चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात?

किशोर मोहन गुप्ता 


कानपुर| सीसामऊ नाले पर बिल्कुल सटीक बैठता है, जहां कुछ दिनों की चांदनी थी लेकिन अब फिर वही गंदगी बह रही है। सालों की मेहनत जहां पानी फिर गया वहीं अधिकारियों के दावों की पोल भी खुल गई। जबकि इस नाले को बंद करके सेल्फी प्वाइंट बनाया गया , जिसका मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी निरीक्षण किया था।


उस समय अधिकारियों ने बड़े-बड़े दावे किए थे कि देश का सबसे पुराना और बड़ा नाला बंद किया जा चुका है अब यहां पर यात्री और घूमने वाले लोग सेल्फी खिचवायेंगे, लेकिन सेल्फी खीचना तो दूर वहाँ खड़ा होना भी मुश्किल है।



यहाँ भारी मात्रा में सीवर का पानी गंगा में गिर रहा है। ऐसे में गंगा सफाई अभियान भी बेकार हो गया और उसमें खर्च होने वाला रुपया भी जैसे पानी में बह गया। जिसे देखकर यह लगता है कि अफसरों के दावे पूरी तरह खोखले है। इस मामले में हालांकि कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है लेकिन यहां की व्यवस्था की बदहाली को खुद बयां कर रही है। लेकिन दबी जुबान अधिकारी बारिश को कारण बता रहे है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?