चौराहों पर भी ई चालान कराने की व्यवस्था सुनिश्ति करें 

किशोर मोहन गुप्ता 


कानपुर नगर| शहर के यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए प्रत्येक बुधवार को यातायात की बैठक  शाम 6 बजे आयोजित हो जिसमें नगर आयुक्त, अपर जिलाधिकारी नगर एसपी ट्रैफिक आरटीओ, रोडवेज, प्राइवेट ट्रांसपोर्टर, आदि की टास्क फोर्स बनायी।


आरटीओ डग्गामार वाहनों के खिलाफ प्रतिदिन कठोर कार्यवाही की जाये 2 दिनों में 4 और चौराहों पर ई चालान कराने की व्यवस्था लागू होगी 26 जनवरी तक और चौराहों पर भी ई चालान कराने की व्यवस्था लागू करायी जाये। सभी चौराहों पर तत्कालीन व्यवस्था लागू कराया जाये जिसकी वजह से जाम लगता है एसपी ट्रैफिक, नगर  निगम फुटपाथ, चौराहे पर अतिक्रमण हटाया जाये।



10 चौराहों पर पब्लिक के लिए प्रथम फेस में पब्लिक टॉयलेट, बैठने के लिए कुर्सी,पेयजल व्यवस्था तथा चौराहो के दोनों तरफ डस्ट बिन लगाया जाये जिसे नगर निगम प्रतिदिन सफाई कराये। बिना अनुमति के कोई भी सड़क न खोदी जाये जिन भी विभागों द्वारा सड़क को खोदा जाये उसी सम्बन्धित विभाग को ही सड़क निर्माण करना होगा स्मार्ट सिटी योजना के तहत अंडरग्राउंड केबिल डालने की योजना तैयार की जाये। फुटपाथ पर अतिक्रमण न हो, फुटपाथ के नीचे सड़क किनारे वी सेप की नाली बनाई जाये तथा नालों में बरसात का पानी  निकले इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाये जाम नालियों को खोला जाये। उक्त निर्देश आज केडीए के सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों को जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ने दिये।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण