सकुशल ,सम्पन्न हुआ राष्ट्रीय लोग अदालत...

राजू कुमार


 गोण्डा | सर्वोच्च न्यायालय, के निर्देशानुसार, आम जनता को त्वरित लाभ व कम शुल्क में अधिक न्याय मिले,इसके तहत, राष्ट्रीय लोक अदालत,जनपद स्तर पर,जनपद न्यायधीश श्री प्रदीप कुमार गुप्ता व लोक अदालत के प्रभारी सचिव श्री जय हिंद कुमार सिंह के नेतृत्व में दीवानी न्यायालय ,में एक वृहद लोक अदालत संपन्न हुआ। जिसमें भारतीय स्टेट बैंक, गोण्डा के एजीएम आर डी सिंह के नेतृत्व में भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधकों के साथ व इलाहाबाद बैंक के एजीएम विजय कुमार व मुख्य प्रबंधक अरुण कुमार, रवि राज, संजय साहू,विकास कुमार के नेतृत्व में इलाहाबाद बैंक ने तथा पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबंधक अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में जनपद के सभी शाखाओं द्वारा लोक अदालत में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया,और आम जनमानस को लाभ पहुंचाने की गरज से,तमाम बैंकों के स्टाल भी, दीवानी कचहरी कंपाउंड में लगे।इनमें प्रमुख, बैंक ऑफ इंडिया केसरी अशोक कुमार सिंह, प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के राजेंद्र मिश्रा,बैंक ऑफ बड़ौदा के विवेकानंद पाठक, यूको बैंक के परवेज अहमद व अन्य बैंकों के भी ऋण से संबंधित मामलों का निपटारा किया गया फैमिली कोर्ट द्वारा भी कई मामलों के निस्तारण किया गया।जनपद न्यायाधीश महोदय व प्रभारी सचिव जय हिंद कुमार सिंह ने समय-समय पर सभी स्टालों पर पहुंचकर, वादों के निस्तारण में कोई कठिनाई न हो,इसकी जानकारी ली । सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक मणि श्रीवास्तव व महामंत्री महेश कुमार सिंह ने भी अधिकारियों और बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों पर ध्यान देते हुए के उनको किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े जमे रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?