गौ वंशो के साथ एक गौ तस्कर को  पुलिस ने किया गिरफ्तार

डॉ0 कल्पराम त्रिपाठी


मोतीगंज गोण्डा- स्थानीय पुलिस ने एक गौ तस्कर के चंगुल से बरामद किए 11 गोवंश गौ तस्कर को गिरफ्तार कर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा। मोतीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक कन्हई प्रसाद ने बताया कि आज अपने हमराही उप निरीक्षक कौशल किशोर पाण्डेय रि०का० दुर्गेश रि० का० विजय कुमार के साथ रात्रि गश्त एवं अपराध रोकथाम नियंत्रण व चेकिंग ड्यूटी के संबंध में क्षेत्र भ्रमण शील होकर चौकी कहोवा पर पहुचा वहां पर चौकी प्रभारी मानेन्द्र सिंह एच० सी०  संजीत सिंह  एच० सी० हरिनारायण सिंह के साथ चौकी क्षेत्र गश्त मे पेट्रोल पंप महेवा  गोपाल के पास पहुंचकर आपस में अपराध नियंत्रण संबंधित विषय में बातचीत चल रही थी कि मुखबिर खास ने आकर बताया कि जो छुट्टा जानवर गाय बछड़ा सांड इधर-उधर घूम रहे हैं उन पशुओं को कुछ लोग पकड़ कर बांध रखे हैं उसे आज किसी कसाई बाड़े में ले जाकर बेंच दिया जायेगा।यदि आप लोग मौके पर पहुंचे तो उन बेजुबान पशुओं की जान बच सकती है।


सके बातों को विश्वास करके हम लोग उसके साथ चल दिए पेट्रोल पंप से आगे सड़क पर ही कुछ दूरी पर ही जाकर गाड़ी को रोक दिया और हम लोग मुखबिर के साथ पैदल चल दिए कुछ दूरी पर बाद में शीशम एवं जंगली पेड़ पौधे झाड झंखाड से बना बाग अंदर दबे पांव घुसे तो देखा झाड़ झंखाड के अंदर खुश फुस फुसाहट की आवाज सुनाई दी मुखबिर ने बताया कि इसी बाग में पशु बांधे जाते हैं इतना बताने के बाद मुखबिर वहां से चला आया हम लोग आगे बढ़े और टॉर्च की रोशनी जलाकर देखा और पेड़ों में कुछ जानवर बंदे हैं और उनके पांव घुटने से बोरकर बांधे गए हैं और एक व्यक्ति को खोलकर एक दूसरे में बांध रहा है


हम लोग तेज आवाज टोंके तो अचानक टोर्च की रोशनी पर हम पुलिस वालों को देखकर भागना चाहा लेकिन उसे घेरकर पकड़ लिया गया रात करीब 1:15 बजे गौ तस्कर को पकड़ा गया पूछने पर उसने अपना नाम पप्पू उर्फ महबूब अंसारी पुत्र नूर मोहम्मद निवासी इमिलिया नई बस्ती (महेवा गोपाल) थाना मोतीगंज बताया| प्रभारी निरीक्षक कन्हई प्रसाद ने बताया कि फिर टॉर्च जलाकर देखा गया तो शीशम के झाड़ झंखाड  बाग में 9 गाये,बैल , अलग-अलग पेड़ों में बंधे हैं। तथा उनके आगे के दोनों पांव घुटने से मोड़कर बांधे गए हैं तथा दो जानवर एक दूसरे से अलग सांधे गए हैं



गाय एवं बैलों के बांधे जाने के बारे में पूछा गया तो पहले वह खामोश रहा फिर धीमे स्वर में बताया कि कुछ लोग कह रहे हैं यह जानवर हम लोगों का फसल चरकर नुकसान कर रहे हैं उन्हें पकड़कर किसी कसाई के हाथों भेज दो इसलिए मैं क्षेत्र से गाय बैल सांड को चोरी छुपे पकड़कर उन्हें इसी बाग में पेड़ों की आड़ में छुपा रहा था आज सभी को एक साथ जोड़ कर ले जाकर किसी कसाई के हाथों भेज देता कि आज आप लोगों ने आकर पकड़ लिया पशुओं को बांधकर घुटने मोड़कर बांधने से उसने पशु क्रूरता की हदें पार कर दी और उसका यह कृत पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 3/5/8 1955 की पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध किया है उसे इस अधिनियम से अवगत कराकर मौके पर हिरासत में लिया गया और पेड़ों में  बंधे जकड़े पशुओं को असहाय स्थिति में दिखाई पड़ रहे.


पैर से रस्सी बंधी खोलकर सभी जानवरों को एकत्रित कर सभी जानवरों का विवरण वह होलिया लिया गया। मोतीगंज प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मेरे साथ कहोवा चौकी प्रभारी मानेन्द्र सिंह ने उक्त बरामद गाय बैल साड बछड़ों को सुरक्षात्मक स्थान पर पहुंचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा खोले गए गौ आश्रय केंद्र बिरवा बभनी के संयोजक ग्राम प्रधान योगेश मिश्रा से बातचीत किया गया बातचीत होने के बाद बरामद गोवंश को डीसीएम की  व्यवस्था कर उस पर गो वंशो को ले जाकर गो आश्रय केंद्र के सुपुर्द किया गया।पकड़े गए अभियुक्त पप्पू उर्फ महबूब अंसारी के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?