किसी भी कीमत पर क्षेत्र में अपराध बर्दास्त नहीं -धनेश प्रसाद

एस एच ओ किदवई नगर की धमाके दार इंट्री 


संजय मौर्य 
कानपुर। जिस दिन से धनेश प्रसाद ने थाना किदवई नगर की कमान संभाली है उस दिन से जितना इलाकाई जनता अपने आपको खुशहाल महसूस कर रही वहीं दूसरी ओर अपराधियों कि बीच भय का माहौल व्याप्त हो गया है।



जहा शहर कप्तान समेत नगर के आला अफसर कानून व्यस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए एडी चोटी का जोर लगाए हुवे है वहीं पुलिस महकमा भी अपने आला अधिकारियों से कंधा से कंधा मिलाकर साथ दे रहा है और किसी भी प्रकार चूक वह करने के पक्ष में कतई नहीं है चाहे वह छोटी घटना या फिर बड़ी।


आज हम आपको एक ऐसी ही घटना से रूबरू कराते है वाकया थाना किदवई नगर का है जहां अभी हाल ही में धनेश प्रसाद ने चार्ज संभाला है चार्ज लेते ही उन्होंने अपने मंसूबे जाहिर कर दिए है कि किसी भी कीमत पर क्षेत्र में अपराध बर्दास्त नहीं। इसी कड़ी में आज किदवई नगर पुलिस की चौकसी के चलते है वाहन  चोरों को मय चोरी के वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया ।


वाहन चोर राजेश गुप्ता पुत्र कृष्ण कुमार गुप्ता निवासी के डी ए डबल स्टोरी कालोनी उम्र 21वर्ष  दूसरा गोपाल पुत्र बबलू निवासी 1823 डबलू ब्लॉक केशव नगर दोनों ही थाना नौबस्ता के निवासी बताए जा रहे है।


अभियुक्त राजेश गुप्ता की निशानदेही पर चार मोटरसाइकिल रमसा 2 अपाचे ग्रे कलर वादो हीरो डीलक्स लाल रंग बरामद हुई है गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुचलका आधार संख्या 004/2020 धारा 41 / 411 / 413 भारतीय दंड संहिता का अभियोग पंजीकृत किया गया है। गहन पूछताछ के बाद अभियुक्त राजेश गुप्ता ने एक मोटरसाइकिल अपाचे ग्रे कलर रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 78 इक्यू 3693 को 2 दिन पहले ही बारादेवी सफेद कॉलोनी से चोरी किया था राजेश गुप्ता पर इससे पूर्व भी कई मुकदमे चल रहे हैं जबकि दूसरा वाहन चोर गोपाल पुत्र बबलू निवासी 1823 डब्ल्यू ब्लॉक केशव पुरम थाना नौबस्ता भागने में सफल रहा आला अधिकारियों ने किदवई नगर पुलिस के इस साहसिक कार्य की सराहना की।


वाहन चोरों को पकड़ने वाली टीम में अस एच ओ धनेश प्रसाद का निर्देशन एवम् चौकी प्रभारी साकेत नगर राजेश कुमार यादव उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार हेड कांस्टेबल संतोष कुमार यादव कांस्टेबल अजीत कुमार कांस्टेबल बासुदेव की भूमिका रही। अभियोक्तो के पास से अपाचे ग्रे कलर रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 78 एक्यू 3693 मोटरसाइकिल अपाचे ग्रे कलर रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 78 डीसी 7333 हीरो डीलक्स लाल रंग रजिस्ट्रेशन नंबर 6593 बरामद की गई।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?