पुलिस और क्षेत्र के नागरिकों ने मिलजुल कर मनाया 71 वां राष्ट्रीय पर्व...

संजय मौर्य 


कानपुर। जहां पूरा देश बड़ी धूमधाम से 71 वां राष्ट्रीय पर मना रहा था वही कानपुर नगर के विभिन्न थानों में क्षेत्र के लोगों और पुलिस के सहयोग से इस राष्ट्रीय पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाया गया इसी कड़ी में थाना सजेती अंतर्गत थाना प्रभारी राकेश मौर्या की अगुवाई में एवं क्षेत्र के गणमान्य सदस्यों सरकारी विद्यालयों के अध्यापकों एवं बच्चों के सहयोग से इस राष्ट्रीय पर्व पर चार चांद लग गए सर्वप्रथम थाना सजेती में इस शुभ अवसर पर परेड का आयोजन किया गया तत्पश्चात थाना प्रभारी के कर कमलों द्वारा झंडारोहण किया गया आए हुए सभी आगंतुकों को मिष्ठान वितरण किया गया यह सिलसिला यहीं पर खत्म नहीं हुआ सजेती के ही काशी पब्लिक स्कूल एवं दिव्य ज्योति एकेडमी के अध्यापकों एवं बच्चों द्वारा भारत माता की झांकी भी निकाली गई जिसमें क्षेत्र की जनता के साथ साथ पुलिस महकमे की उपस्थिति भी सराहनीय रही थाना प्रभारी ने इस झांकी में अपना पूरा सहयोग दिया और साथ ही किसी भी प्रकार की अव्यवस्था के लिए कमान अपने हाथों में लेते हुए पूरे कार्यक्रम के दौरान बच्चों के साथ खूब सहयोग किया अंत में दोनों स्कूलों के बच्चे अध्यापक समेत थाना सजेती पहुंचे जहां पर सजेती पुलिस की पूरी टीम ने उन बच्चों की खूब हौसला अफजाई की साथ ही थाना प्रभारी राकेश मौर्य ने बच्चों को 71 वें गणतंत्र दिवस के बारे में विस्तार से बताया और संविधान संबंधित जानकारी बच्चों को दी इसके बाद पूरे थाने का भ्रमण कराया और सभी बच्चों ने पुलिस के साथ मित्र की भूमिका निभाते हुए थाने के अंदर लाकप सहित जो भी चीजें थाने में होती हैं उससे
बच्चों को रूबरू कराया थाना प्रभारी राकेश मौर्य के इस कदम से बच्चों के के अंदर खुशी का ठिकाना ना रहा और खूब बढ़ चढ़कर अपने प्रश्नों का जवाब थाना प्रभारी से लिया और थाना प्रभारी ने भी बच्चों को बड़ी बेबाकी से उनके प्रश्नों का उत्तर दिया। अंत में सभी बच्चों को थाना प्रभारी ने मिष्ठान वितरण किया और झांकी का समापन भी यहीं से हो गया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण