शराब के नशे में धुत युवक की कुएं में गिरकर हुई मौत...

विशाल कुशवाहा 


बनारस | रोहनिया-बैरवन गांव मे बुधवार को बीती रात में शराब के नशे में कुएं में गिरने से राजातालाब पुलिस चौकी थाना क्षेत्र के असवारी गांव के निवासी लकी उर्फ सूरज उम्र 18 वर्ष नामक युवक की  मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रोहनिया थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी तथा मोहन सराय चौकी इंचार्ज गौरव पांडेय व फायर ब्रिगेड के जवानों ने काफी मशक्कत के बाद ने शव को कुए से बाहर निकलवा कर अपने कब्जे में लिया। जिसकी सूचना पर पहुंचे परिजनों द्वारा हत्या का आरोप लगाया जा रहा है । बताया जाता है कि मृतक शादी विवाह में डीजे बजाने का काम करता था।
बैरवन में डीजे का काम करने वाले दोस्तों के साथ बैरवन में मीट मुर्गा खाने के बाद शराब का भी सेवन किए। मृतक के उक्त दोनों दोस्तों का कहना है कि हम लोग खा पीकर जब वापस घर के लिए जा रहे थे जाते समय पेशाब करने के लिए हम लोगों से अलग होकर गया तो बगल में स्थित कुएं में धड़ाम की आवाज आई तो हम लोगों को शक हुआ कि लगता है कि लकी कुएं में गिर गया । जिसकी सूचना 100 नंबर पर डायल करके पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर मौके पर रोहनिया थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी तथा मोहन सराय चौकी इंचार्ज गौरव पांडेय ने पुलिस दल के साथ तथा फायर बिग्रेड के जवानों ने पहुंचकर उक्त कुएं में रात के लगभग 10 बजे से काफी खोजबीन किया।खोजबीन के दौरान अथक प्रयास के बाद बुधवार को सुबह लगभग 8 बजे  कुएं में कटिया द्वारा मृतक का शव मिला । रोहनिया थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी ने उक्त शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। मृतक के दोनों दोस्त सुशील पटेल तथा इंद्रजीत पटेल निवासी बैरवन को पुलिस ने पूछताछ के लिए  हिरासत में लिया। घटना की सूचना पाते ही मृतक के पिता संतोष भारती तथा मा रीता देवी व दो बहनो, दो भाइयों का रो रो कर बुरा हाल था।  मृतक तीन भाइयों में से सबसे छोटा था। मृतक के पिता संतोष भारती ने बताया कि रात लगभग 7 बजे घर से अपने दोस्तों के साथ निकला था। जब  रात के लगभग 9 बजे तो हम अपने बेटे लकी के मोबाईल  पर फोन किए तो मेरा बेटा लकी बताया कि हम अपने दोस्त को दोस्तों के साथ बैरवन में खाने की पार्टी है  हम खाना खाकर घर आएंगे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?