नीरज स्मृति-काव्य संध्या" का भव्य आयोजन
अवधी कविता "बड़कऊ" ने लोगों को हँसा-हँसा कर लोट-पोट कर दिया -अभिलाषा विनय
संतोष कुमार
नौएडा |संस्कार भारती (भरत मुनि इकाई) महानगर नौएडा एवम् कायाकल्प साहित्य कला फाउंडेशन द्वारा आयोजित की गई। भव्य "नीरज स्मृति-काव्य संध्या" की अध्यक्षता की वरिष्ठ साहित्यकार श्री राम सेवक रमन ने व वरिष्ठ हास्य कवि बाबा कानपुरी, गीतकार, गजलकार डॉ अशोक मधुप, श्रीयति, जे सी वर्मा रहबर व चंद्र भानु मिश्र मंत्री संस्कार भारती मेरठ प्रान्त, कायाकल्प के संरक्षक एस पी गौड़, सेवानिवृत्ति आई पी एस अधिकारी वीर बहादुर सिंह, सेवानिवृत्त डी आई जी, संस्कार भारती भरत मुनि इकाई महानगर नौएडा के अध्यक्ष अटल मुरादाबादी, मेरठ व संस्कार भारती, महानगर नौएडा के विभाग संयोजक के सी श्रीवास्तव, संस्कार भारती, नोयडा इकाई के साहित्य प्रमुख विनय विक्रम सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहें|
श्रद्धेय नीरज स्मृति काव्य समारोह में ३० से अधिक कवियों व कवयित्रियों ने काव्य पाठ किया। जिनमें कवि विनय विक्रम सिंह की अवधी कविता "बड़कऊ" ने लोगों को हँसा-हँसा कर लोट-पोट कर दिया उपस्थित अन्य कवियों में उमाशंकर शुक्ल दर्पण , पीयूष कान्ति, देवेन्द्र चौधरी"तुषार" ताबिश खैराबादी, कर्नल प्रवीण त्रिपाठी, राम कुमार यादव, मोहम्मद हाशिम देहलवी जी, गाजियाबादी, विनोद तोमर, रीतू अस्थाना, सीमा अग्रवाल, अभिलाषा विनय, शाकिर देहलवी, पूनम सागर, ओमप्रकाश खलिश, अजय अक्श, दीपक श्रीवास्तव आदि ने संगीता गोयल के संचालन में अपनी रचनाओं से सभी का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम का संयोजन व समापन संस्कार भारती के मंत्री जे पी रावत जी के धन्यवाद ज्ञापन व प्रीतिभोज के साथ हुआ।