सफाई कर्मचारी भारी बारिश मे भी भीगते हुये काम को अन्जाम देते है...

इनकी सुध कौन लेगा... यह भी इन्सान है...?


संजय मौर्य 


कानपुर| ये नजारा घण्टा घर चौराहा कानपुर का है भारी बारिश के चलते जहॉ कई लोग अपने डियूटी से नरारद है और कई लोग ऑफिसो मे दुबके बैठे थे वही कई सफाई कर्मचारी भीगते हुये भी काम कर रहे थे पूछने पर बताया कि डियूटी पर होने पर भी नागा लगा दिया जायेगा आठ हजार महीने मिलने वाली वेतन भी काट लिया जायेगा तो बच्चो को खिलायेगे क्या।



बारीश मे विभाग रैन कोर्ट व ठंड से बचने के लिए वर्दी दी जाती है क्या पूछने पर बोली कई सालो से काम कर रहे हैं अभी तक तो नही दी गई हमे तो हर महीने झाड़ू पंजा कूंचा भी अपने पैसो से ही खरीदना पड़ता है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?