सड़क निर्माण के इस घटिया कार्य को देखकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त

भ्रष्टाचार का बोलबाला, सड़क निर्माण में हो रहा घोटाला


डॉ0 कल्पराम त्रिपाठी


गोण्डा| बेलसर जिले के तहसील क्षेत्र तरबगंज के अंतर्गत अमदही के धनईगंज  बन्धा से लेकर जबर नगर होते हुए परास पट्टी मझवार के कोमसाबाद तक मानक विहीन पक्की सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है।


सड़क निर्माण में मानक का कोई भी ध्यान नहीं दिया गया है पहले से बनी हुई पक्की सड़क के पत्थरों को जेसीबी की सहायता से खोदकर ऊपर कर दिया गया और उसी पर रोलर मशीन चला कर उसे समतल कर आधी मिट्टी आधी गिट्टी की सहायता से डामरीकृत किया जा रहा है।


सड़क निर्माण के इस घटिया कार्य को देखकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। रोष प्रकट करते हुए आशाराम ब्लाक प्रमुख बेलसर, रमेश कुमार पासवान, कृष्ण कुमार तिवारी, सुरजीत शर्मा आदि अनेक लोगों ने बन रहे इस घटिया सड़क निर्माण कार्य का विरोध किया।


इस निर्माण कार्य को रोक कर मानक के अनुरूप सड़क का निर्माण होना चाहिए। वहीं देखने पर पता चला कि सड़क का निर्माण कार्य अभी पूरा भी नहीं हुआ है कि पीछे से सारी गिट्टी उजड़ चुकी है।आखिर उजड़े भी क्यों ना। जब मिट्टी के ऊपर ही डामरी कृत किया जा रहा है तो संभव नहीं की ऐसी बनी हुई सड़क महीनों तक भी चल पाएगी। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण