संदेश

जनवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने हेतु कार्यशाला का आयोजन

चित्र
सिटिज़न डेवलपमेंट फाउंडेशन संस्था द्वारा कार्यशाला का आयोजन सुजाता  लखनऊ। सिटिज़न डेवलपमेंट फाउंडेशन संस्था द्वारा महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने हेतु रघुवंशी हॉल, कृष्णा नगर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में सुषमा सिंह उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया गया, जिसमे शालिनी सिंह अध्यक्छ सिटिज़न डेवलपमेंट, अर्चना दीक्षित सचिव सिटिज़न डेवलपमेंट, विकास सिंह डायरेक्टर अडियशन इंफ़्रा प्रा० लि० एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।  डूडा और संस्था के सहयोग से महिलाओं के समूह द्वारा स्टाल लगाई जा रही है जो महिलाऐ लघु व कुटीर उधोग के माध्यम से महिलाऐ आगे बढ़ रही है जहाँ सुषमा सिंह द्वारा महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया व उनको १०९०, १८१ हेल्प लाइन नं की जानकारी दी।

मधुर पराग सुगंध लिए आए ऋतुराज

ऋतुराज बसंत डॉ बीना सिंह छह ऋतु में ग्रीष्म वर्षा शरद हेमंत. शीत की विदाई करने आया बसंत.. पतझड़ गुजरा पीत पीत हुए  पात्त. जैसे पिया मिलन को आतुर है  गात.. प्रस्फुटित हुई कलियां रूपनिहारे कंत. शीत की विदाई करने आया है बसंत.. आम्र मंजरी सरसों है खेतों मे बोराई. कोयलिया मोर पपीहा ने ली अंगड़ाई..  मादक सुगंध से भर उठा है  मकरंद. शीत की विदाई करने आया है बसंत.. पुष्प का आलिंगन कर रहे  हैं भ्रमर. लताएं इतरा कर चूम रही है शिखर.. नैना विराम दृश्य लगे मनोहारी अनंत. शीत की विदाई करने आया है बसंत.. मधुर पराग सुगंध लिए आए ऋतुराज. हौले से घूंघट खोला कलियों ने आज.. देख निखार बावरे हुए ऋषि मुनि संत. शीत की विदाई करने  आया है बसंत..

एक दस्तक

एक गुल खिलने लगा सुरेन्द्र सैनी  कोई ना आया था अब तक.  किसी ने दी है दिल पर दस्तक.  नज़रें उठा कर देखा मैंने,  हुआ मेरा उस ओर मस्तक.  चलो एक गुल खिलने लगा है,  वरना ये बाग खाली था कल तक.  कबसे इंतज़ार में गुजर रहा था,  रुका रहा था कितने पल तक.  माना की बेज़ार कभी था "उड़ता " ख़ुशी नहीं थी कोई अल तक.   

सजेती पुलिस का सराहनीय कदम

चित्र
पुलिस मित्र की भूमिका से बच्चों को रूबरू कराया... संजय मौर्य  कानपुर। नगर पुलिस द्वारा पब्लिक के साथ  मित्र पुलिस की भूमिका का एक अनोखा अंदाज सजेती पुलिस द्वारा किया गया जिसकी अगुवाई थाना प्रभारी राकेश मौर्य द्वारा की गई थाना प्रभारी ने सरकारी विद्यालय के बच्चों को सचेती थाने बुलाकर  पुलिस मित्र की भूमिका से बच्चों को रूबरू कराया. बच्चों और पुलिस के बीच सवाल-जवाब का सिलसिला भी जारी रहा बच्चों ने खुलकर थाना प्रभारी राकेश मौर्य से तरह तरह के प्रश्नों के उत्तर जाने बच्चों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब राकेश मौर्य ने बड़ी बेबाकी से और विस्तृत रूप से समझाया थाना प्रभारी के जवाब से स्कूली बच्चों में खुशी का ठिकाना ना रहा थाना प्रभारी द्वारा आयोजित इस तरीके के कार्यक्रम करके उन्होंने नगर में एक नई मिसाल पेश की है स्कूल की अध्यापिका ने बताया कि जब से यह नए थाना प्रभारी राकेश मौर्या आए हैं तब से कुछ ना कुछ नए कार्यक्रम हमारे स्कूलों के लिए पुलिस की भूमिका कैसी हो उस पर में चर्चा करते हैं. और उसका समाधान भी बच्चों तक बखूबी पहुंचाते हैं उनका मानना था कि ऐसे कार्यक्रम शहर के सभी थानों में होने च

माना की मैं बहकता नहीं मयखानों में

कहीं आधा है. सुरेन्द्र सैनी  दिमाग़ पर खुमार आमादा है.  तेरा हुस्न आसमान में चाँद आधा है.  वैसे तो कुदरत बहुत खूबसूरत है,  मगर तेरी अदाओं का वजन ज्यादा है.  माना की मैं बहकता नहीं मयखानों में,  तुझे देख रुक लूं दिल कहाँ शरीफज़ादा है.  तेरी सूरत बसी मेरे हर ख्याल में,  मेरे ज़हन में तेरी यादों का लबादा है.  हर शय में नज़र आती है तू "उड़ता ",  ना जाने हालात प्रहरी नर है या मादा है.   

सेवा सम्मान चिंह से पुलिस को किया सम्मानित

चित्र
राजू कुमार  गोंडा| 26 जनवरी 2020 को 71 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक बहराइच डॉ0 गौरव ग्रोवर द्वारा निरीक्षक प्रज्ञान सुमित कुमार दुबे को DGP द्वारा प्रदत्त प्रशंसा चिंह से SICP विजय कुमार सिंह को DGP द्वारा प्रदत्त उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिंह से HCCP अरूण कुमार सिंह और लीडिंग फायरमैन सत्य प्रकाश दुबे को DGP द्वारा प्रदत्त सराहनीय सेवा सम्मान चिंह से सम्मानित किया गया। डायल 112 के PRV-3749 के उत्कृष्ट रेस्पांस टाइम के लिए कां नूमान अहमद, कां जीशान अली हैदर, कां राजेश कुमार, HG अखिलेश, HG वेद प्रकाश और HG ननकू प्रसाद को DGP महोदय द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया।

शिनाख्त नहीं हुई लावारिस वयक्ति की लाश

चित्र
राजू कुमार गोंडा| बभनजोत खोडारे थाना क्षेत्र के आ गया ग्राम पंचायत में एक अज्ञात व पागल व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी क्षेत्र के झिनमुन पुत्र छोटेलाल निवासी चाई पुरवा अगया थाना खोडारे द्वारा सूचना दी गई कि हमारे घर के सामने रोड पर सुबह अचानक एक व्यक्ति सिर के बल गिर गया जो पागल की तरह है जिसके सर में चोट आयी है हम लोगो ने उसको उठाकर बैठाने की कोशिश की किन्तु विछिप्त व कमजोर होने के कारण उसकी मृत्यु हो गयी है यह 3-4 दिन से आसपास घूमते हुआ दिखाई पड़ रहा था, कहाँ का है. इसकी जानकारी नही है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक खोड़ारे श्याम बहादुर सिंह व उपनिरीक्षक मनोज गुप्ता व सुखराम यादव के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जा में लेकर शिनाख्त की कार्यवाही करायी गयी, शिनाख्त नहीं हो पाई शिनाख्त होने पर उपनिरीक्षक मनोज गुप्ता पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गोण्डा जिला मुख्यालय भेज दिया गया।

नमामि गंगे में स्वास्थ्य मेले का आयोजन

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर| सरसौल नमामि गंगे के तहत आज गंगा के किनारे बसे गांव बिपौसी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ जिसमें ग्रामीणों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण हुआ और सभी को निःशुल्क दवा वितरित की गई. चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरसौल ने बताया कि नमामि गंगे के तहत आज बिपौसी ग्रामपंचायत में आज स्वास्थ्य मेला लगा हुआ है जिसमे  कई विभागों के डॉक्टर आये हुए है और ग्रमीणों को जो भी समस्या है उसके विशेषज्ञ डॉक्टर आये हुए है तथा साथ ही साथ जिनके गोल्डेन कार्ड नही बने है. उनके निःशुल्क गोल्डेन कार्ड भी बनाये जा रहे है. वही बाल विकास पुष्टाहार विभाग ने भी स्वास्थ्य मेले में अपना इंस्टाल लगाया और कुपोषण से बचाव के तरीके बताए एवम कुपोषण के बारे में भी जागरूक किया. इस स्वास्थ्य मेले में चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर यस यल वर्मा, डॉक्टर राममिलन यादव, डॉक्टर ममता मिश्रा, डॉक्टर पल्लवी, बाल विकास विभाग से रामजानकी, डॉक्टर मंजू रानी प्रकाश, राजीव, पंचायत सचिव ओमकार नाथ ग्राम प्रधान पति विनोद सिंह, अखिलेश सिंह, श्रष्टि, आशीष आदि उपस्थित रहे ।

गुजरे दौर में लड़कपन का समर गया...

वक़्त किधर गया... सुरेन्द्र सैनी कहाँ बचपन के सपनों का भँवर गया.  वो प्यारा सा वक़्त जाने किधर गया.  दौड़ने लग पड़े ज़माने की दौड़ में,  सोचकर कि चलो मुकद्दर संवर गया.  बड़े तो हो गए इस दुनियादारी में,  अपने अंदर का बच्चा जैसे मर गया.  याद आते हैं दोस्त, खिलखिलाना -हँसना,  बीते लम्हों का नहीं कभी असर गया.  वो वक़्त याद कर फुर्तीला हो उठता हूँ,  मत सोचना मुझे आंक कमतर गया.  अब तो बस ज़िन्दगी घसीट रहा "उड़ता ",  गुजरे दौर में लड़कपन का समर गया. 

बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले -अविनाश कुशवाहा

चित्र
हंसराज तिवारी  सोनभद्र। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर दुख सुख के साथी अविनाश कुशवाहा पूर्व विधायक समाजवादी पार्टी युवा नेता जिला अध्यक्ष विजय यादव एवं समाजवादी कार्यकर्ताओं ने अनेकों जगहों पर पहुंचकर झंडारोहण कर कई स्कूल के बच्चों का मनोबल बढ़ा। अविनाश कुशवाहा पूर्व विधायक ने संबोधित किया कि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले। बच्चे पढ़ लिख कर अपने माता-पिता एवं स्कूलों का नाम रोशन करें।

थाना प्रभारी सजेती ने किया सम्मानित

चित्र
मानव टुडे मीडिया परिवार कानपुर टीम को थाना प्रभारी सजेती ने किया सम्मानित... संजय मौर्य  कानपुर| मानव टुडे मीडिया परिवार को डीआईजी एसएसपी के निर्देशानुसार थाना सजेती के थाना प्रभारी राकेश मौर्य द्वारा पुलिस के साथ अच्छे संबंध और पुलिस की खबरों को प्रमुखता से स्थान देने के उपलक्ष में कानपुर की मानव टुडे मीडिया परिवार की टीम को 71 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर उनके कर कमलों से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. गया प्रशस्ति पत्र मानव टुडे मीडिया परिवार के यूपी हेड संजय मौर्य एवं उनकी पूरी टीम को यह सम्मान प्राप्त हुआ. थाना प्रभारी राकेश मौर्य ने यह भी कहा की पुलिस और पत्रकारों के बीच एक मित्र की भूमिका होनी चाहिए ताकि वह हमारी खबरों को एवं सत्य को उजागर करते हुए सही एवं पुख्ता जानकारी लोगों तक पहुंचाने का कार्य करें।

धूमधाम से मनाया गया 71वां गणतंत्र दिवस

प्रीतपाल सिंह  लखनऊ। देश भर में 71 गणतंत्र दिवस बहुत ही हर्षउल्लास के साथ मनाया गया. सभी स्कूल कॉलेज सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं ने जहां अपने अपने कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। वही नागरिक सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवानों ने भी पूरे जोश के साथ इस पावन पर्व को मनाया। लखनऊ स्थित आशियाना थाने के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी एलडीए कॉलोनी पर भी आज चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने ध्वजारोहण किया और सभी क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी को भारतीय संविधान के तहत चलने की अपील की। इस मौके पर चौकी कार्यालय को भी तिरंगे के रंगों से सजाया गया और वहां तैनात सभी पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी और अपने देश के हित में संविधान के दायरे में रहते हुए काम करने की शपथ ली।

पुलिस और क्षेत्र के नागरिकों ने मिलजुल कर मनाया 71 वां राष्ट्रीय पर्व...

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर। जहां पूरा देश बड़ी धूमधाम से 71 वां राष्ट्रीय पर मना रहा था वही कानपुर नगर के विभिन्न थानों में क्षेत्र के लोगों और पुलिस के सहयोग से इस राष्ट्रीय पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाया गया इसी कड़ी में थाना सजेती अंतर्गत थाना प्रभारी राकेश मौर्या की अगुवाई में एवं क्षेत्र के गणमान्य सदस्यों सरकारी विद्यालयों के अध्यापकों एवं बच्चों के सहयोग से इस राष्ट्रीय पर्व पर चार चांद लग गए सर्वप्रथम थाना सजेती में इस शुभ अवसर पर परेड का आयोजन किया गया तत्पश्चात थाना प्रभारी के कर कमलों द्वारा झंडारोहण किया गया आए हुए सभी आगंतुकों को मिष्ठान वितरण किया गया यह सिलसिला यहीं पर खत्म नहीं हुआ सजेती के ही काशी पब्लिक स्कूल एवं दिव्य ज्योति एकेडमी के अध्यापकों एवं बच्चों द्वारा भारत माता की झांकी भी निकाली गई जिसमें क्षेत्र की जनता के साथ साथ पुलिस महकमे की उपस्थिति भी सराहनीय रही थाना प्रभारी ने इस झांकी में अपना पूरा सहयोग दिया और साथ ही किसी भी प्रकार की अव्यवस्था के लिए कमान अपने हाथों में लेते हुए पूरे कार्यक्रम के दौरान बच्चों के साथ खूब सहयोग किया अंत में दोनों स्कूलों के बच्चे अध्याप

वतन के लिए सारा जीवन हो अर्पण

चित्र
तिरंगा.. डॉ बीना सिंह हमारा तुम्हारा सबका अब हो नवप्रण वतन के लिए सारा  जीवन हो  अर्पण तीन रंग का तिरंगा राष्ट्रीय ध्वज हमारा शीश झुका रहे  सबका  नित्य हो बंदन मजहब के नाम बंद हो अब तिजारत याद करो शहीदों को उनका हो नमन सोने की चिड़िया कभी देश था हमारा नव निर्माण हीभारत का अब हो सपन धवल हरा केसरिया का संदेशा है बीना अन्न धन प्रेम से हरा भरा  मेरा हो चमन  

तेरे क़दमों की मिट्टी चूम रहा

चित्र
घूम रहा हूँ. सुरेन्द्र सैनी तेरी यादों संग झूम रहा हूँ.  तेरे वादों पर घूम रहा हूँ.  जीने की आरज़ू प्रबल मेरी,  बिना तेरे ज़िन्दगी मरहूम रहा हूँ.  जहाँ -जहाँ से निकले तुम हो कर,  तेरे क़दमों की मिट्टी चूम रहा हूँ.  तन्हाई की आदत ना रही मुझे,  आती हुई भीड़ में हुज़ूम रहा हूँ.  मेरी चाहत भी शोषण कर रही,  जैसे "उड़ता " उम्रभर मज़लूम  रहा हूँ.   

मोबाइल पर बात कर रहे छात्र की ट्रेन से कट कर मौत

चित्र
राजू कुमार गोंडा। जरवलरोड रेलवे स्टेशन के निकट आईपीएल चीनी के पास ट्रेन से कट कर हाई स्कूल के छात्र की दर्द नाक मौत हो गयी। गोंडा जिले के कोतवाली कर्नलगंज ग्राम गौरा नकहरा निवासी 17 वर्षीय सोनू पुत्र अट्टन किसान इंटर कालेज जरवलरोड में हाईस्कूल का छात्र है। शनिवार 12  बजे के आस पास जरवलरोड रेलवे स्टेशन  चीनी मिल के निकट छात्र फोन पर बात करते करते रेलवे लाइन पर चला गया। तभी लखनऊ से गोण्डा की तरफ जा रही मालगाड़ी की चपेट में आने से छात्र की दर्द नाक मौत हो गयी। सूचना मिलने पर जरवलरोड थाने के एसआई बृजेश चौबे ने मौके पर पहुंचकर अप व डाउन रेलवे लाइन के बीच मे मिले रजिस्टर, कॉपी किताब व मोबाइल से पहचान कर परिजनों को घटना की सूचना दी गयी है। घटना स्थल जीआरपी गोण्डा के अन्तर्गत जीआरपी गोण्डा को सूचना दी गयी है। प्रभारी निरीक्षक जीआरपी गोण्डा रमेश कुमार यादव ने बताया कि लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

हरा कलींदा बिना फाँक का, नारंगी टुकड़े-टुकड़े

हरा कलींदा (तरबूज़) विनय विक्रम सिंह हरा कलींदा बिना फाँक का, नारंगी टुकड़े-टुकड़े। एक धर्म की गुरिया गूँथे, एक सयाना बन झगड़े।। जाति-छूत का खोल ओढ़कर, नारंगी फाँके गिनती, अपने-अपने गाल बजाकर, नित फाँके बढ़ती रहतीं। मगर कलींदा बड़ा सयाना, सब्ज़बाग दिखलाता है, पर अन्दर ही अन्दर पाले, रंग हरा कलींदा बिना फाँक का, नारंगी टुकड़े-टुकड़े।१। अख़बारों ने दस जगहों पर, पूछा दस तरबूजों से, चुनोगे कैसे खेत का बिज्जू, चेहरे या करतूतों से। हूँ हूँ हूँ दिन-रात करे जो, वो उल्लू हम हैं चुनते, दिखा इस तरह हर तरबूज़ा, दुम इक-दूजे की पकड़े। हरा कलींदा बिना फाँक का, नारंगी टुकड़े-टुकड़े।२। अपनी ताक़त भीड़ तंत्र से, तरबूजे हैं दिखलाते, नारंगी में फूट डाल कर, कुछ को अपना जतलाते। नारंगी फाँकें इतरातीं, सावन के अंधे जैसी, पर तरबूजे हरे ही रहते, इनका रंग नहीं बिगड़े। हरा कलींदा बिना फाँक का, नारंगी टुकड़े-टुकड़े।३। लाल-हरे की मुगली घुट्टी, बचपन से टोपी बुनती, रटी- रटाई हरी सोच की, ऊँची मीनारें गुनती। सोच-समझ की कछुए जैसी, ढाल कड़ी इन पर चढ़ती,  इसके अंदर दुनिया इनकी, बाहर सब लफड़े-झगड़े। हरा कलींदा बिना फाँक का, नारंगी टुकड़े-टुकड़े।४।

कंजूस का धन...

चित्र
सुधीर "दादा" मुखर्जी द्वारा अपने दोस्त को बताया गया एक वाकया सरिता सिंह  बात 1966 की है। तब कैंची नदी पर इतना बड़ा पुल नहीं था। एक लकड़ी का छोटा सा पुल था। कई बार दोपहर में वे वहीं जाकर बैठ जाते थे और भोजन करते थे। पंद्रह जून के भंडारे से पहले एक दिन वे उसी पुल पर बैठे हुए थे कि बरेली से एक भक्त आये.. ट्रक में.. कुछ पत्तल और कसोरे (मिट्टी का बर्तन) साथ लाये थे भंडारे के लिए.. उन्होंने वह सब वहां अर्पित करते हुए मुझसे कहा, "दादा बताइये और क्या जरूरत है?" उस आदमी के पास बहुत पैसा है.. मैं उसको बहुत अच्छे से जानता हूं... लेकिन दान पुण्य के लिए धेला भी खर्च नहीं करता है... मेरे नहीं कहने के बाद भी वे बार बार यही जोर देते रहे कि बताइये और क्या चाहिए.. बताइये और क्या चाहिए.. उनके बहुत जोर देने पर मैंने कह दिया कि दो खांची (बांस का बना बड़ा बर्तन) कसोरे और भेज दीजिएगा। तब तक बाबाजी चिल्लाये। क्या? क्या करने जा रहे हो तुम उसके साथ मिलकर? है तो सबकुछ। तुम बहुत लालची हो गये हो। कोई कुछ देना चाहे तो तुम तत्काल झोली फैला देते हो."  मैं चुप रहा.. प्रसाद लेने के बाद जब वह व्

मोहन की पीर का रस करुण

अक्रूर का गोकुल में प्रवेश आरजू राय भट्ट हे दाऊ आज कालिंदी भी  क्युं थके पथिक सी चाल में हैं,  बाबा बेसुध क्युं पड़े यहाँ  प्यारी मईया किस हाल में हैं।  क्युं रुठी हैं मईया हमसे  क्या पीड़ा है लाचारी है,  कुछ तो बतलाओ भ्रात मुझे  क्युं मुर्छा में माँ प्यारी है।  सुन कान्हा की बातें इतनी  दाऊ भावुक होकर बोले,  जो जीवन भर थे हँसे सदा  वो अग्रज आज रोकर बोले।  मोहन मईया के प्राण आज  यमदूत कोई हरने आया,  जिस ब्रज का तू रक्षक था   उसको अनाथ करने आया।  सुन दाऊ की बातें इतनी  मोहन अधीर हो कर बोले,  स्पष्ट कहो हे भ्रात जरा  मोहन सनीर होकर बोले ।  है कौन दुष्ट जो पीड़ा दे  दाऊ कान्हा की जननी को,  खल हीन करूँगा भ्रात अभी  अंबर पाताल इस अवनि को ।  दाऊ बोले सुन गोपाला  मथुरा से अक्रूर आया,  पर सच तो ये है बनवारी  इस बार वकासुर आया।  सुन दाऊ की बातें इतना  मोहन यशुदा से लिपट गए,  मैं तुमसे दूर न जाऊंगा  कह माँ की गोदी में सिमट गए।  कह दो इस बैरी को माते  न लल्ला तेरा जाएगा,  जिसको है तेरी ममता मिली  इससे बढ़कर क्या पाएगा।  मुझको मथुरा न जाना है  जो होता है सो होने दे,  लोरी तू मुझे सुना मईया  अपनी गोदी

जननायक कर्पूरी सेना ने धूमधाम से मनाई कर्पूरी जयंती

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर। कर्पूरी सेना के तत्वावधान में जे-सेक्टर, केशवपुरम, आवास विकास-1, कल्यानपुर, कानपुर नगर में स्थित कर्पूरी ठाकुर पार्क व उपवन में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जननायक कर्पूरी सेना के राष्ट्रीय प्रमुख श्री श्याम नारायण सिंह जी के नेतृत्व में हुई। श्याम नारायण सिंह ने मुख्यअतिथि मा. न्यायमूर्ति डा. आई.एम. कूद्दूसी पूर्व मुख्य न्यायाधीश, उड़ीसा का स्वागत किया तथा कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्जवलन के साथ कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण से शुरू हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जननायक कर्पूरी सेना के राष्ट्रीय प्रमुख श्याम नारायण सिंह ने कहा कि अगर जल्द ही पूरे देश में कर्पूरी फाॅर्मूला लागू नहीं हुआ तो जननायक कर्पूरी सेना का हर एक कार्यकर्ता दिल्ली जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर भूख हड़ताल करेगा। क्योंकि जिन्होंने पूरे देश में गरीबों के लिए मसीहा बन कर लड़ाई लड़ी आज उन्हें सरकार भूल गई और कहीं कोई सम्मान नहीं दिया। श्री सिंह ने कहा कि पूरे देश में गरीबों के मसीहा रहे कर्पूरी जी को भारत रत्न

आएगी पतझड़ तो गिरेंगे पत्ते!

उसे मना लो ना.. सुरेन्द्र सैनी रूठी है कुदरत उसे मना लो ना.  कशिश तेरी मोहब्बत अपना बना लो ना.  शहर में नया, सुनसान सा अकेला,  जाकर महबूब के दिल में पनाह लो ना.  माना की इश्क़ में गिरना लाज़िमी है,  मगर कभी तो खुदगर्ज़ी का चना लो ना.  तेरी हर अदा पर कुर्बान है ज़माना,  कि उसके हर नाज़ को सराह लो ना.  आएगी पतझड़ तो गिरेंगे पत्ते भी,  तुम मगर हौसलों का तना लो ना.  तेरी नाराज़गी में डूबकर नज़र नहीं उठती,  "उड़ता "कभी सरे -राह  आमना -सामना लो ना.   

शातिर अपराधियों से हुई मुठभेड़ 25-25 हजार के इनामी

संजय मौर्य  कानपुर| सजेती पुलिस की शातिर अपराधियों से हुई मुठभेड़ 25-25 हजार के इनामी है दोनों शातिर अपराधी राहुल उर्फ शेरा और नारायण उर्फ लाला को पुलिस ने किया गिरफ्तार मुठभेड़ के दौरान दोनों अपराधियों के पैर में लगी गोली तमंचा कारतूस और बुलेट बाइक भी मौके से हुई बरामद दोनो शातिर अपराधियों पर दर्जनों मुकदमें है दर्ज सजेती थाना क्षेत्र के बांध गांव तिराहा के पास हुई थी मुठभेड़

जिलाधिकारी ने गंगा बैराज कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया...

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर| नगर जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ने 31 जनवरी 2020 को आयोजित होने वाले "गंगा यात्रा" जो बलिया व बिजनौर से होते हुए  दोनों  गंगा यात्रा  का समापन गंगा बैराज में होना है। गंगा बैराज कार्यक्रम स्थल में तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने गंगा बैराज कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया| जहां पर भव्य कार्यक्रम आयोजित होना है जिसमें बलिया से होते हुए यात्रा  बैराज में पहुचे गी ये यात्रा गंगा व  सड़क मार्ग से पहुचेगी तथा दूसरी यात्रा जो बिजनौर से बिल्हौर होते हुए बिठूर के रास्ते से आ रही है यह यात्रा भी गंगा तथा सड़क मार्ग से होते हुए बिल्हौर से होते हुए बिठूर में 30 को पहुंचेगी तत्पश्चात 31 को यह यात्रा गंगा बैराज पहुंचेगी इन दोनों गंगा यात्राओं का समागम गंगा बैराज में होगा। इस यात्रा का भव्य स्वागत गंगा बैराज पर होना है जिस के संबंध में समस्त तैयारियों को समय से पूर्ण करने के  संबंध में जिलाधिकारी ने गंगा बैराज कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर समस्त व्यवस्थाएं युद्ध स्तर पर समय से  पूर्ण करने के निर्देश दिए।  कार्यक्रम स्थल में मंच की व्यवस्था पार्किंगक

सजेती पुलिस ने खोला हत्या का राज

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर। बीते दिन सजेती थाना अंतर्गत नलकूप में सोए हुए एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. पुलिस की चुस्ती फुर्ती के चलते सजेती पुलिस ने दूसरे दिन इस हत्या का पर्दाफाश कर दिया  हत्यारे के साथ-साथ हत्या में प्रयुक्त हथियार को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं घाटमपुर क्षेत्र अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया इस टीम ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए सुनील कुमार पुत्र देवी प्रसाद निवासी ग्राम महुआ पुरवा थाना सचेती उम्र करीब 20 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया पुलिस की माने तो हत्यारा सुनील कुमार तकरीबन 8:15 बजे अनूपपुर मोड़ से गिरफ्तार किया गया. जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना के अनुसार सजेती सजेती थाना अध्यक्ष राकेश कुमार मौर्य अपननी टीम के साथ देरी न करते हुए तत्काल उस स्थान पर पहुंचे जहां से हत्यारा सुनील भागने की फिराक में था पुलिस को देखते ही उसने भागने की कोशिश की परंतु दल बल के साथ पहुंचे थाना अध्यक्ष ने सुनील के मंसूबों पर पानी फेर दिया और उसे गिरफ्तार कर सजेती थाना ले आए.

किया निछावर प्राण को, दिया देश पे वार

तीन  रंग  के  मेल  से, झंडा  बना  महान विनय विक्रम सिंह 🌸 नेताजी सुभाष चंद्र बोस 🌸 .🙏🏻     श्रद्धांजलि पुष्प     🙏🏻 . रंग  श्वेत  गाँधी  बने, केसरिया  से बोस, रंग हरा धन धान्य से, नीला चक्र भरोस।१। तीन  रंग  के  मेल  से, झंडा  बना  महान, आहुति कोटिक शीश की, विश्व गुरू का मान।२। चंद्र, भगत, शेखर, खुदी, जैसे वीर सपूत, तोड़ी बेड़ी मातु की, कर शासन *परिभूत।३। भारत माँ की दुर्दशा, देखें दुखित सुभाष, पराधीन अब ना रहूँ, कसा तुरत मन *काष।४। पराधीन हम क्यों भला, जागा मन में रोष, बापू सीधी राह से, नहीं मिटे यह दोष।५। समझाया बहुभाँति से, देश कष्ट दुख हाल, गाँधी हिय उतरी नहीं, सिंह मार्ग की चाल।६। बापू सँग बैठा नहीं, गर्म रक्त का मेल,  समझ गए थे बोस जी, अंग्रेजों के खेल।७। प्रेम अहिंसा छोड़ के, माँग रक्त की धार, जयतु हिन्द जयकार से, सेना की तैयार।८। माँ से माँगा पुत्र को, सधवा लिया सुहाग, गहना, बाली कान की, माँग जलायी आग।९। जोड़ तोड़ ले दान भी, सेना बनी विशाल, हिटलर भी हतप्रभ हुआ, देख शौर्य की ज्वाल।१०। अग्नि भाँति सेना बढ़ी, दावानल सी तेज, किस्से सुन के शौर्य के, दहले हिय अंग्रेज।११। लड़े अंत तक ब

‘विश्व एकता’ की प्रतिबद्धता के कारण अनूठा है! भारतीय संविधान - डा0 जगदीश गांधी

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी पर विशेष हमें विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश होने का गौरव प्राप्त है:- भारत की आजादी 15 अगस्त 1947 के बाद 2 वर्ष 11 माह तथा 18 दिन की कड़ी मेहनत एवं गहन विचार-विमर्श के बाद भारतीय संविधान को 26 जनवरी 1950 को आधिकारिक रूप से अपनाया गया। इस दिन भारत एक सम्पूर्ण गणतान्त्रिक देश बन गया। तब से प्रति वर्ष 26 जनवरी को हम गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं। हमें विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश होने का गर्व प्राप्त है। 26 जनवरी, 1950 भारतीय इतिहास में इसलिये महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि भारत का संविधान, इसी दिन अस्तित्व मे आया और भारत वास्तव में एक संप्रभु देश बना। भारत का संविधान लिखित एवं सबसे बड़ा संविधान है। भारतीय संविधान के निर्माताओं ने विश्व के अनेक संविधानों के अच्छे प्रावधानों को अपने संविधान में आत्मसात करने का प्रयास किया है। देशभक्तों की गाथाओं से भारतीय इतिहास के पन्ने भरे हुए हैं:- मातृभूमि के सम्मान एवं उसकी आजादी के लिये असंख्य वीरों ने अपने जीवन की आहुति दी थी। देशभक्तों की गाथाओं से भारतीय इतिहास के पन्ने भरे हुए हैं। देशप्रेम की भावना से ओत-प

जंग नहीं हारी हौसलों से...

कुछ कह लेते! सुरेन्द्र सैनी  काश तुम दिल की भावना में बह लेते.  कभी मुझसे दिल की बात कह लेते.  उमस भरी अंगड़ाई में मौसम बरसा,  एक बार ज़ोरदार बरसात सह लेते.  उसकी हर चाल हर शय में राज़ है,  कैसे जाकर हम उसके दिल की तह लेते.  जाने किस बात पर नाराज़ है ज़िन्दगी,  साँसों के हिसाब में कैसे सुलह लेते.  जंग नहीं हारी हौसलों से काम लें,  "उड़ता "इस दुनियादारी पर फ़तेह लेते. 

तथागत बुद्ध की प्रतिमा पर चीवर दान किया

चित्र
वशिष्ठ मौर्य  कुशीनगर| स्थित बुद्ध पी.जी. कॉलेज कुशीनगर के स्थापना दिवस एवं दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुईं । साथ ही साथ महापरिनिर्वाण बुद्ध मंदिर का दर्शन कर परम्परानुसार तथागत बुद्ध की प्रतिमा पर चीवर दान किया। तत्पश्चात परम पूज्य भदंत ए. बी. ज्ञानेश्वर, (अध्यक्ष- कुशीनगर भिक्षु संघ, कुशीनगर एवं मुख्य पुजारी महापरिनिर्वाण मंदिर कुशीनगर ‌की अध्यक्षता में स्थित भिक्षु संघ ने महामहिम के निरोग एवं दीर्घायु सुखमय जीवन हेतु सूत्रपाठ किया । वहां उपस्थित परम पूज्य भिक्षु डॉ. नंद रतन थेरों (पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त एवं बिहाराधिपति श्रीलंका बौद्ध विहार कुशीनगर ने कुशीनगर के अतीत व वर्तमान में इसके महत्व के बारे में बताया । महामहिम आनंदीबेन पटेल, राज्यपाल उत्तर प्रदेश सरकार... उसके बाद महामहिम ने परंपरा अनुसार वहां उपस्थित भिक्षु संघ को चीवर दान व अर्थ दान किया। साथ ही अन्य भिक्षु उपस्थित रहे भिक्षु महेंद्र (बिहार अधिपति भदंत ज्ञानेश्वर बुद्ध विहार कुशीनगर), भिक्षु ऊ. नंदिका, भिक्षु अशोक, भिक्षु शीलप्रकाश, भन्ते तेजवन्त तथा अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे, इसके बाद म

नसीब 

किसी थाली में दाल रोटी मयस्सर नहीं डॉ बीना सिंह नसीब जुदा-जुदा सबके बनाए हैं उसने फूल किसी को कांटों से सजाए हैं उसने  किसी थाली में दाल रोटी मयस्सर नहीं किसी को छप्पन भोग वरसाए हैं उसने यह माना कि मुख्तलिफ होते हैं इंसान हर किसी को नेक रास्ते दिखाएं हैं उसने मुकम्मल बगिया में फूल पौधे नहीं उगते चट्टान बंजर में भी फूल खिलाए हैं उसने आंधियों में  उम्मीदें चिराग कैसे बुझे बीना मेरा मुकद्दर खुद हाथों से सजाए हैं उसने

बलिदान दिवस पर याद किए गए हेमू कालानी

चित्र
राजू कुमार गोंडा| गुरुनानक मार्केट स्थित झूलेलाल मंदिर में अमर शहीद हेमू कालानी के बलिदान दिवस पर दीपक जला कर उन्हें सिंधी समाज गोंडा ने याद किया। कार्यक्रम में अमर शहीद हेमू कालानी की मूर्ति पर माल्यार्पण करके पुष्प अर्पित किए गए उसके बाद सबने उनकी मूर्ति के सामने एक एक करके दीप जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में महिलाओं ने भी भाग लिया। हेमू कॉलोनी आजादी के समय के क्रांतिकारी थे। उन्हें अंग्रेजों ने फांसी पर लटकाया था। इस अवसर पर झूलेलाल धर्मार्थ समिति के अध्यक्ष जगदीश रायतानी ने कहा कि अमर शहीद हेमू कलानी का शहादत दिवस हमें देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर देता है।जिस तरह हेमुकालानी ने देश के लिए अपनी जान निछावर कर दी उसी प्रकार हमें भी देश सेवा के लिए आगे बढ़ना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिंधी समाज के नेता जगदीश रायतानी, समाजसेवी कैलाश लधवानी, सिंधी समाज के मीडिया प्रभारी किशन राजपाल, अनिल कालानी, रोशन कालानी, दुर्गेश कालानी, जितेंद्र कालानी, केशव ठक्कुर, पूरण खत्री, महेश चावला, वंदना लधवानी, सतीश ठक्कुर, कमल साहित्या आदि सिंधी समाज के लोग शामिल हुए।   

खुद से भागना मुश्किल

तू रहा.... उड़ता  सुरेन्द्र सैनी एक सवाल अक्सर रहा.  वही इलज़ाम सरासर रहा.  जाने कौन सा रण है,  मेरे आसपास बक्सर रहा.  खुद से भागना मुश्किल था,  तेरी यादों में बसर रहा.  कहीं लापता सा हो गया,  नहीं दोस्तों का ख़बर रहा.  टुटा मगर बिखरा नहीं,  तेरी सोहबत का असर रहा.  क्या देखता तुझे देखकर "उड़ता " तमाम उम्र तू मेरा नज़र रहा. 

सफल रैली के लिए बजाज ने कार्यकर्ताओं को दिया धन्यवाद

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर| नागरिक संशोधन अधिनियम के समर्थन में आज संपन्न हुई सफल जनसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी उत्तर जिले के अध्यक्ष सुनील बजाज ने जनसभा समाप्त होने के बाद पार्टी कारण नवीन मार्केट पहुंच उत्तर जिले से भारी संख्या में शामिल होने के लिए समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई दी| श्री बजाज ने कहा कि आज की जनसभा में शामिल होने आई जनता ने यह साबित कर दिया कि (सी ए ए) पर विपक्ष सिर्फ वर्ग विशेष में द्वेष फैला अपनी हताशा को मिटा रहा है प्रातः से ही जिले के सभी मंडलों से भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आम जनमानस के साथ जनसभा स्थल पर रवाना होने शुरू हो गए थे । दोपहर से मैदान में जो भीड़ प्रारंभ हुई वह भीड़ योगी जी के संबोधन तक बढ़ती चली गई.  जिला मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी नीरज गुप्ता प्रमोद विश्वकर्मा अनूप तिवारी संतोष शुक्ला वीरेश त्रिपाठी शिव वीर सिंह भदोरिया आदि ने संजय वन हेलीपैड पर योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर से भेंट कर पुष्प अर्पित किए| मुख्यमंत्री ने सी ए ए की सफल जनसभा के लिए सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी ।

एक नया जोश भर दिया

तुम्हारी जीत ने दर्शकों में जोश भरा   सुरेन्द्र सैनी  कितना खाली सा माहौल था  चेहरों पर कोई रंगत ना थी  हर कोई अलग -थलग बैठा था  किसी की कोई संगत ना थी.  की तुम आये  और तुमने अपना खेल खेला  तुम जीते  और माहौल बदल गया  तुम्हारी जीत ने दर्शकों में  एक नया जोश भर दिया.  तुमने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया  लोगों को ख़ुश कर दिया.  बन गया  उमंग और उम्मीद का संगम  तुमने सभी को आनंदित किया  दरअसल लहर तो उनके अंदर थी  बस वो समझ ना सके थे  तुम्हारी जीत से मित्र उन्हें एक अर्थ मिल गया.  यही ज़िन्दगी है "उड़ता " हमें प्रेरणा उदाहरणों से मिलती है.../

कुशवाहा समाज के लोगों की चिंतन

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर। गायत्री पैलेस पनकी रोड में मौर्य शाक्य सैनी कुशवाहा समाज के लोगों द्वारा एक चिंतन बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य एवं पूर्व कुलपति राजस्थान विश्वविद्यालय डॉक्टर भारत सिंह द्वारा की गई इस बैठक में समाज को लेकर चिंतन हुआ. जिसमें समाज से विभिन्न विधाओं में पारंगत लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया युवाओं का जोश भी देखने लायक था आए हुए समाज के लोगों ने अपने परिचय के साथ साथ इस अहम बैठक में अपने अपने विचार भी रखें कार्यक्रम का संचालन रामगोपाल कुशवाहा द्वारा किया गया इस बैठक में समाज को एक नई दिशा कैसे प्रदान की जाए उस पर भी चर्चा की गई.. आए दिन समाज पर हो रहे जुल्मों को लेकर भी आए हुए वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे इस बैठक में 11 सदस्य की एडवाइजरी कमेटी का गठन भी किया गया एडवाइजरी कमेटी का मुखिया भारत सिंह शाक्य को सर्वसम्मति से चुना गया इस कार्यक्रम में यह भी निर्णय लिया गया कि इस बैठक को राजनीति से दूर रखा जाए समाज का जितना ज्यादा से ज्यादा हम सभी हित कर सकते हैं. उतना बिना स्वार्थ के किया जाए इस मौके पर भारतीय जनता पार्ट

सफाई कर्मचारी भारी बारिश मे भी भीगते हुये काम को अन्जाम देते है...

चित्र
इनकी सुध कौन लेगा... यह भी इन्सान है...? संजय मौर्य  कानपुर| ये नजारा घण्टा घर चौराहा कानपुर का है भारी बारिश के चलते जहॉ कई लोग अपने डियूटी से नरारद है और कई लोग ऑफिसो मे दुबके बैठे थे वही कई सफाई कर्मचारी भीगते हुये भी काम कर रहे थे पूछने पर बताया कि डियूटी पर होने पर भी नागा लगा दिया जायेगा आठ हजार महीने मिलने वाली वेतन भी काट लिया जायेगा तो बच्चो को खिलायेगे क्या। बारीश मे विभाग रैन कोर्ट व ठंड से बचने के लिए वर्दी दी जाती है क्या पूछने पर बोली कई सालो से काम कर रहे हैं अभी तक तो नही दी गई हमे तो हर महीने झाड़ू पंजा कूंचा भी अपने पैसो से ही खरीदना पड़ता है।

मुझसे मेरा साक्षात्कार

  मंजुल भारद्वाज  उगता, मुस्कुराता, चमकता  तपता, तपाता, आग उगलता  लाल, पीला, सुनहरा सूर्य   सब रूप देखें हैं मैंने सूर्य के   जीवन के हर रूप मुझसे  मुझको मिलाता है  जीवन की हर परिस्थति .  हर हालात से रूबरू कराता है, यह सूर्य ! यह सूर्य  अडिग, स्थिर, स्थाई तपस्वी सा  अपनी साधना में समाधिस्त  अपने को जलाकर, आत्म शुद्दिकरण के हवन मंडप में आत्म आहुति देता हुआ जलाता है हर पल दुनिया का अहम  भस्म करता है निरंतर बढ़ते अहंकार को, यह सूर्य! यह सूर्य ना उगता है, ना ही अस्त होता है  यह निरंतर बस जलता है  इसका उगना और अस्त होना  वसुंधरा की रूमानी कलाओं का  मानवीय काव्यात्मक सम्बोधन है  जीवन की धुप छाँव है, उसके दिन रात हैं  जीवन तारों की बारात है, यह सूर्य ! यह सूर्य, मात्र एक अनोखा  खगोलीय पिंड नहीं है  यह प्रथ्वी का प्रकाश है  जीवन का स्त्रोत है  यह सूर्य कोई और नहीं  मुझसे मेरा साक्षात्कार है !

2022 के विधानसभा चुनावों की में जुटी जाप 

चित्र
जनाधिकार पार्टी का दो दिवसीय शिविर संपन्न संजय मौर्य  कानपुर| जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय बाबू सिंह कुशवाहा एवं राष्ट्रीय महासचिव मानवेंद्र आजाद एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों के द्वारा कानपुर देहात के खुशी प्लाजा में दो दिवसीय अधिवेशन 16 एवं 17 जनवरी को आयोजित किया गया जिसमें जिसमें सैकड़ों की संख्या में लगभग 35 से 40 विधानसभाओं से लोग शामिल हुए एवं प्रशिक्षण प्राप्त किया प्रशिक्षण के दौरान समाज में फैली उथल-पुथल एवं असामाजिक तमाम गतिविधियों के खिलाफ 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए कमर कसने के लिए भी प्रेरित किया गया।

गंगा बैराज से अटल घाट तक जिलाधिकारी का निरीक्षण

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर। जिलाधिकारी डॉ ब्रह्म देव तिवारी ने आज गंगा बैराज से  अटल घाट तक पैदल निरीक्षण किया| निरीक्षण के दौरान गंगा बैराज से चौधरी चरण सिंह जी की मूर्ति के पीछे से गंगा तट पर लोगो द्वारा सेल्फी लेने की स्थिति को देखते हुए इस जगह बड़ी जाली लगाने के निर्देश दिये तथा बंधे के किनारे किनारे अच्छी फुलवारी लगाने के लिए सम्बन्धित विभाग को निर्देश दिये। उन्होंने बंधे से सड़क पर जल भराव की निकासी हेतु पाइप डालने के लिए भी निर्देशित किया। बैराज से अटल घाट के यू-टर्न की सड़क को चौड़ा कराने के निर्देश दिये, क्योंकि मोड़ बहुत ही  खतरनाक है इस मोड़ को चौड़ा करने के लिए निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व, एसपी ग्रामीण उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने शहर की सफाई,यातायात व्यवस्था के सबंध मे की बैठक...

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर नगर। शहर की सफाई व्यवस्था के लिए नगर निगम के साथ जन सहभागिता भी बहुत जरूरी है क्योंकि जब तक प्रत्येक नागरिक अपनी जिम्मेदारी नही समझेगा तब तक वो काम पूर्ण होने में परेशानी होती है। शहर आपका है इसको साफ रखने की जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक की है। पान मसाला खाकर इधर उधर न थूके क्योंकि शहर आपका है कोई अपना घर गन्दा करता है क्या? अपने शहर सम्पूर्ण शहर को  साफ रखने की जिम्मेदारी जनपद वासियों की है। लोगो को रोकने टोकने की आदत डालें । आज के बच्चे जागरूक है वे कही भी कूड़ा नही फेंकते है। बाजारों में नगर निगम दस्त बिन लगायेगा स्थानीय व्यापर मंडलों से बात कर उनसे यूजर चार्ज वसूलेगा। 10 से 5 दुकान से यूजर चार्ज वसूलेगा नगर निगम। प्रथम फेस में अफीम कोठी,फजल गंज,आर्य नगर,जरीब चौकी,आर्य नगर,घण्टाघर में  आदि चौराहो में  इंजीनियरिंग कार्य करते हुए उनमें दस्त बिन, थूक दान, पार्किंग, पेयजल, शौचालय आदि में प्रयोग के तौर पर कार्य चालू किया जायेगा।  कोर कमेटी गठित की जिसमे नगर आयुक्त, एसपी, ट्रैफिक, अपर जिलाधिकारी नगर, लोक निर्माण विभाग ,सीयूजीएल,केस्को,जल निगम,परिवर्तन संस्था, तीन व्

भारी बारिश के बीच CAA / NRC  व JNU मे छात्रों पर हुये हमले के विरोध में धरना प्रदर्शन...

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर| सीपीएम जिला कमेटी द्वारा कानपुर के घंटाघर चौराहे पर आयोजित धरना प्रदर्शन कल रात से लगातार भारी बारिश के बावजूद  "पानी बरसता जायेगा नौजवान गरजता जायेगा"  जैसे नारे लगाकर प्रदर्शन कर सरकार से मांग की गई कि बढ़ती महंगाई बेरोजगारी पर तत्काल रोक लगाई जाए, एनआरसी सीएए जैसा काला क़ानून वापस लो ।  फूट डालो राज करो की नीति नहीं चलेगी, सरकारी प्रतिष्ठानों को बेचना बंद करो, छात्रों की बढ़ी फीस वापस लो, छात्रों का दमन बंद करो, जेएनयू के नकाबपोश गुंडों को गिरफ्तार करो, इस भारी बारिश के बीच जमकर नारेबाजी होती रही संविधान की रक्षा हम करेंगे लोकतंत्र की रक्षा हम करेंगे दमन के बल पर यह सरकार नहीं चलेगी नहीं चलेगी संविधान को बचाएंगे कागज नहीं दिखाएंगे प्रदर्शन मे :--  चमन खन्ना, महबूब आलम, अमित केसरवानी, एड0 जाफर आबिद, कुलदीप सक्सेना, प्रदीप यादव, मो0 नाजिर, उमाकांत,  इशरत जहां, धनपति यादव, अकीरा, सुरेंद्र शर्मा, ओम प्रकाश, डॉक्टर उमर अंसारी, शाहनवाज कुरेशी, गुल अंजुम, खुश नुमा वसी आदि शामिल थे| अध्यक्षता गोविन्द नारायण व संचालन मो0 वसी ने किया*

भाईचारे की मिसाल ज़िंदा है...

सुरेंद्र सैनी "उड़ता ऐसा मेरा देश है   चार मौसम घेरे हुए  सात रंगों में रंगा भेष है  डाल -डाल पर एक इतिहास  सजल, सुखद, वृहद्  ऐसा मेरा देश है  आदर सत्कार का समुदाय है  विभिन्न संस्कृतियों का समावेश है  हर सीने में महात्मा बुद्ध है  गलत बात पर जज़्बा -ए -आवेश है  भाईचारे की मिसाल ज़िंदा है  रिश्ते -नाते यहाँ सर्वेश है  उलझन तो अपनी दिनचर्या है  बाहरी बातों का बैन प्रवेश है  काली नागिन सी पर्वत श्रृंखलाएं  बहते झरनों से इसके केश हैं  हरा -भरा धानी सा आँचल  सदा दिखावों का दरवेश है  हौसलों से हर जंग जीती है  ज़मीन से जुडा हर लेश है  शिक्षा से तम को दूर किया है  उपजे मिथक जो मात्र श्लेष है  अनेकता में भी एकता है  ऐसा मेरा यह देश है.   

अर्मापुर पुलिस ने पकड़े 4 नाबालिग चोर

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर| अर्मापुर पुलिस ने पकड़े 4 नाबालिग चोर काफी दिनों से छोटी मोटी चोरी की घटना को दे रहे थे अंजाम काफी दिनों से चोरों की तलाश में थी अर्मापुर पुलिस आखिरकार सफलता लगी हाथ अर्मापुर पुलिस के पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरो का किया चालान|

केसा की लापरवाही से एक गाय की गई जान

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर नगर, कल्याणपुर के शारदा नगर स्थित केसा की लापरवाही से एक गाय की हो गई मौत। खंबे में उतरा करंट। राहगीरों को भी दिक्कत जैसा कि शारदा नगर निवासी पूजा दुबे ने बताया कैसा में खबर करने के बाद भी नहीं दिया केसा कर्मचारियों ने ध्यान मोहल्ले वालों ने खबर करने के 3 घंटे बाद आई कैसा गाड़ी वहां के जागरूक लोगों ने बरसते हुए पानी में खड़े होकर लोगों की जान बचाई।

दूध डेरी संचालक का शव मिला

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर| दूध डेरी संचालक का शव मिला नहर किनारे परिजनों ने लूट कर हत्या किए जाने का लगाया आरोप बीती शाम को डेयरी संचालक पैसे लेकर निकला था डेरी से पुलिस मौके पर जांच में जुटी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए,,घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के मिलकीनपुर गांव की घटना|

चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात?

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर| सीसामऊ नाले पर बिल्कुल सटीक बैठता है, जहां कुछ दिनों की चांदनी थी लेकिन अब फिर वही गंदगी बह रही है। सालों की मेहनत जहां पानी फिर गया वहीं अधिकारियों के दावों की पोल भी खुल गई। जबकि इस नाले को बंद करके सेल्फी प्वाइंट बनाया गया , जिसका मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी निरीक्षण किया था। उस समय अधिकारियों ने बड़े-बड़े दावे किए थे कि देश का सबसे पुराना और बड़ा नाला बंद किया जा चुका है अब यहां पर यात्री और घूमने वाले लोग सेल्फी खिचवायेंगे, लेकिन सेल्फी खीचना तो दूर वहाँ खड़ा होना भी मुश्किल है। यहाँ भारी मात्रा में सीवर का पानी गंगा में गिर रहा है। ऐसे में गंगा सफाई अभियान भी बेकार हो गया और उसमें खर्च होने वाला रुपया भी जैसे पानी में बह गया। जिसे देखकर यह लगता है कि अफसरों के दावे पूरी तरह खोखले है। इस मामले में हालांकि कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है लेकिन यहां की व्यवस्था की बदहाली को खुद बयां कर रही है। लेकिन दबी जुबान अधिकारी बारिश को कारण बता रहे है।

गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित के संबंध में बेठक

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर। जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में आगमी 26 जनवरी,2020 गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित किय के संबंध में बेठक सम्पन्न हुई. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुनील सिंह, पुलिस अधीक्षक, यातायात सुशील कुमार अपर जिलाधिकारी, वि0/रा, वीरेन्द्र पान्डेय, अपर जिलाधिकारी, नगर विवेक कुमार श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट एवं संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

सपा समर्थित चोपन से फरीदा बेगम की जीत

चित्र
हंसराज तिवारी  सोनभद्र| अविनाश कुशवाहा पूर्व विधायक रावटसगंज समाजवादी पार्टी की मेहनत एवं सैकड़ों साथियों के सहयोग से नगर पंचायत चोपन और रेनुकूट ,की दोंनो सीटों पर समाजवादी पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की जीत हुई। चोपन से फरीदा बेगम (स्व इंतियाज) 550 मतों व रेनुकूट से निशा सिंह (स्व शिव प्रताप सिंह) 1587 मतों से विजयी हुई। जीते हुए प्रत्याशियों को अविनाश कुशवाहा पूर्व विधायक रावटसगंज समाजवादी पार्टी एवं कार्यकर्ताओं ने बधाई दी |

महिलाओं व बच्चो को किया जागरूक

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर| चौबेपुर समुदायिक केन्द्र की आशा बहु अध्यक्ष मंजू लता यादव ने आज ग्राम कढरीपुरवा गाव में जाकर महिलाओं व बच्चो को किया जागरूक गांव में चौपाल लगा कर सभी को समझाया व की बैठक  सफाई अभियान बीमारी न हो इसके कई उपाय बताए|

नौटंकी कर भेड़हा नाचै तब फंदौ बहुत जरूरी

चित्र
डण्डा बहुत जरूरी है विनय विक्रम सिंह जब भीड़ भये दानव जइसी, तब डंडौ बहुत जरूरी है। जबु निकसे फुचरा कौनिउ तन, तबु रंदौ बहुत जरूरी है।१। बिटियन की इज्जत का न्वाचैं, फिन न्याव-न्याव तखती बाँचै, नौटंकी कर भेड़हा नाचै, तब फंदौ बहुत जरूरी है।२। घुसपैठिन तें रिस्ता ज्वाड़ैं, अपुनै घरु पाथर ते फ्वाड़ैं, कहना जय भारत माँ  छ् वाड़ैं, तब नंगौ बहुत जरूरी है।३। जबु तारी एक्कै हाथ बजे, श्रीराम कहे पर गटई कटे, जबु अपयें देस मा भीत लगे, तबु पंगौ बहुत जरूरी है।४। जबु भीड़ मा पाकी नारे हों, जबु पीठि मा घुपीं कटारें हों, जबु मजहब की तलवारें हो, तबु दंगौ बहुत जरूरी है।५। जबु जाति धरम ते ह्वै उप्पर, हिय ते हर मैल मिटावैं गर, दिल ते दिल तबु मिलि जइहैं पर, मनु चंगौ बहुत जरूरी है।६। जे ज्वाड़ै पुरिखन की थाती, धारै निज मस्तक यहु माटी, उजियार करै जो बनि बाती, वह बंदौ बहुत जरूरी है।७।  

नगर निगम द्वारा बढाया गया हाउस टैक्स...

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर| विकास समिति द्वारा खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम नगर प्रमुख सत्यप्रकाश गुप्ता के अध्यक्षता बर्रा-6 आगमन रेस्टोरेन्ट के पास सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम मे मौजूद शिवकुमार विश्वकर्मा अध्यक्ष कानपुर विकास समिति (मण्डल प्रमुख शिवसेना कानपुर) ने बताया की नगर निगम द्वारा बढाया गया हाउस टैक्स को नगर वाशियों पर अतरिक्त बोझ डालने का काम किया गया है कूड़े का टैक्स 30 रुपये था जब की प्रति घर से अब 50 रुपये उसूले जा रहे है । समिति के पदाधिकारी बहुत जल्द बडे टैक्स को लेकर नगर आयुक्त को ज्ञापन देगें।कार्यक्रम मे मुख्य रूप से श्री लक्ष्मण अग्निहोत्री उपाध्यक्ष, सुरेंद्र राजपूत महासचिव,आत्मानंद महाराज प्रवक्ता,शिवम शुक्ला कोषाध्यक्ष, नरेश शर्मा प्रचार प्रमुख,कामेश्वर शास्त्री कार्य वाहक प्रमुख,राधेश्याम श्रीवास्तव संयुक्त सचिव,विष्णु अवस्थी सचिव, सूरज सिंह श्याम बाबू यादव कार्यकारणी सदस्य, राहुल गुप्ता, शिवम, एलेक्स, सोनू, देवांश, प्रिंस, आदित्य, विकास, सिद्धार्थ,अमित, दीपक ,आयूष, अजय, ऋतिक, अमित, अभिषेक शर्मा,आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।*  

पत्रकारिता निडर होकर हमेशा सत्य लिखना चाहिए

किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर प्रेस क्लब में पूर्व में 14 साल अध्यक्ष और 4साल उपाध्यक्ष रहे सहिदुल हसन नकवी की बरसी पर प्रेस क्लब में गोष्ठी का आयोजन किया गया पूर्व में सहिदुल हसन नकवी प्रेस क्लब के 14 साल तक निर्विरोध अध्यक्ष रहे जिनको लोग बाबा कहकर पुकारते थे. बाबा आज हमारे बीच नही है लेकिन उनकी कमी भी महसूस नही रहती बाबा के बड़े बेटे वरिष्ठ पत्रकार मज़हर अब्बास नाकवी बताते है बाबा सदौव यही कहते थे बिना साक्ष्य के न खबर लिखे न छापे हमेशा सत्य का साथ देते थे बाबा एक ऐसे पत्रकार थे जिनसे खुद मुख्यमंत्री मिलने प्रेस क्लब आये।आज पत्रकारिता इस तरह हो गयी है के पत्रकार खुद मुख्यमंत्री से मिलना चाहते है लेकिन मिल नही पाते पत्रकारिता निडर होकर हमेशा सत्य लिखना चाहिए बिना किसी दबाव के। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कानपुर प्रेस क्लब के संरक्षक श्री सरस बाजपाई,अध्यक्ष अवनीश दीक्षित,महामंत्री कुशाग्र पांडेय,वरिष्ठ पत्रकार मज़हर अब्बास नकवी, इरफान अहमद, अख़लाक़ अहमद खान, कार्यकारणी सदस्य इब्ने हसन ज़ैदी, चंदन जयसवाल, फरहान खान, आलम, अन्नू,शुभम, शाहनवाज़, रियाज़, फ़ैज़ खान, नौशाद अहमद, शशांक शुक्ला, मोमिन अली, मो