परिवार परामर्श केन्द्र में पांच जोड़े एक साथ रहने को हुए राजी

राजू कुमार


एक जोड़े ने तो अपने अपने सासू माँ की पैर छूकर लिया आशीर्वाद


गोण्डा। पुलिस कार्यालय में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में परामर्शदाताओं ने पांच बिछुड़े जोड़े को समझाबुझाकर सुखी जीवन जीने हेतू राजी कर लिये।



बतादें की इन जोड़ों में हसीना बानो पत्नी चाॅद बाबू, शहरीन पत्नी रहीम, शहनाज पत्नी सिराज, साधना पत्नी अंकित, इन्द्रावती पत्नी राजेश, एक साथ सुखी जीवन जीने हेतु राजी हो गयेवहीं परामर्श केन्द्र में उपस्थित सदस्यगण यशोदा नन्दन त्रिपाठी, गंगाधर शुक्ल, राजू मुखिया, अनीता साहू, डा० उमा सिंह, विनय मिश्र, अनीता श्रीवास्तव, महेश गुप्ता मौजूद रहे। खासे चर्चा ये रहा की जब एक लड़के ने अपनी पत्नी से हाथ मिलाकर साथ रहने को कसम खायी वहीं दोनो अपने अपने सासू माँ के पैर पकड़कर आशिर्वाद भी लिया। और एक दूसरे के गिले शिकवे दूर हुए तथा सभी परिजन आपस में मिल बैठे। परामर्श केन्द्र के पुलिस कार्यलय में कांस्टेबल अंगद गौड़, राजभान यादव के साथ महिला कांस्टेबल संध्या सिंह व पूजा यादव उपस्थित रहीं।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण