच्चे भी शामिल हैं) और आगे आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए विश्व संसद के गठन पर एक-दूसरे के साथ परामर्श करेंगे।  मैं दुनियाँ में एकता लाऊंगा -डोनाल्ड ट्रम्प मानवजाति का भविष्य दूसरे विश्व युद्ध के बाद से पिछले सात दशकों के दौरान अन्तर्राष्ट्रीय आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन, हथियारों के जखीरों के बढ़ने, सामूहिक विनाश, तीसरे विश्व युद्ध और परमाणु प्रलय के डर के कारण और भी अधिक असुरक्षित हो गया है। " alt="" aria-hidden="true" /> लखनऊ में आयोजित प्रेस कान्फ्रेन्स में डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि विश्व संसद को यूरोपीय संसद की तरह बनाना चाहिए, जो कि 27 यूरोपीय राष्ट्रों का एक  संगठन है और यह संगठन इन यूरोपीय राष्ट्रों की एकता, शांति और समृद्धि के सा

दुनिया का सबसे बड़ा अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव लखनऊ में

चित्र
102 देशों की शिक्षात्मक बाल फिल्मों का होगा निःशुल्क प्रदर्शन.. टॉक टाइम से प्रीतपाल सिंह के साथ मनोज मौर्य लखनऊ। विश्व का सबसे बड़ा अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-2020) आगामी 15 से 23 अप्रैल तक सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में आयोजित किया जायेगा जिसमे छात्रों व युवाओं के नैतिक, चारित्रिक व आध्यात्मिक विकास को समर्पित इस नौ-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 102 देशों की चुनिन्दा शैक्षिक बाल फिल्में निःशुल्क प्रदर्शित की जायेंगी। इसके अलावा, फिल्म जगत की दिग्गज हस्तियाँ एवं बाल कलाकार बाल फिल्मोत्सव में पधारकर इसकी गरिमा को बढ़ायेंगे। उक्त जानकारी आज यहाँ आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में डा. जगदीश गाँधी ने पत्रकारों को दी एवं इस बाल फिल्मोत्सव के उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर आई.सी.एफ.एफ.-2020 के फेस्टिवल डायरेक्टर एवं सी.एम.एस. फिल्म्स व रेडियो डिवीजन के हेडवर्गीश कुरियन भी उपस्थित थे। प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए डा. गाँधी ने बताया कि सी.एम.एस. का यह बाल फिल्मोत्सव मात्र मनोरंजन के लिए नहीं है अपितु यह शिक्षा का एक अभिन्