सरकार के प्रति विरोध नहीं बल्कि विद्रोह प्रदर्शन -शिवपाल यादव

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने CAA और NRC के मुद्दे पर प्रदर्शन किया...


मो. नसीर 


लखनऊ | नागरिकता संसोधन कानून और NRC जैसे मुद्दों पर विरोध जताते हुए शिवपाल की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने प्रदर्शन किया। हालात को काबू करने के लिए सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारियो के खिलाफ पुलिस भी प्रसपा मुख्यालय के बाहर तैनात दिखी लेकिन कुछ देर बाद ही एकाएक भीड़ उग्र होते हुए सड़क पर उतर गयी और बैरिकेटिंग को फांदने में पुलिस से प्रदर्शनकारियों की तीखी झड़प भी हो गयी।



पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव की अगुवाई में ये पूरा हुजूम सड़क पर आना था लेकिन महज़ प्रदर्शनकारी सड़क पर पुलिस से भीड़ते नजर आए | शिवपाल यादव के मुताबिक उनका ये उनका सरकार के प्रति विरोध नहीं बल्कि विद्रोह प्रदर्शन है। जिस कानून पर छात्र और युवा विरोध कर रहे है उस कानून को सरकार को पूरी तरीके से वापस ले लेना चाहिए। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी भी केंद्र के इस कानून के विरोध है।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण