दो दिवसीय स्वास्थ मेले का शुभारंभ

वशिष्ठ मौर्य 


देवरिया| दो दिवसीय स्वास्थ मेला विकास खण्ड तरकुलवा के बसन्तपुर धुसी शाहिद रामचंद्र इण्टर कालेज के प्रांगण में स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही व विधायक कमलेश शुक्ला खण्ड विकास अधिकारी सभा को सम्बोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा हमारी सरकार ने गरीबो के इसी सपना को पूरा करने के लिये स्वास्थ मेला का आयोजन किया जा रहा है जहाँ एक छत के नीचे पत्रो को उसका हर तरह का लाभ मिल सके आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड जिसके चलते भारत मे कहि भी पांच लाख रुपया का चिकिस्ता की सुविधा मिल सकती है.



मेले में स्वास्थ्य सुविधा व जिले से विकास से सम्बंधित हर तरह की सुविधा से सम्बंधित जानकारी आये हुये लोगो तक पहुचाई स्वास्थ्य की जाँच करते हुए डॉक्टर अवधेश कुशवाहा ने सही तरीके से समझाया लोग उनकी बातों से बहुत प्रसन्न हुए मेले में हर विभग का इंस्टाल लगा था मेले मे आये हुए किसान भाइयों को सभी विभाग के कर्मचारियों ने सही तरिये से सुझाव दिया कम्बल वितरण का भी आयोजन किया गया|


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण