सजेती पुलिस ने खोला हत्या का राज

संजय मौर्य 


कानपुर। बीते दिन सजेती थाना अंतर्गत नलकूप में सोए हुए एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. पुलिस की चुस्ती फुर्ती के चलते सजेती पुलिस ने दूसरे दिन इस हत्या का पर्दाफाश कर दिया  हत्यारे के साथ-साथ हत्या में प्रयुक्त हथियार को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया.



वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं घाटमपुर क्षेत्र अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया इस टीम ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए सुनील कुमार पुत्र देवी प्रसाद निवासी ग्राम महुआ पुरवा थाना सचेती उम्र करीब 20 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया पुलिस की माने तो हत्यारा सुनील कुमार तकरीबन 8:15 बजे अनूपपुर मोड़ से गिरफ्तार किया गया.


जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना के अनुसार सजेती सजेती थाना अध्यक्ष राकेश कुमार मौर्य अपननी टीम के साथ देरी न करते हुए तत्काल उस स्थान पर पहुंचे जहां से हत्यारा सुनील भागने की फिराक में था पुलिस को देखते ही उसने भागने की कोशिश की परंतु दल बल के साथ पहुंचे थाना अध्यक्ष ने सुनील के मंसूबों पर पानी फेर दिया और उसे गिरफ्तार कर सजेती थाना ले आए.


घटना के संबंध में पूछताछ के बाद सुनील ने अपना जुर्म कबूल कर लियाकुल मिलाकर इस हत्या के पीछे जमीन जायदाद का मामला सामने आया है घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी के बारे में पूछा गया तो सुनील ने बताया कि उसी ट्यूबवेल के  ट्रांसफार्मर के पास कुल्हाड़ी को छुपा दिया है सुनील को मुचलका अपराध संख्या 10/2020 धारा 302 भारतीय दंड सहिता के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया हत्या का राज खोलने में मुख्य रूप से एस ओ सजेती राकेश कुमार मौर्य उपनिरीक्षक जितेंद्र पाल सिंह उपनिरीक्षक पुनीत तोमर हेड कांस्टेबल राजेश सिंह कांस्टेबल रिंकू कांस्टेबल दिनेश शर्मा की भूमिका सराहनीय रही।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?