वज़ीरगंज थाना क्षेत्र  मे बदमाशों ने गोली मार कर लूटे लाखों रूपए

मो. नसीर 


लखनऊ।  पुलिस से बेखौफ मोटर साईकिल सवार दो बदमाशो ने शनिवार की दोपहर पुलिस को चुनौती देने वााली एक दुस्साहसिक वादरदात को अन्जाम देते हुए वज़ीरगंज थाना क्षेत्र में खजुआ पुलिस चाौकी से महज़ 4 सौ मीटर की दूरी पर शास्त्री नगर चैराहे के पास सिगरेट कारोबार के मैनेजर को दो गोलियां मार कर नोटो से भरा बैग लूट लिया और हवा मे गोलियां चलाते हुए फरार हो गए।


पुराने लखनऊ मे बदमाशो के द्वारा अन्जाम दी गई सनसनी खेज़ घटना की सूचना पाकर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुॅचे। पुलिस ने घायल को मेडिकल कालेज के ट्रामा सेन्टर मे इलाज के लिए पहुॅचाया है । बताया जा रहा है कि बदमाशो द्वारा 5 राउन्ड गोलियां चलाई गई थी जिसमे से दो गोलिया पीड़ित के हाथ और पैर मे लगी है। पुराने लखनऊ मे दिन दिहाड़े लबे सड़क गोली मर कर हुई बड़ी लूट की घटना ने पुलिस के होश उड़ा कर रख दिए है।



लूट की घटना के बाद पुलिस ने नाका बन्दी कर चेकिग शुरू की लेकिन बदमाश पकड़ मे नही आए।



पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो मे बदमाशो की तस्वीरे देख रही है। बताया जा रहा है कि बदमाशो द्वार गोली मार कर 21 लाा रूप्ए लूटे गए है लेकिन पुलिस ने अभी लूट की रकम की पुष्टि नही की है। घटना की गम्भीरता को देखते हुए एडीजी जोन ने भी मौके पर पहुॅच कर बदमाशो की गिरतारी के लिए मातहतो को दिशा निर्देश दिण् पुराने लखनऊ के वज़ीरगंज थाना क्षेत्र मे हुई वारदात घायल की हालत खतरे से बाहरजानकारी के अनुसार गणेशगंज नाका मे अपने परिवार के साथ रहने वाले मुरारी लाल के पुत्र 45 वर्षीय राजीव मिश्रा बाज़ार खाला के राम नगर मे स्थित पान मसाले और सिगरेट के व्यवसायी नवीन गुप्ता के यहा मैनेजर के तौर पर काम करते है। राजीव मिश्रा ही उनके कारोबार की देखरेख करते है। बताया जा रहा है कि राजीव शनिवार की दोपहर करीब 3 बजे राम नगर से अपन कम्पनी का करीब 21 लाख रूपए एक बैग मे रख कर स्कूटी से अमीनाबाद स्थित एचडीएफसी बैंक मे जमा कराने के लिए निकले थे ।


राजीव मिश्रा शास्त्री नगर चैराहे के पास ही पहुॅचे थे तभी सत्संग भवन के पास उन्हे एक मोटर साईकिल पर सवार दो बदमाशो ने रोक कर उनसे नोटो से भरा बैग लूटने का प्रयास किया तो राजीव ने बदमाशो का विरोध किया। राजीव के विरोध के बाद बदमाशो ने असलहा निकाल कर राजीव पर गोली चलाना शुरू कर दी एक गोली राजीव मिश्रा के पैर और एक गोली उनके हाथ मे लगी और वो वही लहुलुहान होकर गिर गए । इससे पहले की राहगीर या स्थानीय लोग बदमाशो को पकड़ पाते बदमाशो ने हवा मे कई राउन्ड गोलियां चला कर वहंा दहशत फैला दी और राजीव मिश्रा का नोटो से भरा बैग लूट कर फरार हो गए। लबे सड़क दिन दिहाड़े हुई गोली मार कर लूट की सनसनी खेज़ घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुॅची और घायल को ट्रामा सेन्टर पहुॅचाया गया जहंा उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। हालाकि एसएसपी कलानिधि नैथानी के छुटटी पर होने की वजह से ज़िले का प्रभार एएसपी उत्तरी अमित कुमार के पास है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि भले ही मै इस समय शहर मे नही हॅू लेकिन मैने फोन के ज़ीरए बदमाशो की गिरफ्तारी के लिए टीमे बनाए जाने का अदेश दिए है। एएसपी उत्तरी अमित कुमार ने बताया कि अभी ये स्पष्ट नही हुआ है कि बदमाशो ने राजीव मिश्रा को गोली मार कर कितने लाख रूपए लूटे है उन्होने बताया कि बदमाशो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमे गठित कर दी गई है आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करने के अलावा इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की मदद से भी बदमाशो का सुराग लगाने का प्रयास जारी है उन्होने कहा है कि घटना लूट की है या आपसी रंिजश की अभी ये साफ तौ पर नही कहा जा सकता है घटना लूट की है या कोई रंिजश है ये तो जाॅच मे ही स्पष्ट होगा। वज़ीरगंज थाना क्षेत्र मे दिन दिहाड़े लबे सड़क हुई इस सनसनी खेज़ वारदात ने पुलिस की मुस्तैदी पर सवालिया निशान लगा दिए है । घटना के बाद व्यापारियो मे भी आक्रोष देखने को मिला है।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?