13 देशों के छात्रों द्वारा नृत्य एवं संगीत का साँस्कृतिक महोत्सव 17 जनवरी को सी.एम.एस. में

मनोज मौर्य


लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल की मेजबानी में आयोजित एक माह के 27वें अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में प्रतिभाग कर रहे 13 देशों के छात्रों द्वारा नृत्य एवं संगीत का साँस्कृतिक महोत्सव ‘ओपेन डे समारोह’ आगामी 17 जनवरी, शुक्रवार को प्रातः 10.00 बजे से सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है।



इस साँस्कृतिक महोत्सव में 13 देशों ब्राजील, कनाडा, कोस्टारिका, डेनमार्क, फ्रांस, जर्मनी, इटली, मैक्सिको, नार्वे, स्वीडन, थाईलैंड, अमेरिका और भारत के बाल प्रतिनिधि अपने-अपने देश के लोकनृत्यों व लोकगीतों की इन्द्रधनुषी छटा प्रदर्शित करेंगे तथापि एक मंच पर 13 देशों का साँस्कृतिक संगम एकता, शान्ति व सौहार्द से भरपूर विश्व व्यवस्था का अद्भुद दृश्य उपस्थित करेगा। उक्त जानकारी मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है।


श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. की मेजबानी में एक माह का अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर 28 दिसम्बर 2019 से 24 जनवरी 2020 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 13 देशों से पधारे 11 से 12 वर्ष उम्र के छात्र एक छत के नीचे साथ-साथ रहकर एकता, शान्ति, सद्भाव, सहयोग, भाईचारा, मैत्री आदि का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं तथापि भारत की सँस्कृति, सभ्यता, खान-पान व रीति-रिवाजों से भी अवगत हो रहे हैं। अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर के अन्तर्गत विभिन्न संस्कृति, भाषा, सभ्यता, रीति-रिवाज में पले-बढ़े बच्चों को इस प्रकार के एक माह लम्बे अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में इकट्ठा रखे जाने का उद्देश्य छोटे बच्चों के कोमल हृदय में आपसी भाईचारा, विश्व शांति तथा विश्व बन्धुत्व की भावना का समावेश करना है। बाल शिविर के अन्तर्गत प्रतिभागी बच्चों के ठहरने, खाने-पीने, खेल-कूद, ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण, चिकित्सा आदि की सारी सुविधाऐं सी.एम.एस. द्वारा उपलब्ध करायी जा रही हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण