नमामि गंगे में स्वास्थ्य मेले का आयोजन

संजय मौर्य 


कानपुर| सरसौल नमामि गंगे के तहत आज गंगा के किनारे बसे गांव बिपौसी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ जिसमें ग्रामीणों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण हुआ और सभी को निःशुल्क दवा वितरित की गई. चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरसौल ने बताया कि नमामि गंगे के तहत आज बिपौसी ग्रामपंचायत में आज स्वास्थ्य मेला लगा हुआ है जिसमे  कई विभागों के डॉक्टर आये हुए है और ग्रमीणों को जो भी समस्या है उसके विशेषज्ञ डॉक्टर आये हुए है तथा साथ ही साथ जिनके गोल्डेन कार्ड नही बने है. उनके निःशुल्क गोल्डेन कार्ड भी बनाये जा रहे है. वही बाल विकास पुष्टाहार विभाग ने भी स्वास्थ्य मेले में अपना इंस्टाल लगाया और कुपोषण से बचाव के तरीके बताए एवम कुपोषण के बारे में भी जागरूक किया.



इस स्वास्थ्य मेले में चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर यस यल वर्मा, डॉक्टर राममिलन यादव, डॉक्टर ममता मिश्रा, डॉक्टर पल्लवी, बाल विकास विभाग से रामजानकी, डॉक्टर मंजू रानी प्रकाश, राजीव, पंचायत सचिव ओमकार नाथ ग्राम प्रधान पति विनोद सिंह, अखिलेश सिंह, श्रष्टि, आशीष आदि उपस्थित रहे ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?