बाबा नीब करौली सेवा समिति द्वारा बच्चों को ऊनी टोपी वितरण

संजय मौर्य 


कानपुर| बाबा नीब करौली  सेवा समिति, पनकी द्वारा भारत विकास परिषद संस्कार केंद्र के बच्चों को ऊनी टोपी एवम्  चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को कम्बल वितरण का कार्यक्रम कमला वधावन सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इन्टर कालेज प्रांगण साकेत नगर (महिला पॉलीटेक्निक) में रखा गया. कार्यक्रम में बाबा नीब करौली महाराज जी के सामने दीप जलाकर शुरुआत की गयी.



इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप दीक्षित (अध्यक्ष) साथ में के. के बाजपेयी, यू. के रस्तोगी, आनंद अवस्थी, युपल श्रीवास्तव, पंकज पांडेय, शरद श्रीवास्तव आदि ने गरीब बच्चों और गरीबों को कंबल वितरण किया गया l*



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण